भारतीय छात्रा का पाकिस्तानी दोस्त के लिए लिखा ये पोस्ट हुआ वायरल

इमेज स्रोत, SNEHA BISWAS / LINKEDIN
सोशल मीडिया पर एक भारतीय महिला की पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने अपनी पाकिस्तानी क्लासमेट के बारे में लिखा है.
ये दोनों सहेलियां अमेरिका के हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल में पढ़ती हैं. पोस्ट में दोनों अपने देशों का झंडा थामे दिखती हैं.
पोस्ट में भारतीय छात्रा स्नेहा बिस्वास लिखती हैं कि एक पाकिस्तानी छात्रा के साथ उनकी दोस्ती ने पड़ोसी देश के बारे में उनके ज़हन की रुढ़ियों को तोड़ा है, जिस पर वो आज तक भरोसा करती रही थीं.
भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में हमेशा से ही तनाव रहा है.
भारत में पाकिस्तानी कलाकारों की परफ़ॉर्मेंस और क्रिकेटरों के खेलने पर प्रतिबंध है. वहीं पाकिस्तान में बॉलीवुड फ़िल्मों पर.
स्नेहा बिस्वास एक उद्यमी भी हैं. उन्होंने अपने लिंक्डइन प्रोफ़ाइल पर अपनी पाकिस्तानी सहपाठी के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बातें साझा की हैं. हालांकि, उन्होंने अपनी सहेली का नाम नहीं लिखा है.

इमेज स्रोत, linkedin
क्या लिखा है पोस्ट में
अपने लिंक्डइन पोस्ट में स्नेहा ने लिखा है, "मैं एक छोटे शहर में पैदा हुई, वहीं परवरिश हुई. पाकिस्तान को लेकर मेरी जानकारी बहुत संक्षिप्त थी और वहां के लोगों के बारे में भी बहुत कम ही पता था. जो कुछ भी थोड़ा-बहुत पता था वो किताबों और मीडिया के माध्यम से ही पता था. जो अक्सर नफ़रती और दुश्मनी के नैरेटिव के साथ ही पेश की जाती है."
स्नेहा आगे लिखती हैं कि उनकी दोस्त इस्लामाबाद की रहने वाली हैं.
वह बताती हैं, "वो मेरा हार्वर्ड का पहला दिन था और उसी दिन से उससे मेरी बेहद क़रीबी दोस्ती हो गई."
"हमने चाय और बिरयानी पर घंटों-घंटों बैठकर बात की. उसके घर का बैकग्राउंड भी वैसा ही था, जैसा मेरे घर का. वो भी एक परंपरागत पाकिस्तानी परिवार से ताल्लुक रखती हैं लेकिन परंपरागत परिवार होने के बावजूद उनका परिवार उनके सपनों के साथ खड़ा रहा है."
स्नेहा आगे लिखती हैं, "मैं इस लड़की से मिली. हमें एक-दूसरे को पसंद करने में पांच सेकंड से भी कम समय लगा और सेमेस्टर के अंत तक उस कैंपस में वो मेरी सबसे क़रीबी दोस्तों में से एक हो गई."
"चाय के ढेरों प्याले और बिरयानी की प्लेटों, फ़ाइनेंशियल मॉडल और केस स्टडीज़ पर बात करते हुए हमने धीरे-धीरे एक-दूसरे को जाना. उसके निडर सपनों और बोल्ड च्वाइसेज़ ने मुझे प्रेरित किया."
स्नेहा आगे कहती हैं कि मौलिक तौर पर हर जगह के लोग लगभग एक जैसे ही हैं. सीमाएं, सरहदें और जगहें इंसानों की बनाई हुई हैं. और जो बहुत सी बातें दिमाग़ बुनता है, दिल अक्सर उन्हें समझने में नाकाम रहता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
हार्वर्ड के फ्लैग-डे की तस्वीर
स्नेहा ने अपने लिंक्डइन प्रोफ़ाइल पर जो तस्वीर शेयर की है वो हार्वर्ड में मशहूर फ़्लैग डे की है. जिसमें दो पड़ोसी देशों की दो सहेलियां अपने-अपने देश के झंडे लहराते हुए पोज़ दे रही हैं.
स्नेहा की इस तस्वीर को अभी तक 400 से अधिक लोग शेयर कर चुके हैं और इस पर 1800 से अधिक कमेंट्स हैं.
लिंक्डइन पर लिखी गई इस पोस्ट पर 45 हज़ार से अधिक इंप्रेशन हैं.
स्नेहा की पोस्ट पर दिखा भारत-पाकिस्तान के रिश्तों का अलग रूप
लिंक्डइन पर शेयर की गई इस पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बहुत से लोगों ने इसी तरह के अपने अनुभव भी शेयर किए हैं.
मानस रथ ने लिखा है, "यह एक बहुत ज़रूरी अहसास और अनुभव है. जब मैं लगभग 30 साल पहले केंब्रिज में अंडरग्रेजुएट था, तो उस समय भी भारतीय छात्र और पाकिस्तानी छात्र एक-दूसरे से मिला करते थे, एक-दूसरे के साथ बाहर जाया करते थे और साथ में पार्टी किया करते थे."

इमेज स्रोत, Linkein
मानस ने लिखा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच के मुद्दों को समाप्त करने का एक सबसे अच्छा तरीका पर्यटन को बढ़ावा देना हो सकता है. दोनों देशों के लोग एक-दूसरे को जितना अधिक देखेंगे, जानेंगे औऱ बात करेंगे, उतना अधिक वे महसूस करेंगे कि एक-दूसरे से नफ़रत करने जैसा कुछ है ही नहीं.
ब्रेश्ना रानी ने लिंक्डइन पर स्नेहा के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि यह एक बेहद ख़ूबसूरत पोस्ट है.
धवल पटेल नाम की एक प्रोफ़ाइल से लिखा गया है कि उनके यू-ट्यूब चैनल के कई सब्सक्राइबर्स पाकिस्तान से हैं, जो उनके यू-ट्यूब चैनल पर आकर डाटा साइंस, मशीन-लर्निंग और कोडिंग सीखते हैं. इसी माध्यम से मैंने कुछ रीमोट-पाकिस्तानी दोस्त भी बनाए हैं और पाकिस्तान को लेकर मेसी सोच में काफी बदलाव आया है और मैं उन्हें लेकर सकारात्मक हूं.

इमेज स्रोत, Linkedin
धवल लिखते हैं कि दोनों ओर के लोगों को साथ आना चाहिए और जिस भी माध्यम से हो सके, एक-दूसरे के साथ बातचीत करनी चाहिए. यह हमें मिलकर एक शांतिपूर्ण दुनिया बनाने में मदद करेगा.
दिलचस्प बात यह है कि एक ओर जहां स्नेहा ने अपनी पोस्ट से अपनी पाकिस्तानी दोस्त के साथ के अनुभव साझा किए हैं और दोनों देशों को लेकर एक अलग विचार रखा है, वहीं उनकी पोस्ट पर कमेंट करने वालों में भी भारत के साथ-साथ पाकिस्तान के लोग भी हैं.
धवल की ही पोस्ट पर पाकिस्तान के याफरा ख़ान ने कमेंट करके बताया है कि वो उनके यू-ट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर हैं और उनके यू-ट्यूब चैनल के वीडियो देखर उन्हें उनके प्रोफ़ेशन-फ्रंट पर काफी मदद मिलती है.
इस पोस्ट पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया है, "हमने ही एक-दूसरे के बीच में दीवार खड़ी की और इस दीवार को गिराना अब हमारी ही ज़िम्मेदारी है."
एक अन्य यूज़र ने कमेंट करके उम्मीद जताई है कि ये दोनों महिलाएं ज़िंदगीभर इस दोस्ती को निभाएं. उन्होंने आगे लिखा है कि वह उम्मीद करते हैं कि इन दोनों लड़कियों की दोस्ती से सीमा के दोनों ओर रहने वाली लड़कियों के लिए भी बदलाव आए.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













