हिजाब विवाद पर अलक़ायदा चीफ़ का बयान, क्या बोले

अलक़ायदा चीफ़

इमेज स्रोत, AL-QAEDA

चरमपंथी संगठन अलक़ायदा की ओर से एक नया वीडियो जारी किया गया है जिसमें इस संगठन के प्रमुख अयमान अल-ज़वाहिरी के ज़िंदा होने का सबूत दिया गया है.

दो मई 2011 को अलक़ायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन की अमेरिकी सेना की कार्रवाई में मौत के बाद अयमान अल-ज़वाहिरी को अलक़ायदा चीफ़ बनाया गया था. ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के सूबे ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के शहर ऐबटाबाद में मार दिया गया था.

डॉक्टर अयमान अल-ज़वाहिरी कई साल तक ओसामा बिन लादेन के डिप्टी के तौर पर काम करते रहे हैं और माना जाता है कि 9/11 हमलों के पीछे उन्हीं का दिमाग़ शामिल था.

ग़ौरतलब है कि अलक़ायदा प्रमुख अयमान अल-ज़वाहिरी के बारे में साल 2020 के आख़िर में ये ख़बर फैली थी कि उनकी मौत हो चुकी है या फिर वो बीमार हो चुके हैं.

अल-क़ायदा की ओर जारी एक ताज़ा वीडियो में अल-ज़वाहिरी, कर्नाटक की एक छात्रा की तारीफ़ भी करते दिख रहे हैं. ये छात्रा कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद ख़बरों में आई थीं.

अल-ज़वाहिरी के बयान के बाद कर्नाटक की छात्रा मुस्कान ख़ान के पिता का भी जवाब आ गया है. उन्होंने इस बयान को विभाजन करने की कोशिश बताते हुए कहा है कि वो और उनका परिवार शांति से भारत में रह रहे हैं.

ये नया वीडियो अलक़ायदा की ओर से पांच अप्रैल को जारी किया गया है जिसमें अयमान अल-ज़वाहिरी को एक ऐसी घटना के बारे में बात करते देखा और सुना जा सकता है जो आठ फ़रवरी को हुई थी.

मुस्कान

इमेज स्रोत, VIRAL VIDEO

वीडियो से क्या जानकारी मिली?

इस वीडियो में ज़वाहिरी ने भारत की जिस छात्रा का ज़िक्र किया है वो कर्नाटक में हिजाब विवाद के दौरान हिंदू कार्यकर्ताओं के सामने नारा लगाने के बाद चर्चा में आई थीं.

अलक़ायदा की ओर से जारी वीडियो में उनके बारे में अंग्रेज़ी में लिखा है 'भारत की नेक महिला.'

वीडियो को लेकर जानकार कई तरह के अंदाज़ लगाने की कोशिश कर रहे हैं. मसलन इस वीडियो में अलक़ायदा प्रमुख सेहतमंद नज़र आ रहे हैं.

वीडियो को ऐसी जगह पर शूट किया गया है जो पहले के उनके वीडियो के बैकग्राउंड से काफ़ी अलग है. ये एक और निशानी है कि इस वीडियो को हाल ही में रिकॉर्ड किया गया है और ये कोई पुराना वीडियो नहीं है.

अल ज़वाहिरी

इमेज स्रोत, Getty Images

इससे पहले अक्तूबर 2020 में जब अयमान अल-ज़वाहिरी की मौत और बीमारी की ख़बरें और अफ़वाहें सामने आनी शुरू हुई थीं तो अलक़ायदा की ओर से कई वीडियो सामने आए.

लेकिन उन तमाम वीडियो में अयमान अल-ज़वाहिरी ऐतिहासिक घटनाओं और सैद्धांतिक विषयों पर बात करते नज़र आए थे, जिससे ये साबित करना मुश्किल था कि ये वीडियो क्या सच में नए हैं. उसके बाद ये शक मज़बूत हो गया कि अयमान अल-ज़वाहिरी की मौत या बीमारी से संबंधित अफ़वाहें सच हैं.

अलक़ायदा प्रमुख का नया वीडियो तक़रीबन पौने नौ मिनट लंबा है जिसको अलक़ायदा के अल-शबाब मीडिया सेल की ओर से जारी किया गया है और टेलीग्राम और रॉकेट चैट अकाउंट के ज़रिए प्रसारित किया गया है.

क्या बोले मुस्कान ख़ान के पिता

मुस्कान ख़ान के पिता ने अल-ज़वाहिरी के बयान को ग़लत बताते हुए कहा है कि वो और उनका परिवार भारत में शांति से रह रहे हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने मुस्कान ख़ान के पिता मोहम्मद हुसैन ख़ान के हवाले से लिखा, "हम इसके (वीडियो) के बारे में कुछ नहीं जानते. हमें नहीं पता वो कौन हैं. मैंने आज उन्हें पहली बार देखा. उन्होंने कुछ अरबी भाषा में बोला...हम सब यहां प्यार और भरोसे के साथ भाइयों की तरह रह रहे हैं."

अल-ज़वाहिरी के मुस्कान ख़ान की सराहना करने के सवाल पर मोहम्म हुसैन ने कहा, "लोगों को जो मन है वो कहते हैं...इसे बेवजह परेशानी होती है. हम हमारे देश में शांति से रह रहे हैं, हम नहीं चाहते कि वो हमारे बारे में बात करें क्योंकि उनका हमसे कोई लेना-देना नहीं..ये ग़लत है, ये हमारे बीच फूट डालने की कोशिश है."

ये भी पढ़ें...

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)