बाइडन-शी मिले, बात हुई, फिर रिश्ते पटरी पर लौटने की उम्मीद क्यों नहीं?

जो बाइडन, शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, Reuters

14 नवंबर 2022 की तारीख़ विश्व राजनीति के लिए ऐतिहासिक रही. इसका गवाह बना इंडोनेशिया का शहर बाली जब अमेरिका और चीन के राष्ट्र प्रमुखों ने दोनों देशों के झंडों की पृष्ठभूमि के बीच हाथ मिलाए.

मुलिया होटल में हुई इस मुलाक़ात पर पूरी दुनिया की नज़रें टिकी हुई थीं. इसकी अहमियत इसलिए भी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कई साल बाद रूबरू हुए.

पिछले कुछ साल में अमेरिका और चीन के रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं. अमेरिका कभी ताइवान तो कभी रूस को लेकर चीन पर निशाना साधता रहा है तो चीन का कहना है कि अमेरिका उसके अंदरूनी मामलों में दखलअंदाज़ी कर रहा है.

ख़ैर रिश्तों को बेहतर बनाने की कोशिश में जिनपिंग और बाइडन ने एक-दूसरे से बात की, भले ही बहाना बना जी20 सम्मेलन.

जो बाइडन

इमेज स्रोत, Reuters

शी ने बाइडन से क्या कहा

"मिस्टर प्रेसिडेंट आपसे मिलकर अच्छा लगा. पिछली बार हम दावोस में मिले थे, पाँच साल पहले. आपके राष्ट्रपति (अमेरिका का) बनने के बाद हमने ऑनलाइन कॉल से संपर्क बनाए रखा. लेकिन आमने-सामने की मुलाक़ात अलग ही होती है. और आज हमारी और आपकी ये मुलाक़ात हो ही गई."

"हमारा अनुभव बढ़ा है, लेकिन हमने कई सबक भी सीखे हैं. सीखने के लिए इतिहास सबसे अच्छी किताब है और हमें इतिहास को आईने की तरह लेना चाहिए. अभी चीन और अमेरिका के रिश्ते जिस मोड़ पर हैं, हमें उन पर बहुत ध्यान दिया है... दो प्रमुख देशों के नेताओं के रूप में हमें सही रास्ता चुनने की ज़रूरत है. द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने और आगे ले जाने के लिए सही दिशा पाने की ज़रूरत है."

शी जिनपिंग ने कहा कि दुनिया की नज़र चीन और अमेरिका पर है. उन्होंने कहा, "दुनिया उम्मीद कर रही है कि अमेरिका और चीन अपने संबंधों को ठीक तरह से संभालें. हमारी मुलाक़ात पर लोगों की नज़रें टिकी हुई हैं. दुनिया में शांति कायम करने के लिए हमें दूसरे सभी देशों के साथ मिलकर काम करने की ज़रूरत है."

बाइडन क्या बोले

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोनों देशों के बीच टकराव टालने की अहमियत पर ज़ोर दिया. उन्होंने माना कि आमने-सामने की मुलाक़ात की बात ही अलग है और इसका कोई विकल्प नहीं है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

इमेज स्रोत, Reuters

उन्होंने कहा, "दोनों के बीच बातचीत जारी रहनी चाहिए और मैं इसके लिए प्रतिबद्ध हूँ. ये इसलिए ज़रूरी है ताकि आकस्मिक वैश्विक मुद्दों पर तत्काल और एक साथ बात हो सके. फिर चाहे वो मुद्दा जलवायु परिवर्तन का हो या फिर सुरक्षा का."

बाइडन ने कहा कि दुनिया भी चाहती है कि दोनों देश पार्टनरशिप के रूप में काम करें.

बीबीसी संवाददाता स्टीफन मैकडॉनल के मुताबिक़ चीन इस मुलाक़ात से चाहता क्या है और हक़ीक़त में उसे मिलेगा क्या, ये दोनों अलग बातें हैं.

शी जिनपिंग, जो बाइडन

चीन और अमेरिका दोनों इस मुग़ालते में नहीं हैं कि उनके बीच तनाव किस क़दर है और उनके बीच रिश्तों की उस गर्माहट का लौटना किसी जादू से कम नहीं होगा, जो एक दशक पहले हुआ करते थे.

फिर शिकवा-शिकायत तो है ही. अमेरिका को शिकायत है कि चीन व्यापार के निर्धारित मानदंडों का लगातार उल्लंघन कर रहा है, जबकि जिनपिंग प्रशासन चाहेगा कि वह इस मुलाक़ात में तकनीकी क्षेत्र में अमेरिकी पाबंदियों के बारे में बात करे.

हालाँकि इस मुलाक़ात पर नज़र रखने वाला कोई भी पर्यवेक्षक दावे के साथ ये बोलने को तैयार नहीं कि दोनों देश बाधाओं को दूर कर भी पाएंगे या नहीं? लेकिन अच्छी बात ये है कि ये मुलाक़ात ऐसे वक़्त हो रही है जब दोनों देशों के रिश्ते शायद सबसे निचले स्तर पर हैं.

अगर दोनों राष्ट्रप्रमुख भविष्य में टकराव को टालने के कुछ उपायों पर भी सहमति बनाते दिखें तो इसे एक क़दम आगे बढ़ना माना जा सकता है.

शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, Reuters

आर्थिक ताक़त के रूप में चुनौती दे रहा चीन?

चीन आर्थिक रूप से उनके लिए काफ़ी अहम है और सैन्य रूप से भी इतना ताक़तवर है कि कोई उसे खुलेआम चुनौती नहीं दे सकता.

43 साल पहले चीन और विएतनाम में युद्ध हुआ था. वहाँ चीन विरोधी भावनाएं बड़ी प्रबल रही हैं. लेकिन विएतनाम की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी भी अपने ताक़तवर पड़ोसी से रिश्तों में सावधानी बरतती है.

दोनों देशों के बीच एक लंबी सरहद है. चीन विएतनाम का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है.

साथ ही वो चीन की सप्लाई चेन का एक अहम हिस्सा है.

भारत को क्या है उम्मीद

भारत को इस 17वें जी-20 सम्मेलन से क्या उम्मीद करनी चाहिए और 18वें जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता करने का ये मौका कितना महत्वपूर्ण है?

इस सवाल के जबाव में जेएनयू के प्रोफेसर स्वर्ण सिंह कहते हैं, "सबसे पहले तो जी 20 शिखर सम्मेलन की ये परंपरा रही है कि पिछले साल के अध्यक्ष और आने वाले साल के अध्यक्ष देश जो हैं वो एक-दूसरे के साथ निरंतर तालमेल बनाए रखते हैं. पिछले एक साल से भारत लगातार इंडोनेशिया से जुड़ा हुआ है कि जी-20 को किस तरफ़ ले जाना है और अलग-अलग मुद्दों को लेकर कैसे इस पर कैसे सहमति बनानी है. तो ये अच्छा अवसर होगा भारत के लिए दूसरे मुल्क़ के नेताओं से तालमेल बनाने का, उनको अगले साल भारत आने का निमंत्रण देने का और अपनी बात आगे रखने का."

"भारत ने बहुत से मुद्दे उठाए हैं, जैसे इंटरनेशनल सोलर एलायंस की बात हो या प्रधानमंत्री ने पिछले साल ग्लासगो में जो लाइफस्टाइल फॉर एनवायर्नमेंट की बात की थी, तो भारत को एक मौका मिलता इतने बड़े मंच से अपनी बात कहने का और उसको एक दिशानिर्देश देने का."

"इतने बड़े और शक्तिशाली फ़ोरम की अध्यक्षता मिलना भारत को, जो कि अब दुनिया की उभरती हुई पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है और इन अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज़ी से वृद्धि दर वाला देश है, ये बड़ी बात है. इस पूरे परिप्रेक्ष्य में भारत को इन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के साथ जुड़कर पहले अपने राष्ट्रहित को साधने का मौका मिलता है. इसके साथ-साथ पूरे विश्व में वित्तीय सोच औऱ वित्तीय तालमेल की बड़ी समस्याएं हैं. चाहे वो पर्यावरण को लेकर हो, ऊर्जा को लेकर हो, उनको कैसे सुलझाया जा सकता है, उस पर अपनी सोच सामने रखने और इन सभी अर्थव्यवस्थाओं को एक दिशानिर्देश देने का अच्छा अवसर मिलता है भारत को."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)