मंदीप कौर की मौत की गुत्थी पर उलझी न्यूयॉर्क पुलिस, नहीं हो पा रहा अंतिम संस्कार

मंदीप कौर

इमेज स्रोत, Salim Rizvi/BBC

    • Author, सलीम रिज़वी
    • पदनाम, न्यूयॉर्क से बीबीसी के लिए

न्यूयॉर्क में भारतीय मूल की महिला मंदीप कौर की मौत के एक हफ़्ते से अधिक समय बीत जाने के बाद भी यह तय नहीं हो पाया है कि उनकी मौत आत्महत्या थी या नहीं?

इस बीच मंदीप कौर की लाश न्यूयॉर्क के रिचमंड हिल इलाके के ही एक फ़्यूनरल होम में रख दी गई है और उनके अंतिम संस्कार पर भी विवाद के साए मौजूद हैं.

मंदीप कौर का परिवार चाहता है कि उनका अंतिम संस्कार भारत में किया जाए. जबकि मंदीप कौर के पति रणजोतबीर सिंह संधू उनका अंतिम संस्कार अमरीका में ही करना चाहते हैं.

लेकिन चूंकि अभी पुलिस जांच इस मामले में यह तय नहीं कर पाई है कि मंदीप कौर ने पति की घरेलू हिंसा और प्रताड़ित किए जाने के कारण तंग आकर आत्महत्या की है, इसलिए मंदीप की लाश और उनकी दो छोटी बच्चियों की कस्टडी क़ानूनी तौर पर उनके पति को ही हासिल है.

रिचमंड हिल के इलाके में मंदीप कौर के घर पर अभी उनके पति नहीं रह रहे हैं. परिवार के संबंधियों ने बताया कि पुलिस ने उनके पति से कहा है कि वह सुरक्षा कारणों से अभी अपने घर में न रहें. इसलिए दोनों बच्चियों के साथ मंदीप कौर के पति फ़िलहाल किसी गुमनाम जगह पर रह रहे हैं.

उनके घर के सामने वाले हिस्से में बच्चों के कई बिखरे हुए खिलौने देखे जा सकते हैं.

आसपास रहने वाले लोग इस हादसे से स्तब्ध हैं लेकिन उनमें से अधिकतर इस हादसे के बारे में बात करने से कतरा रहे हैं.

एक पड़ोसी ने नाम बताए बगैर यह कहा कि "यह बहुत ही दुखद हादसा है और जो भी समस्या रही हो लेकिन हालात इस हद तक नहीं पहुंचने चाहिए थे."

दो को नहीं एक अगस्त को हुई थी मौत

मंदीप कौर

इमेज स्रोत, KAUR MOVEMENT/INSTAGRAM

इमेज कैप्शन, मंदीप कौर

परिवार के संबंधियों के अनुसार अगस्त की पहली तारीख को 30 वर्षीय मंदीप कौर ने अपनी चुन्नी से फांसी लगा ली थी.

एक वीडियो जो कहा जा रहा है कि मंदीप कौर ने फांसी से पहले रिकॉर्ड किया था जिसमें वह अपने पति द्वारा प्रताड़ित किए जाने का रो रो कर बयान करती दिख रही हैं.

वीडियो में मंदीप कौर ने कहा कि उनका पति उनको मारता पीटता है और अब वह और सहन नहीं कर सकती. कहा जाता है कि इसी के बाद उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

हालांकि अमेरिका से एक डिजिटल चैनल को दिए इंटरव्यू में मंदीप के पति ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पांच साल पुराना है और इनकी शादी शुदा ज़िंदगी काफ़ी अच्छी थी.

2018 में भारत से अमरीका आने के बाद मंदीप कौर अपने परिवार के साथ रिचमंड हिल इलाके में ज्ञानी रंजीत सिंह के घर के उपरी हिस्से में किराए पर रहती थीं.

रंजीत सिंह अब मंदीप कौर के परिवार के निकट संबंधी हैं जो अब इस हादसे से जुड़े सारे मामले की देख रेख कर रहे हैं.

रंजीत सिंह

इमेज स्रोत, Salim Rizve/BBC

ज्ञानी रंजीत सिंह मंदीप कौर की मौत के बारे में बताते हुए कहते हैं, "मुझे जब 1 अगस्त को पता चला कि मंदीप ने खुदकुशी करने की कोशिश की तो उसी समय हमारे परिवार वाले उनके घर पहुंचे और मंदीप को चुन्नी का बना हुआ फंदे में लटका पाया, उनको जल्दी से उतारा गया और उस समय उन्में जान बाक़ी थी. उनको एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंच कर उनकी मौत हो गई."

हालांकि भारत में मंदीप कौर के परिवार ने बीबीसी हिंदी को बताया है कि मंदीप कौर की मौत दो अगस्त को हुई थी. ऐसे में बहुत संभव है कि उन्हें अगले दिन ख़बर मिली होगी.

रंजीत सिंह बताते हैं कि इससे पहले भी उन्होंने मंदीप कौर और उनके पति के बीच घरेलू मामले को अदालत में ले जाने में मदद की थी, और बाद में मंदीप कौर ने पति के ख़िलाफ़ केस वापस ले लिया था.

मंदीप का पति ट्रक ड्राईवर है. मंदीप के परिवार वाले कहते हैं कि वह बेटा न पैदा होने के कारण मंदीप कौर पर ज़िम्मेदारी डालते हुए प्रताड़ित करता था. और मंदीप से कहता था कि वह अपने परिवार वालों से लाखों रूपए की रकम मांगे.

अंतिम संस्कार पर सवाल

अंतिम संस्कार स्थल

इमेज स्रोत, Salim Rizvi/BBC

इस बीच एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति एक महिला के साथ मारपीट करता दिख रहा है. कहा जा रहा है कि वह महिला मंदीप कौर हैं और उनके साथ उनका पति मार पीट करता बताया जा रहा है. और इस वीडियो में छोटे बच्चों के सिसकने की भी आवाज़ें सुनाई दे रही हैं.

भारत में मंदीप कौर का परिवार चाहता है कि उनके पति को न्यूयॉर्क पुलिस फ़ौरन गिरफ़्तार कर ले और उनकी दो छोटी बच्चियों को, जो 6 और 4 वर्ष की हैं, उनको भारत में नाना नानी के पास भेज दिया जाए.

इस मामले में न्यूयॉर्क में मंदीप कौर के परिवार की ओर से सरकारी कार्रवाई में मदद करने वाले लोगों में संजीव जिंदल और सुखजिंदर सिंह निज्जर भी शामिल हैं.

यह लोग परिवार से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और मंदीप कौर मामले में पुलिस के साथ सहयोग जारी है और अन्य अधिकारीगण और भारतीय दूतावास आदि से मदद भी ली जा रही है.

इनकी यह भी कोशिश है कि मंदीप के माता पिता को भारत से अमरीका आने का वीज़ा दे दिया जाए जिससे वह खुद भी मंदीप कौर के अंतिम संस्कार आदि का आयोजन कर सकें.

प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Japneet Singh

संजीव जिंदल कहते हैं, "हमें सबसे बड़ी दिक़्क़त यह है कि हमें अभी तक इस मामले में पुलिस से प्रारंभिक रिपोर्ट भी नहीं मिली है. जांच में तो समय ज़रूर लगता है लेकिन अब एक हफ़्ते से अधिक समय हो गया है उस हादसे को हुए लेकिन पुलिस अभी भी यह नहीं तय कर पाई है कि क्या इसको आत्महत्या कहा जाए या इसमें किसी को ज़िम्मेदार भी ठहराया जाए."

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में बीबीसी से कहा, "अभी कोई अपडेट नहीं है. मौत के कारण के बारे में मेडिकल एग्ज़ामिनर से संपर्क करें."

मेडिकल एग्ज़ामिनर के दफ्तर से संपर्क करने पर रिपोर्ट लिखे जाने तक कोई अपडेट नहीं मिला है. इस बीच सिख समुदाय में और अन्य दक्षिण एशियाई मूल के लोगों में भी इस मामले में पुलिस की जांच में देरी को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है.

इस बीच मंदीप कौर के बच्चों की सुरक्षा और उनके भविष्य को लेकर भी सिख समुदाय में चिंता है.

प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Saim Rizvi/BBC

सुखजिंदर सिंह निज्जर कहते हैं कि जांच तो ठीक तरह से होनी चाहिए लेकिन मंदीप कौर के दो छोटे बच्चों की देखभाल और उनके भविष्य को सुरक्षित करने पर भी ज़ोर दिया जाना चाहिए.

सुखजिंदर सिंह निज्जर कहते हैं, "जो वीडियो सामने आ रहे हैं उनमें कुछ पुराने भी हैं. मैं यह चाहता हूं कि इस मामले में पूरी जांच हो और सारे पक्षों को सुना जाए. इस मामले में न्याय हो और जो भी इसका ज़िम्मेदार है उसको सज़ा मिले. लेकिन अभी हमको दो छोटे बच्चों और उनके भविष्य का ख्याल रखना है."

अब दक्षिण एशियाई समुदाए में यह बहस शुरू हो गई है कि घरेलू हिंसा के मामलों में किस तरह पीड़ित लोगों की समय रहते मदद की जाए जिससे मंदीप कौर जैसे हादसे न होने पाएं.

एशियाई समुदाय की चिंता

सुखजिंदर सिंह

इमेज स्रोत, Salim Rizvi/BBC

सुखजिंदर सिहं निज्जर कहते हैं, "हमने अब कुछ ग्रुप्स बनाए हैं जो लोगों में इस तरह के मामलों के बार में जानकारी बढ़ाने के साथ साथ जानकार लोगों द्वारा घरेलूं हिंसा या कोई भी अन्य सामाजिक सम्सया से पीड़ित लोगों की फौरन मदद की जा सके."

न्यूयॉर्क में मंदीप कौर को न्याय दिलाने के लिए और घरेलू हिंसा के खिलाफ़ आवाज़ उठाने के लिए कई मानवाधिकार संस्थाएं और दक्षिण एशियाई समुदाय के लोग भी प्रदर्शनों में भाग ले रहे हैं. सखी, मानवी, जहाजी सिस्टर्ज़ और देसीज़ राईज़िंग अप एंड मूविंग या ड्रम जैसी संस्थाएं विरोध प्रदर्शनों के आयोजकों में शामिल हैं.

मंदीप कौर के पड़ोस में रहने वाली जेसिका भी चाहती हैं कि मंदीप कौर को न्याय मिले. जेसिका ने कहा, "मैं समझती हूं कि महिलाओं के भी बराबर के अधिकार होते हैं और उनके साथ ऐसा बर्ताव नहीं किया जाना चाहिए. पुरूषों को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. पुरुषों को घरेलू हिंसा बिलकुल नहीं करना चाहिए. इससे बच्चों पर भी बुरा असर पड़ता है."

नज़दीक ही रहने वाले एड्रियन भी इस त्रासदी से दुखी हैं, "यह दुखद है. और खासकर घरेलू हिंसा बिलकुल नहीं करना चाहिए. यह बिलकुल ग़लत है. महिलाओं का सम्मान किया जाना चाहिए."

अमरीका में भारतीय दूतावास और न्यूयॉर्क में कांउसिलवास भी इस मामले में सिख समुदाए के साथ सहयोग कर रहा है. अब सबकी नज़रें न्यूयॉर्क पुलिस विभाग पर लगी हैं कि वह इस मामले में मंदीप कौर की मौत को आत्महत्या क़रार देता है या फिर इसके लिए किसी की ज़िम्मेदारी भी तय करता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)