इस तस्वीर में क्या है ऐसा ख़ास कि इसे क़ैद करने वाले फ़ोटोग्राफ़र को मिला अवॉर्ड?

सर्वेश्रेष्ठ वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटोग्राफ़ी

इमेज स्रोत, CRISTIANO VENDRAMIN

इतालवी फ़ोटोग्राफ़र क्रिस्टियानो वेंद्रामिन को जमी हुई इतालवी झील की अलौकिक सी तस्वीर के लिए वाइल्डलाफ़ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर पीपल्स चॉइस अवॉर्ड 2021 दिया गया है. उनकी ये तस्वीर एक खोए दोस्तों को समर्पित है.

क्रिस्टियानों को जीताने वाली इस तस्वीर को 31 हज़ार 800 से अधिक लोगों ने पसंद किया. इन वन्यजीव प्रेमियों ने ऑनलाइन वोटिंग के ज़रिए शॉर्टलिस्ट की गईं 25 तस्वीरों में से क्रिस्टियानों की तस्वीर को वोट दिया.

इस प्रतियोगिता के लिए म्यूज़ियम ने 95 देशों से आई 50 हज़ार तस्वीरों में से 25 को शॉर्टलिस्ट किया था.

साल 2019 में उत्तरी इटली के सैंटा क्रोस झील का दौरा करते हुए वेंद्रामिन को इसकी सुंदरता ने इतना प्रभावित किया कि उन्हें अपने एक दोस्त की याद आ गई. ये दोस्त इस ख़ास जगह से प्यार करता था लेकिन अब नहीं है.

वेंद्रामिन कहते हैं, "मेरा मानना है कि एक शांत-स्थिरऔर स्वस्थ जीवन के लिए प्रकृति के साथ रोज़ का रिश्ता होना चाहिए."

वो कहते हैं, "नेचर फ़ोटोग्राफ़ी इसलिए हमें इस जुड़ाव की याद दिलाने के लिए ज़रूरी है. इसे हमें सहेज कर रखना चाहिए. इसकी यादों में हम हमेशा खो सकते हैं."

अमेरिकी फ़ोटोग्राफ़र आशलेग़ मैकॉर्ड की तस्वीर शेल्टर फ्ऱॉम द रेन

नैचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम के निदेशक डॉक्टर डगलस गर्र कहते हैं, "क्रिस्टियानों की तस्वीर हमारे जीवन पर प्रकृति के सकारात्म प्रभाव का असर दिखाती है."

उन्होंने कहा, "पिछले दो सालों ने फिर यह साबित किया है कि हमारे जीवन में वास्तव में लोग और बेहतर वातावरण कितना मायने रखते हैं."

ASHLEIGH MCCORD

इमेज स्रोत, ASHLEIGH MCCORD

वो कहते हैं, "मुझे उम्मीद है कि जो लोग समय के जमी हुई इस झील को देखेंगे, उन्हें प्रकृति से जुड़ने की इच्छा और महत्व समझ आएगी. हम सभी को इसे बचाने के लिए काम करना चाहिए."

फ़ाइनल में पहुंची अन्य चार तस्वीरों की भी ख़ूब वाहवाही हो रही है. ये पांचों तस्वीरें लंदन के नैचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम में 5 जून तक वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर प्रदर्शनी में लगी थीं.

केन्या के मासाई मारा नेशनल रिज़र्व के दौरे पर गईं आशलेग़ ने नर शेरों की एक जोड़ी की यह तस्वीर खींची थी.

तस्वीर को खींचने से पहले वो तब तक वहीं रुकी रहीं जब तक तेज़ बारिश नहीं पड़ने लगी. भारी बारिश की वजह से दोनों शेर बमुश्किल दिख पा रहे थे.

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी

इमेज स्रोत, JEROEN HOEKENDIJK

नीदरलैंड्स के जेरोएन होकेंडिज्को की भालू और चील वाली तस्वीर

काले भालू के बच्चे अक्सर पेड़ों पर चढ़ जाते हैं और वहां सुरक्षित रहते हुए इंतज़ार करते हैं कि कब उनकी मां खाना लेकर लौटेगी.

अलास्का में आनन के घने जंगल में भालू के छोटे से बच्चे ने एक चील की निगरानी में झपकी लेने की सोची.

चील इस चीड़ के पेड़ पर घंटों बैठी रही और भालू का बच्चा सोता रहा. जेरोएन को यह नज़ार असाधारण लगा और उन्होंने बिना देरी इसे कैमरे में उतार लिया.

JO-ANNE MCARTHUR

इमेज स्रोत, JO-ANNE MCARTHUR

कनाडा के एनी मैकआर्थर की जले जंगलों के बीच आशा की किरण वाली फ़ोटो

न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया राज्यों में जंगलों में फैली विनाशकारी आग की वजह से प्रभावित जानवरों की कहानियां पता करने जो ऐनी 2020 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया पहुंचीं.

वहां उन्हें एक ग्रे कंगारू अपने बच्चे के साथ विक्टोरिया में मलाकूटा के पास दिखा. ये कंगारू उन जानवरों में शामिल था जो आग में अपनी जान बचा सके थे.

QIANG GUO

इमेज स्रोत, QIANG GUO

चीन के कियांग गुओ की डांसिंग इन द स्नो

चीन के शांक्सी प्रांत में लिशान नेचर रिज़र्व में कियांग ने देखा कि दो गोल्डन फेज़न्ट (तीतर प्रजाति के पक्षी) लगातार एक पेड़ की डाल पर अपनी जगह बदल रहे थे. उनकी हरकतें बर्फ़ में एक मूक नृत्य जैसी थीं.

ये पक्षी मूल रूप से चीन में पाए जाते हैं. यहां ये पहाड़ी क्षेत्रों में घने जंगलों के बीच रहते हैं.

इन पक्षियों का रंग भले ही चमकीला हो लेकिन स्वभाव से ये शर्मीले होते हैं और कभी-कभी ही उड़ते दिखते हैं. ये पक्षी अपना अधिकांश समय अंधेरे जंगलों में खाने चुगने में बिताते हैं. ये पक्षी शिकारियों से बचने या फिर रात के समय बहुत ऊंचे पेड़ों पर जाने के लिए ही उड़ते हैं.

वीडियो कैप्शन, ये शख़्स अपना पूरा खेत पंछियों को खिला देता है

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)