यूक्रेन-रूस युद्धः हमले से पहले और बाद की तस्वीरें

इमेज स्रोत, EPA
- Author, विज़ुअल जर्नलिज़्म टीम
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
रूसी मिसाइल हमलों ने यूक्रेन के शहरों, क़स्बों और गांवों को तबाह कर दिया है. बीते सप्ताह शुरू हुए रूसी हमले के बाद ये तस्वीरें उन जगहों के पहले और बाद का हाल दिखाती हैं जहां आम लोगों के रिहाइशी इलाक़ों को भारी नुक़सान पहुंचा है.
यूक्रेन की राजधानी कीएव से जब कुछ दूरी पर रूसी सैन्य बल जमा हैं तब शहर के ऊपर कई हवाई हमले हुए हैं.
बीते शनिवार की सुबह एक अपार्टमेंट के ब्लॉक पर रूस ने मिसाइल दागी थी.

कीएव से उत्तर-पश्चिम में 20 किलोमीटर दूर एक छोटा शहर इरपिन है और बीते सप्ताह से रूसी और यूक्रेनी सैन्य बलों के बीच जारी जंग में यह जगह युद्ध का मोर्चा बनी हुई है.
इस इलाक़े को ज़मीनी और हवाई हमलों में भारी नुक़सान पहुंचा है. एक हमले में तो एक रिहाइशी इलाक़ा पूरा तहस-नहस हो चुका है.

ख़ारकीएव, यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. बीते कई दिनों में रूसी सेना ने यहां पर कई हवाई हमले किए हैं और शहर का केंद्रीय इलाक़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है.
यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि बुधवार को शहर के रिहाइशी और अन्य इलाक़ों पर 'पूरी रात भारी हमले' होते रहे जिसकी संयुक्त राष्ट्र के अभियोजक संभावित युद्ध अपराध के लिए जांच कर रहे हैं.


कीएव के उत्तर-पूर्व में 120 किलोमीटर दूर चेर्नीहीएव शहर है. उत्तर की ओर से रूसी सुरक्षाबलों ने हालिया दिनों में इस पर भारी बमबारी की है.
अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार को शहर के रिहाइशी इलाक़ों पर भारी हमलों में 30 से अधिक लोगों की मौत हुई है. स्कूल और ऊंचे रिहाइशी अपार्टमेंट पर भी हमले हुए हैं.


चेर्नीहीएव से उत्तर दिशा में रिव्नोपिल्या शहर के क़रीबी गांव की सैटेलाइट तस्वीरों में बड़े-बड़े गड्ढे और घरों से धुआं उठता देखा जा सकता है. ये हालत रूसी सैन्य बलों के मिसाइल हमलों की वजह से बनी है.

डोमिनिक बेली, माइक हिल्स, लुसी रॉजर्स और ज़ो बार्थोलोम्यू ने इसे तैयार किया है
ये भी देखें..
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















