इमरान ख़ान पर क्रिकेट मैच के ज़रिए पैसे लेने का क्या आरोप लग रहा है - पाकिस्तान उर्दू प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, @IMRANKHAN
- Author, इक़बाल अहमद
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
डॉन अख़बार के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इमरान ख़ान की पार्टी को क्रिकेट मैच के ज़रिए पैसे मिलने वाली रिपोर्ट का हवाला देते हुए इमरान ख़ान पर निशाना साधा है.
लंदन के एक प्रमुख अख़बार फ़ाइनेंशियल टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2013 में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी को ब्रिटेन से 21 लाख डॉलर ट्रांसफ़र किए गए थे.
अख़बार के अनुसार ब्रिटेन में टी-20 चैरिटी मैच करवाए गए और उससे होने वाली आमदनी को पीटीआई के बैंक खाते में ट्रांसफ़र कर दिया गया.
अख़बार का दावा है कि यूएई के एक मंत्री ने भी इमरान ख़ान की पार्टी को 20 लाख पाउंड दिए थे.
यहां यह बताना ज़रूरी है कि पाकिस्तान में किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए विदेश से फ़ंड लेना प्रतिबंधित है.
प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने ट्वीट कर कहा कि अख़बार की रिपोर्ट इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ एक चार्जशीट है जिसने पीटीआई की विदेशी फ़ंडिंग की सच्चाई को बेनक़ाब कर दिया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने इमरान ख़ान को चुनौती देते हुए कहा, "मैं इमरान ख़ान से कहता हूं कि वो फ़ाइनेंशियल टाइम्स अख़बार पर मानहानि का केस करें जिसने उनके ख़िलाफ़ ऐसी रिपोर्ट छापी है. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं और मैं आश्वस्त हूं कि वो नहीं करेंगे, तो इससे यह एक बार फिर साबित हो जाएगा कि वो कितना झूठ बोलते हैं और वो किस तरह से पाकिस्तान की जनता को धोखा दे रहे हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इसी मामले में ब्रिटेन में रह रहे एक पाकिस्तानी कारोबारी का नाम भी सामने आया है. कारोबारी आरिफ़ नक़वी दुबई के अबराज़ ग्रुप के संस्थापक भी हैं.
आरिफ़ नक़वी पर आरोप हैं कि उन्होंने निजी क्रिकेट मैच कराकर इमरान ख़ान की पार्टी के लिए विदेशी फंड इकट्ठा किया था.
आरिफ़ नक़वी को अप्रैल 2019 में गिरफ़्तार किया गया था. उन पर साल 2019 में गेट्स फाउंडेशन और अन्य निवेशकों से फंड लेने का आरोप है. ये फंड एशिया और अफ़्रीका में अस्पताल बनाने के लिए रखा गया था.
इमरान ख़ान ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में कहा, ''आरिफ़ नक़वी पाकिस्तान का वो टैलेंट था जो जितना ऊपर जाता उतना पाकिस्तान को फायदा पहुंचाता. मैं इसे 20-25 सालों से जानता हूं. ये सबसे तेज़ी से बढ़ रहा था. ये कैंसर के इलाज के लिए शौकत खानम को बहुत पैसे देता था.''
''2012 में इसने पीटीआई के लिए दो बार फंड रेज़ किया. पहला इसने अपने ग्राउंड में एक मैच आयोजित किया. सेलिब्रिटी मैच और डिनर किया. दूसरा इसने दुबई में शीर्ष कारोबारियों को बुलाकर इवेंट किया. ये राजनीतिक फंड रेज़िंग है. पूरी दुनिया के अंदर ऐसे पैसे इकट्ठे किए जाते हैं. हमारी पार्टी पहली है जिसने राजनीतिक फंड रेज़िंग से पैसा इकट्ठा किया.''
''हमारे पास पैसे देने वाले डोनर्स का 40 हज़ार का डेटाबेस है. शौकत खानम के लिए हर साल नौ अरब रुपया इकट्ठा होता है जिसमें कैंसर के मरीज़ों का 75 प्रतिशत फ्री इलाज करते हैं. पीएमएल और पीपल्स पार्टी के पास फंड का डेटाबेस ही नहीं है. ये बड़े-बड़े कारोबारियों को साथ लाते हैं फिर सरकार में आकर उनके साथ पैसा बनाते हैं और फिर उन्हीं से पार्टियां पैसे ले लेती हैं. इसे क्रॉनी कैपिटलिज़्म कहते हैं.''

इमेज स्रोत, RODRIGO ARANGUA/AFP via Getty Images
पार्टी संस्थापक के आरोप
इमरान ख़ान की पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक अकबर एस बाबर ने साल 2014 में केस दायर किया था जिसमें उन्होंने इमरान ख़ान पर पार्टी को मिलने वाली विदेशी फ़ंडिंग में गंभीर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था. बाद में उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी.
लेकिन वो केस अब तक चल रहा है और उस पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पिछले महीने इस मामले में फ़ैसला सुरक्षित रखा था.
फ़ाइनेंशियल टाइम्स में ख़बर छपने के बाद विदेशी फ़ंडिंग केस पर जल्द फ़ैसला सुनाने की मांग बढ़ गई है.
सत्ताधारी पार्टियों के एक दल ने चुनाव आयोग से मुलाक़ात की और जल्द फ़ैसला सुनाने की अपील की.

इमेज स्रोत, Getty Images
पीटीआई ने क्या कहा
लेकिन इमरान ख़ान की पार्टी का कहना है कि यह कोई विवाद ही नहीं है. पूर्व विदेश मंत्री और पीटीआई के वरिष्ठ नेता शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उनके विरोधी इस मामले में बिना कारण शोर मचा रहे हैं. एक और नेता फ़व्वाद चौधरी ने कहा कि इन सबके पीछे इसराइली लॉबी है.
फ़व्वाद चौधरी ने चुनाव आयोग पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं होता कि जिसे कोई फ़ैसला सुनाना हो वो किसी एक पक्ष से मिलकर उनसे उस मामले में बातचीत करे.
लेकिन चुनाव आयोग ने एक बयान जारी कर कहा कि चुनाव आयोग से सभी पार्टियों के लोग मिलते हैं और सत्ताधारी पार्टी के नेताओं का मिलना कोई ख़ास बात नहीं है. चुनाव आयोग ने कहा कि सबसे ज़्यादा मुलाक़ात पीटीआई के नेताओं ने की है.

इमेज स्रोत, Getty Images
'इमरान ख़ान के घर का किराया अमेरिका देता रहा'
पाकिस्तान में सत्ताधारी पार्टियों के समूह पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के प्रमुख मौलाना फ़ज़लुर्रहमान ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पर जमकर हमला किया.
जंग अख़बार के अनुसार मौलाना फ़ज़लुर्रहमान पेशावर में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान मौलाना फ़ज़लुर्रहमान ने इमरान ख़ान पर हमला करते हुए कहा, "इमरान ख़ान के घर का किराया नौ साल तक पाकिस्तान स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास देता रहा. अमेरिकी कॉन्सलेट से पैसा लेने वाले आज आज़ादी की बात करते हैं. जिसकी कैबिनेट के सारे सलाहकार अमेरिका या ब्रिटेन के नागरिक हों, वो हमें आज़ादी का पाठ पढ़ा रहे हैं."
मौलाना ने कहा कि इमरान ख़ान की तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) जैसी झूठी पार्टी से अगर उन्हें अकेले भी लड़ना पड़े तो वो लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वो सियासी और संवैधानिक लड़ाई लड़ते रहेंगे और हथियार नहीं डालेंगे.
अमेरिकी साज़िश के तहत इमरान ख़ान को सत्ता से हटाए जाने के आरोप पर मौलाना फ़ज़लुर्रहमान ने कहा कि किसी अंतरराष्ट्रीय साज़िश के तहत इमरान ख़ान को सत्ता से बेदख़ल नहीं किया गया बल्कि अंतरराष्ट्रीय ताक़तों के ज़रिए ही उन्हें सत्ता में लाया गया था.
अपने संबोधन में मौलाना ने पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट पर भी निशाना साधा.
उन्होंने कहा, "न्यायपालिका किसी भी देश के लिए सबसे प्रमुख संस्था होती है. उसके सम्मान को अपना कर्तव्य समझते हैं. लेकिन अगर कोई व्यक्ति जज की कुर्सी पर बैठकर अपने रवैये से विवादित हो जाता है और अगर वो यह ठान लेता है कि एक पक्ष को फ़ायदा पहुँचाना है तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि इसके बड़े दूरगामी परिणाम होते हैं."
मौलाना ने कहा कि ऐसे फ़ैसलों से देश टूट जाता है.
इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए पार्टी के एक वरिष्ठ नेता मोहम्मद ज़ुबैर ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई कि अदालत विदेशी फ़ंडिंग के केस पर पुनर्विचार करे. उन्होंने कहा कि फ़ाइनेंशियल टाइम्स की स्टोरी तो विदेशी फ़ंडिंग की एक छोटी-सी मिसाल है.

इमेज स्रोत, AFP
सेना प्रमुख के अमेरिकी मदद मांगने के मामले पर पूर्व प्रधानमंत्री का बयान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और मुस्लिम लीग (नवाज़ गुट) के वरिष्ठ नेता शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी का कहना है कि सेना प्रमुख देशा का हिस्सा हैं और अगर वो किसी से बात करते हैं तो देश के लिए करते हैं.
एक टीवी चैनल से बात करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, "जहां भी आपका असर होता है आप उसे इस्तेमाल करते हैं. सेना प्रमुख, वित्त मंत्री और स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान के गवर्नर पाकिस्तान सरकार का हिस्सा हैं. जब हालात मुश्किल होते हैं तो सब अपना हिस्सा डालते हैं और हालात को बेहतर करने की कोशिश करते हैं."
दरअसल, पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा ने अमेरिकी उप-विदेशी मंत्री वेंडी शरमन से संपर्क किया था और उनसे कहा था कि वो आईएमएफ़ से जल्द वित्तीय मदद मिलने में मदद करें.
पाकिस्तान की समाचार एजेंसी एपीपी के मुताबिक जनरल बाजवा ने ''पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था को स्थिर करने में मदद करने के लिए आईएमएफ़ से जल्दी लोन मिलने को लेकर अमेरिकी सहायता के लिए संपर्क किया है.''
शुक्रवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जनरल बाजवा और वेंडी शरमन के बीच हुई बातचीत की ख़बर की पुष्टि तो की लेकिन क्या बात हुई, इसकी जानकारी नहीं दी थी.
इस पर इमरान ख़ान ने कहा था कि 'यह काम सेना प्रमुख का नहीं है. इमरान ख़ान ने यह भी कहा था कि जब अमेरिका मदद करेगा, तो क्या वह बदले में कुछ नहीं मांगेगा.'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















