तस्वीरों मेंः अपना सबकुछ छोड़ भाग रहे हैं यूक्रेन के लोग

इमेज स्रोत, Dan Kitwood
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक अब तक दस लाख से अधिक लोग यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं.
रूस की सेना यूक्रेन के शहरों पर भीषण बमबारी कर रही है. रिहायशी इलाक़े, स्कूल और प्रशासनिक इमारतों पर बम गिर रहे हैं.
भारी बमबारी के बीच यूक्रेन के लोग जान बचाकर अपने पश्चिमी पड़ोसी देशों की तरफ़ भाग रहे हैं.
पोलैंड जाने के लिए लाखों यूक्रेनी लवीव का रास्ता अपना रहे हैं.

इमेज स्रोत, WOJTEK RADWANSKI
यूक्रेन पर रूस के आक्रामण को सात दिन हो चुके हैं. रूस की सेनाओं ने दक्षिणी तट पर स्थित अहम शहर ख़ेरसोन पर क़ब्ज़ा कर लिया है और रणनीतिक रूप से अहम तटीय शहर मारियुपोल को चारों तरफ़ से घेर लिया है.

इमेज स्रोत, WOJTEK RADWANSKI
लोगों को भागने के लिए जो रास्ता मिल रहा है अपना रहे हैं. कुछ लोग कारों से सीमा की तरफ़ बढ़ रहे हैं तो कुछ पैदल ही चल रहे हैं. यूक्रेन से पश्चिमी देशों की तरफ़ जाने वाली ट्रेनें खचाखच भरी हैं और लोगों को बैठने की जगह बमुश्किल ही मिल पा रही है.

इमेज स्रोत, WOJTEK RADWANSKI
रूस की बमबारी की वजह से यूक्रेन के कई शहरों में पानी और बिजली की आपूर्ति बाधित है और खाद्य सामान का संकट है. यूक्रेन सरकार का कहना है कि रूस रिसायशी इलाक़ों पर ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा है.

इमेज स्रोत, WOJTEK RADWANSKI
पोलैंड के अलावा यूक्रेन के लोग हंगरी, रोमानिया और मोल्दोवा भी बड़ी तादाद में जा रहे हैं. इन देशों ने शरणार्थियों के ठहरने के लिए इंतेज़ाम किए हैं.

इमेज स्रोत, ATTILA KISBENEDEK
यूक्रेन के पड़ोसी देशों ने आ रहे शरणार्थियों का स्वागत किया है लेकिन उनकी संख्या इतनी ज़्यादा है कि बॉर्डर क्रासिंग पर हालात मुश्किल हो रहे हैं. लोगों के लिए सीमा पार कर लेना आसान नहीं है.

इमेज स्रोत, NurPhoto
यूक्रेन के शरणार्थी संकट पर टिप्पणी करते हुए यूएनएचसीआर की प्रवक्ता शाबिया मंटू ने कहा था कि जिस रफ़्तार से लोग देश छोड़ रहे हैं ये परिस्थिति इस सदी में यूरोप का सबसे बड़ा शरणार्थी संकट पैदा कर सकती है.

इमेज स्रोत, WOJTEK RADWANSKI
यूक्रेन में इस समय भीषण सर्दी पड़ रही है. इसकी वजह से देश छोड़कर भाग रहे लोगों के लिए हालात और भी मुश्किल हो गए हैं.

इमेज स्रोत, DANIEL LEAL
घर छोड़कर जा रहे लोगों के शरीर थकें हुए हैं, चेहरा उदास है और आंखों में आंसू हैं. रूस के आक्रामण ने अचानक उनकी ज़िंदगी को बदल दिया है. अपना सबकुछ छोड़कर पराए देश में पनाह लेने को मज़बूर लोग पैदल ही लंबा सफ़र तय कर रहे हैं.
शरणार्थियों को निवास की अनुमति दी जाएगी और वो काम भी कर सकेंगे. इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का फ़ायदा उठा सकेंगे.इसी बीच यूरोपीय आयोग के गृह मंत्री यूक्रेन से आ रहे शरणार्थियों को तीन साल तक विशेष अस्थायी सुरक्षा देने पर सहमत हुए हैं.

इमेज स्रोत, Christopher Furlong
वहीं हंगरी से आई रिपोर्टों के मुताबिक वहां की सरकार ने शुरुआत में इस योजना का समर्थन नहीं किया था.
हालांकि यूरोपीय आयोग का कहना है कि शरणार्थियों को सुविधाएं देने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है.

इमेज स्रोत, SOPA Images
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












