पाकिस्तान किस किनारे पर है, वहाँ के केंद्रीय बैंक ने बताया

इमेज स्रोत, RIZWAN TABASSUM/AFP via Getty Images
पाकिस्तान के ख़राब आर्थिक हालात के बीच स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान और वित्त मंत्रालय ने बताया है कि वित्तीय संकट से निपटने के लिए साल 2023 में उनकी क्या रणनीति होगी.
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने मौजूदा हालात और उनकी वजहों के बारे में भी जानकारी दी है.
साथ ही इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की सरकार के दौरान के आर्थिक हालत से भी तुलना की गई है.
इमरान सरकार पर नीतिगत खामियों का आरोप लगाते हुए इस बात पर ज़ोर दिया गया कि नई सरकार ने मौजूदा आर्थिक स्थितियों को कैसे संभाला है.
31 जुलाई को जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पाकिस्तान की समस्याएं अस्थायी हैं और आईएमएफ़ से आने वाले फंड से इनका समाधान हो सकता है.
साथ ही आयात कम करने, रुपए की क़ीमत और विदेश मुद्रा भंडार बढ़ाने के लिए अपनाए गए तरीक़ों पर भी चर्चा की गई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
स्टेट बैंक ने बताया है कि पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार फ़रवरी से गिर रहा था क्योंकि विदेशी मुद्रा देश में आने से ज़्यादा बाहर जा रही थी. देश में आने वाले पैसे का अधिकतर हिस्सा आईएमएफ़, विश्व बैंक, एडीबी और मित्र देशों जैसे चीन, सऊदी अरब और यूएई से मिलने वाले कर्ज़ का था.
लेकिन, आईएमएफ़ प्रोग्राम की समीक्षा में हुई देरी से फंडिंग रुक गई जो नीतिगत खामियों के कारण फ़रवरी से अधर में लटकी हुई थी. इस दौरान पहले लिए कर्ज़ों के भुगतान के कारण विनिमय दर कम होती रही.
इसी समय विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव बहुत बढ़ गया, ख़ासतौर से मध्य जून से. इसकी वजह ये रही कि अमेरिकी डॉलर की क़ीमत बढ़ती रही और चालू खाते के घाटे में वृद्धि होती रही है.

इमेज स्रोत, EPA
विदेशी मुद्रा भंडार में सुधार का दावा
स्टेट बैंक ने बताया कि जुलाई में विदेशी मुद्रा भुगतान जून के मुक़ाबले काफ़ी कम रहा. ये तेल और अन्य उत्पाद के आयात में आई कमी के कारण हुआ है. दोनों जून में ये भुगतान 7.9 अरब डॉलर था जो जुलाई में घटकर 6.1 अरब डॉलर हो गया.
- ताजा व्यापार आँकड़े दिखाते हैं कि ग़ैर-तेल उत्पादों का आयात कम हो रहा है. ये इस साल की चौथी तिमाही में 5.7 प्रतिशत गिर गया. इसके और गिरने की संभावना है.
- वहीं, जून में ईंधन का आयात बढ़ने के बाद अब डीज़ल और तेल का अगले पांच से आठ हफ़्तों के लिए भंडार है. ये पहले दो से चार हफ़्तों के लिए ही हुआ करता था. इससे पेट्रोलियम का आयात आगे घटेगा.
- हाल में हुई बारिश और बांधों में पानी इकट्ठा होने से हाइड्रोइलेक्ट्रिसिटी बढ़ सकती है. इससे ईंधन से मिलने वाली बिजली पर बोझ कम हो जाएगा.
- इन सभी बदलावों के कारण आयात बिल कम हो सका है जिससे अगले एक-दो महीनों में विदेशी मुद्रा भंडार में तेज़ी से आर रही कमी रुकेगी.

इमेज स्रोत, AKHTAR SOOMRO/Reuters
रुपए में सुधार की उम्मीदें
दिसंबर 2021 के बाद से रुपये के मूल्य में आई आधी कमी का कारण वैश्विक स्तर पर अमेरिकी डॉलर में आए उछाल और फेडरल रिज़र्व की ऐतिहासिक सख़्ती को माना जा सकता है.
बाक़ी आधी कमी घरेलू कारणों से आई है जिसमें चालू खाते का घाटा बढ़ना ख़ासतौर पर ज़िम्मेदार है. लेकिन, आयात कम होने और विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति सुधरने पर रुपये की क़ीमत में भी सुधार आएगा. रुपए के धीरे-धीरे मज़बूत होने की उम्मीद है.
इसके अलावा घरेलू राजनीति और आईएमएफ़ प्रोग्राम में देरी के कारण भी लोगों में चिंताएं थीं और इसके कारण पाकिस्तानी रुपए के मूल्य पर असर पड़ा है. लेकिन, अब इस अनिश्चितता का समाधान हो चुका है.
स्टेट बैंक ने इसे भी एक अफ़वाह बताया है कि आईएमएफ़ प्रोग्राम के लिए विनिमय दर एक ख़ास स्तर पर बनाए रखने को लेकर सहमति बनी है. विनिमय दर बाज़ार के अनुसार, बदलती रहती है लेकिन, किसी असामान्य बदलाव से निपटा जाएगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
आईएमएफ़ प्रोग्राम पूरी तरह निर्भर
स्टेट बैंक ने ये भी बताया है कि आईएमएफ़ प्रोग्राम किस तरह से अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए मदद कर सकता है. इसमें कहा गया है कि इस बीच एक अहम बदलाव हुआ है, जिससे ये अस्थायी मसले हल हो जाएंगे.
13 जुलाई को आईएमएफ़ प्रोग्राम के लिए स्टाफ़ स्तर की मंज़ूरी मिल गई है. अब बोर्ड की बैठक के बाद 1.2 अरब डॉलर की खेप मिल जाएगी. इसके लिए सभी शर्तें पूरी कर ली गई हैं.
इसी दौरान राजकोषीय और मौद्रिक नीतियों को भी कड़ा कर दिया गया ताकि मांग के दबाव को और चालू खाते घाटे को कम किया जा सके.
वहीं, सरकार ने ये साफ़तौर पर घोषणा कर दी है कि वो अक्टूबर 2023 तक अपना कार्यकाल पूरा करेगी और सरकार आईएमएफ़ के साथ सहमति से तय हुई शर्तों को लागू करने के लिए तैयार है. आईएमएफ़ प्रोग्राम से इन मसलों का हल निकल सकता है-
- 10 अरब डॉलर का चालू खाता घाटा और लगभग 24 अरब डॉलर के विदेशी ऋण पर मूलधन की अदायगी के कारण पैदा हुईं वित्तीय ज़रूरतें.
- पाकिस्तान के विदेश मुद्रा भंडार को मज़बूत करने के लिए पाकिस्तान के साथ अपनी ज़रूरत से थोड़ा ज़्यादा पैसा होना चाहिए. इसके कारण अगले 12 महीनों के लिए अतिरिक्त चार अरब डॉलर रखे गए हैं. ये फंडिंग कई अलग-अलग स्रोतों से आएगी जिसमें मित्र देश शामिल हैं. इन मित्र देशों ने जून 2019 में आईएमएफ़ प्रोग्राम के शुरू होने पर भी पाकिस्तान की मदद की थी.

इमेज स्रोत, FAROOQ NAEEM/AFP via Getty Images
पाकिस्तान के वित्ती मंत्री की दलील
पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ़्ताह इस्माइल ने ख़राब आर्थिक स्थितियों के लिए पिछली इमरान सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''जब आईके (इमरान ख़ान) सत्ता में आए थे तो रुपया 122 था. जब वो गए तो 190 था. जब वो आए थे तो पाकिस्तान का बिल 25 हज़ार रुपये था. जब वो गए तो बिल 44 हज़ार रुपये था. उनके आख़िरी साल में आयातित सामानों का बिल 80 रुपए डॉलर था और देश उच्चतम व्यापार घाटे पर पहुँच गया.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
''अपने चार सालों के दौरान उन्होंने अपने दोस्तों/एटीएम को करों में छूट दी और अगली सरकार के लिए इंधन में सब्सिडी का जाल बुना. वो पाकिस्तान को दिवालिया होने की ओर ले गए. हमने अपनी राजनीतिक पूंजी की क़ीमत पर टुकड़ों को जोड़ा और देश को डिफॉल्ट होने से बचाया. ''
उन्होंने अपनी सरकार की तारीफ़ करते हुए कहा, ''आयात कम करने की हमारी कोशिशें रंग लाई हैं. एफ़बीआर डेटा के मुताबिक़ जुलाई में आयात 5.0 अरब डॉलर है जो जून में 7.7 अरब डॉलर था. हमने पाकिस्तान को डिफॉल्ट होने से बचा लिया है. हमारी सरकार पीटीआई का छोड़ा हुआ चालू खाते का घाटा कम करने के लिए दृढ़ संकल्प है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
पीटीआई का दावा
वहीं, इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई के नेता दावा कर रहे हैं कि मौजूदा सरकार ने आर्थिक हालात को और बिगाड़ा है.
पिछली सरकार में वित्त मंत्री रहे असद उमर ने ट्वीट किया, ''ज़रूरी सामानों की कीमतों में होने वाली बढ़ोतरी को मापने वाले सेंसिटिव प्राइस इंडेक्स ने पीटीआई सरकार के आख़िरी हफ़्ते में 17.87 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाई थी. पिछले हफ़्ते कीमतों में ये बढ़ोतरी 37.67 प्रतिशत हो गई. ये पाकिस्तान के इतिहास में उच्चतम स्तर है. इस इंपोर्टेड सरकार के जाने से पहले और कितनी बर्बादी होगी?''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES VIA RIZWAN TABASSUM
पाकिस्तान के आर्थिक हालात को लेकर चिंता कायम
एक तरफ़ पाकिस्तान के स्टेट बैंक और वित्त मंत्रालय देश के हालात को नियंत्रित बता रहे हैं लेकिन जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्री स्टीव हैंक ने कहा है कि पाकिस्तान का रुपया लगातार गिर रहा है. एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने पाकिस्तान का क्रेडिट आउटलुक कम कर दिया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
उन्होंने ट्वीट किया, ''स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान के गवर्नर डॉक्टर मुर्तजा सैयद कहते हैं कि पाकिस्तान डिफॉल्ट होने से बचने के लिए 'पूरी तरह समर्थ' है. आज मेरे हिसाब से पाक की महंगाई बढ़कर 62% सालाना हो गई है. यह फर्ज़ी आधिकारिक दर से लगभग 2.8 गुना ज़्यादा है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान के मुताबिक पाकिस्तानी रुपये की कीमत में 29 जुलाई को थोड़ा बहुत सुधार हुआ है. 28 जुलाई को एक डॉलर की कीमत 239.94 रुपये थी जो 29 जुलाई को 239.47 रुपये हो गई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















