रूस के क़ब्ज़े वाले क्राइमिया में एक और विस्फोट, रूस ने यूक्रेन पर लगाए आरोप

यूक्रेन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रूसी नौसेना के जवान क्राइमिया में चौकसी करते हुए हुए
    • Author, पॉल किर्बी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

रूस के हमले से घिरे यूक्रेन ने नए सिरे से पलटवार करना शुरू कर दिया है. क्राइमिया में रूस के मिलिट्री बेस पर यूक्रेन के हमले के बाद उसके एक और हथियार डिपो पर हमला हुआ है.

हमले के दौरान एक के बाद एक कई विस्फोट हुए. रूसी अधिकारियों ने कहा कि आग की वजह से जेंकोई इलाके में कई विस्फोट हुए. हालांकि उन्होंने बाद में इसे 'तोड़फोड़' की कार्रवाई बताया.

क्राइमिया में एक पावर सब-स्टेशन में भी आग लगने की घटना हुई है. एक रेलवे स्टेशन को भी नुक़सान पहुंचा है. पिछले सप्ताह एक के बाद एक कई विस्फोट से ब्लैक सी बेस में रूस के कई लड़ाकू विमान ध्वस्त हो गए थे.

हालांकि यूक्रेन ने सार्वजनिक तौर पर यह स्वीकार नहीं किया है कि हमला उसकी ओर से हुआ है.

राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार मिखाइलो पोदोलेइक ने हालिया घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि सैन्यीकरण के खात्मे का काम जारी है. उनका इशारा इस बात की ओर था कि यह विस्फोट अनायास नहीं था.

क्राइमिया के एक तातार नेता रिफत चुबारोव ने इस विस्फोट को हमला करार दिया. उन्होंने कहा कि इसकी गूंज स्टेपी के पार तक सुनी जा सकती है.

क्राइमिया

हमले में रूस के कई फ़ाइटर प्लेन ध्वस्त

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि आग मेसेक गांव (रूसी में मेस्कोए) के नज़दीक एक अस्थायी हथियार भंडार में लगी. रूसी समय के मुताबिक़, सुबह सवा छह बजे हुए विस्फोट की वजह की जांच की जा रही है.

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. हालांकि रूस की ओर से नियुक्त क्षेत्र प्रमुख सर्गेई अक्सियोनोव ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि दो हज़ार लोगों को नज़दीक के गांव से दूर ले जाया गया है. दो लोग घायल हुए हैं.

रूस ने 2014 में क्राइमिया पर हमला कर इसे यूक्रेन से छीन लिया था. बाद में इसने क्राइमिया को ख़ुद में मिला लिया था. फ़रवरी में जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो इसे बेस के तौर पर इस्तेमाल किया था. दक्षिणी यूक्रेन पर क़ब्ज़े के लिए यहां से कई हमले किए गए थे.

पिछले मंगलवर को सेकी में रूसी एयर बेस पर हमला हुआ था. सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि हमले से यहां काफ़ी नुक़सान पहुंचा है. हमले में रूस के कम से कम से आठ फ़ाइटर प्लेन ध्वस्त हो गए. रूस ने भले ही कहा हो कि यह हादसा था लेकिन इस बात पर कम ही संदेह है कि यह बेस यूक्रेन के हमले का निशाना बना था.

यूक्रेन

इमेज स्रोत, Getty Images

विस्फोटों ने ब्लैक सी में रूसी युद्धपोतों की क्षमताओं पर डाला असर

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इन विस्फोटों ने ब्लैक सी में रूसी युद्धपोतों की क्षमताओं पर काफ़ी असर डाला है.

अब यहां से कम ही लड़ाकू विमान उड़ान भर रहे हैं. इन विस्फोटों ने हाल ही में पूर्वी यूक्रेन में रूसी लाइन के पीछे हुए ताबड़तोड़ हमलों की याद दिला दी है.

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक़, जून से लेकर अब तक यूक्रेनी सेना ने अमेरिकी हिमर्स रॉकेट लॉन्चरों का इस्तेमाल कर 50 हथियार डिपो पर हमले किए हैं.

इन लॉन्चरों से कई पुल ध्वस्त कर दिए गए हैं जिससे क्राइमिया और खरसोन के बीच सप्लाई लाइन को काफ़ी नुक़सान पहुंचा है.

यूक्रेन

इमेज स्रोत, Reuters

'शर्मसार हो रही है रूसी सेना'

ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेनी सेना के रूसी ठिकानों के इतने नज़दीक हुए हमलों ने रूसी सेना को शर्मसार ही किया है.

सेकी में जो विस्फोट हुए, वे नज़दीकी समुद्री तटों से साफ़ देखे जा सकते थे.

समुद्री तटों पर छुट्टियां मना रहे लोगों ने इनके वीडियो और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

इसमें दिखाया गया है कि टूरिस्ट समुद्री तटों को छोड़ कर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)