सहारा रेगिस्तान में बर्फ़बारी, क्या यह चौंकाने वाला है?

दिसंबर 2016 में लाल रेत के टीलों पर बर्फ़बारी हैरान करने वाली थी. अइन सेफ़्रा ने लोगों का कहना था कि 1979 के बाद पहली बार 2016 में बर्फ़ गिरी थी.

सहारा

इमेज स्रोत, SHUTTERSTOCK

इमेज कैप्शन, उत्तरी पश्चिमी अल्जीरिया के सहारा रेगिस्तान में बर्फ़बारी हुई है. बर्फ़बारी के कारण तापमान शून्य से नीचे चला गया है.
सहारा

इमेज स्रोत, SHUTTERSTOCK

इमेज कैप्शन, सहारा में बर्फ़बारी पूरी तरह से चौंकाने वाला नहीं है क्योंकि 2021, 2018 और 2017 में भी बर्फ़ गिरी थी.
सहारा

इमेज स्रोत, SHUTTERSTOCK

इमेज कैप्शन, अइन सेफ्रा शहर में बर्फ़बारी का नज़ारा. इसे सहारा का गेटवे कहा जाता है.
सहारा

इमेज स्रोत, SHUTTERSTOCK

इमेज कैप्शन, अइन सेफ्रा शहर में बर्फ़बारी का नज़ारा. इसे सहारा का गेटवे कहा जाता है.
सहारा

इमेज स्रोत, SHUTTERSTOCK

इमेज कैप्शन, बर्फ़बारी के बाद का यह नज़ारा
सहारा

इमेज स्रोत, SHUTTERSTOCK

इमेज कैप्शन, लेकिन दिसंबर 2016 में लाल रेत के टीलों पर बर्फ़बारी हैरान करने वाली थी. अइन सेफ़्रा ने लोगों का कहना था कि 1979 के बाद पहली बार 2016 में बर्फ़ गिरी थी. लोगों का कहना है कि सहारा में कई अविश्वसीनय चीज़ें सामान्य हो रही हैं.
सहारा

इमेज स्रोत, SHUTTERSTOCK

इमेज कैप्शन, आसपास के शहरों जैसे मेकलिस के बच्चों के लिए यह किसी ख़ुशख़बरी से कम नहीं है. यह दुनिया का सबसे गर्म रेगिस्तान है, जहाँ प्रचंड गर्मी पड़ती है.
सहारा

इमेज स्रोत, SHUTTERSTOCK

इमेज कैप्शन, पिछले तीन रातों से एटलस पर्वतों से घिरे शहर में तापमान माइनस दो डिग्री हो गया है. लेकिन इस बार पिछले सालों के तुलना में बहुत ज़्यादा तापमान नहीं गिरा है.