बर्गर किंग, केएफ़सी जैसी कंपनियां रूस में अब भी कर रही हैं कारोबार

बर्गर किंग

इमेज स्रोत, Getty Images

यूक्रेन पर सैन्य हमले के बाद कई नेताओं की ओर से बड़ी कंपनियों से उनका बिजनेस रूस में बंद करने के आग्रह के बावजूद बर्गर किंग, केएफ़सी जैसी दुनिया की कई बड़ी कंपनियां रूस में काम कर रही हैं.

हालांकि कई बड़ी कंपनियां धीरे-धीरे अपनी गतिविधियों को वहां निलंबित भी कर रही हैं.

इसी हफ़्ते गुरुवार को कपड़े की जापानी कंपनी यूनिक्लो ने रूस में अपने ऑपरेशन को कुछ समय के लिए रोकने की घोषणा की.

यूक्रेन पर हमले के बाद भी रूस में अपने स्टोर्स बंद नहीं करने के कंपनी के मालिकों के फ़ैसले का बचाव करने के ठीक एक दिन बाद ये घोषणा की गई.

वीडियो कैप्शन, यूक्रेन पर हमले से पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इतिहास को लेकर अपना नज़रिया बताया था

इसकी पेरेंट कंपनी फास्ट रिटेलिंग समूह के संस्थापक और अध्यक्ष तदाशी यानाई ने एक जापानी अख़बार से कहा था, "जीने के लिए कपड़ा एक ज़रूरी वस्तु हैं और रूस के लोगों को भी हमारी तरह ही जीने का अधिकार है."

अपने ऑपरेशन रोकने की घोषणा के साथ ही यूनिक्लो ज़ारा और एचऐंडएम जैसी अपने जैसी कपड़े बनाने वाली कंपनियों में शामिल हो गई है जिन्होंने यूक्रेन पर हमले के कारण इसी तरह के फ़ैसले लिए हैं.

रूस के यूक्रेन पर हमले के दो हफ़्ते बाद भी कई वैश्विक कंपनियां अब भी रूस में काम जारी रखे हैं.

येल यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल ने क़रीब 300 कंपनियों की एक अपडेटेड लिस्ट तैयार कर रखी है. इस सूची में वो कंपनियां जिन्होंने रूस में अपनी गतिविधियां रोक दी हैं और जो अभी वहां काम जारी रखे हैं, दोनों ही शामिल हैं.

इसी गुरुवार को रूस ने दूरसंचार, कृषि, टेक्नोलॉजी और बिजली के उपकरणों समेत 200 तरह के उत्पादों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है. इससे अमेरिका समेत कुल 48 देश प्रभावित होंगे.

केएफ़सी

इमेज स्रोत, Getty Images

फास्ट फूड और पेय पदार्थ

हालांकि मैकडॉनल्ड्स और कोका कोला जैसे इस क्षेत्र के दिग्गजों ने काफी आलोचनाओं के बाद रूस में अपनी गतिविधियां निलंबित करने की घोषणा की. लेकिन बर्गर किंग, केंटुकी फ़्राइड चिकेन या केएफ़सी ने आउलेट्स अभी वहां कार्यरत रहेंगे.

हालांकि, केएफ़सी और पिज़्ज़ा हट की मालिकाना कंपनी यम ब्रांड ने कहा है कि फिलहाल उसने रूस में और अधिक निवेश पर रोक लगा दिया है.

रूस में कंपनी के एक हज़ार केएफ़सी आउटलेट और 50 पिज़्ज़ा हट रेस्टोरेंट हैं, इनमें से अधिकांश फ्रेंचाइजी हैं.

यम ब्रांड ने ये भी कहा कि वो अपनी गतिविधियां निलंबित नहीं करेगी लेकिन "रूस में संचालन से होने वाले सभी मुनाफ़े को मानवीय कार्यों में लगाया जाएगा."

उधर, बर्गर किंग्स के मालिकाना हक़ वाली रेस्टोरेंट ब्रांड इंटरनैशनल ने भी कहा है कि रूस के अपने 800 आउटलेट से होने वाले मुनाफ़े को वो मानवीय गतिविधियों में लगाएगी.

उसने यूक्रेन के शरणार्थियों के लिए तीन मिलियन डॉलर (लगभग 22 करोड़ रुपये) भी आवंटित करेगी साथ ही यूक्रेन से भागने वाले लोगों को वो मुफ़्त हैम्बर्गर के वाउचर भी देगी.

डैनोन

इमेज स्रोत, Getty Images

डेयरी उत्पाद

योगर्ट की दुनिया की सबसे बड़ी उत्पादक फ्रेंच कंपनी डैनोन ने कहा है कि रूस में वो नया निवेश तो नहीं करेगी लेकिन डेयरी उत्पाद, बोतलबंद पानी और शिशु आहार बेचना जारी रखेगी.

डैनोन के मुख्य कार्यकारी एंटनी डी सैंट-ऐफ़्रीक कहते हैं कि सच ये है कि आपकी प्रतिष्ठा आपके व्यवहार पर ही निर्भर करती है.

वे कहते हैं, "जो किसान हमें दूध देते हैं, और जो हज़ारों लोग हमारे भरोसे हैं, हम पर निर्भर हैं वो हमारी ज़िम्मेदारी हैं."

रूस में डैनोन की 10 साइट्स पर आठ हज़ार कर्मचारी हैं.

Philip Morris International

इमेज स्रोत, Getty Images

तंबाकू, सिगरेट

रूस में कमाई के लिहाज से तंबाकू की दिग्गज़ कंपनी फिलिप मॉरिस इंटरनैशनल 2020 में अव्वल रही थी. यूक्रेन में तो उसकी सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं लेकिन रूस में नहीं की गईं.

4,500 कर्मचारियों के साथ जापान टोबैको की रूसी बाज़ार में हिस्सेदारी 37 फ़ीसद है. उसने भी अपनी गतिविधियां रूस में जारी रखने का फ़ैसला लिया है.

कंपनी की बेबसाइट के मुताबिक इसने 2020 में रूस के बजट के 1.4 फ़ीसद के बराबर टैक्स दिया था. जापान टोबैको का कहना है कि वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सभी प्रतिबंधों का पालन करने के लिए "पूरी तरह प्रतिबद्ध" है.

ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (बीएटी) के रूस में 76 दफ़्तरों में कुल 2,500 कर्मचारी हैं. रूस में ये 30 सालों से सिगरेट बेचती रही है.

इसके एक प्रवक्ता ने बीबीसी से कहा, "हम जहां भी काम करते हैं, हमेशा वहां के अनुपालनों और क़ानूनों को मानते हैं और हम सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के अनुरूप चलेंगे, हम लगातार यहां की परिस्थितियों पर बारीक नज़र रखे हैं."

यूनिलीवर

इमेज स्रोत, Reuters

घर पर इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुएं

उपभोक्ता वस्तुओं की दिग्गज एंग्लो-डच कंपनी यूनिलीवर ने भी रूस से सामानों के आयात-निर्यात निलंबित कर दिए हैं. साथ ही उसने रूस में अपने हर तरह के नए निवेशों, मीडिया और विज्ञापनों को भी स्थगित कर दिया है.

हालांकि कंपनी ने कहा है कि वो रूस के लोगों के लिए वहां निर्मित रोजर्मरा और हाइजीन उत्पादों की सप्लाई जारी रखेगी.

मॉस्कों में कंपनी के ऑपरेशन साइट्स ओम्स्क, सेंट पीटर्सबर्ग, येकातेरिन्बर्ग और तुला में खुले रहेंगे. रूस में 3,000 कर्मचारियों के साथ काम कर रही यूनिलीवर के पास मार्माइट, बेन ऐंड जेरी, दोमेस्तोस ऐंड डव जैसे उत्पाद हैं.

नेस्ले ने 2020 में रूस में 1.7 बिलियन डॉलर कमाए थे. रूस में स्नैक्स और पेय पदार्थों के इसके छह कारखाने हैं.

कंपनी का कहना है कि, "कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम किसी भी संभावित प्रतिबंधों की अटकले नहीं लगाएंगे."

फ़्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी रेनॉ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, फ़्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी रेनॉ

ऑटोमोबाइल

ऑटोमोबाइल रेनॉ के लिए रूस दूसरा सबसे बड़ा बाज़ार है और यहां से कंपनी के 12 फ़ीसद रेवेन्यू बनते हैं, क़रीब 5.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर.

बीबीसी ने फ़्रांस की इस कंपनी से कुछ सवाल किए थे लेकिन उनकी तरफ़ से कोई जवाब नहीं मिला.

हिताची

इमेज स्रोत, Getty Images

टेक्नोलॉजी

जापान की हिताची कंपनी से रूस छोड़ने के यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री मिखाइलो फेदेरोव के अनुरोध के बाद जापानी समूह हिताची ने कहा कि वो "स्थिति पर बारीक़ निगाहें रखे हुए है."

हिताची ने कहा कि उसने प्रभावित इलाकों में अपनी गतिविधियों को रोक दिया है. हालांकि उसने ये नहीं बताया कि ये रूस में उत्पादन से जुड़े क्षेत्र हैं या यूक्रेन में प्लांट से जुड़े इलाके.

अपने ट्वीट में फेदेरोव ने लिखा, "यूक्रेन पर रूस के ख़ूनी हमले का 13वां दिन! मैं @HitachiGlobal से अनुरोध करता हूं कि वो रूस को उनके सामानों और सेवाओं की आपूर्ति बंद कर दे क्योंकि उनके टैंक और मिसाइल शांतिपूर्ण यूक्रेनियों को मार रहे हैं."

हिताची ने अपने बयान में कहा, "इस वक़्त हमारे कर्मचारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. फिलहाल उभरी परिस्थितियों के मद्देनज़र हमने प्रभावित इलाकों में अपनी संचालन गतिविधियों को रोक दिया है."

वीडियो कैप्शन, परमाणु हथियार चलाने का बटन किसके पास है? - दुनिया जहान

बीयर

कार्ल्सबर्ग समूह ने रूस से तत्काल सभी गतिविधियों को निलंबित करने का फ़ैसला लिया है. साथ ही, कार्ल्सबर्ग की अन्य कंपनियों ने रूस के बाल्टिक ब्रुअरीज़ में जा रहे सभी निर्यात को भी रोकने का फ़ैसला लिया है.

कार्ल्सबर्ग ने 2008 में रूस के सबसे बड़े बीयर ब्रांड बाल्टिक का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था और देश में उसके 9,000 कर्मचारी कार्यरत हैं.

कंपनी ने कहा, "हम हर तरह के प्रतिबंधों का सम्मान करेंगे और रूस में हमारे बिजनेस से जुड़ी स्थितियों का आकलन करना जारी रखेंगे."

वीडियो कैप्शन, रूस की अर्थव्यवस्था पश्चिमी देशों की ओर से लगाए प्रतिबंधों का दबाव महसूस कर रही है.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)