पोलैंड और बेलारूस में प्रवासी संकट पर खिंची तलवार, पुतिन को किसने कहा मास्टरमाइंड

इमेज स्रोत, Getty Images
पोलैंड के प्रधानमंत्री ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर पोलैंड और बेलारूस की सीमा पर पैदा हुए प्रवासी संकट का 'मास्टरमाइंड' होने का आरोप लगाया है.
मातुस्ज़ मोराविकी ने कहा कि बेलारूस के सत्ताधारी नेता और पुतिन के क़रीबी सहयोगी इस संकट की साज़िश रच रहे हैं, लेकिन 'इसके मास्टरमाइंड मॉस्को में बैठे हैं.'
कम से कम 2000 प्रवासी कड़कती ठंड में सीमा पर फँसे हुए हैं.
बेलारूस के नेता अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने इस दावे से इनकार किया कि बेलारूस यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों का बदला लेने के लिए सीमा पर प्रवासियों को भेज रहा है.
वीडियो फुटेज में पोलैंड के साथ लगी कँटीले तारों वाली सीमा पर बेलारूस की ओर लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. कुछ लोग बोल्ट कटर और धक्का-मुक्की करके ज़बरन पोलैंड में दाखिल होने की कोशिश करते दिख रहे हैं, जबकि पोलिश गार्ड आँसू गैस का इस्तेमाल कर उन्हें रोकते नज़र आ रहे हैं.
जमा देने वाली ठंड में फँसे प्रवासी
प्रवासियों में से ज़्यादातर युवक हैं, लेकिन इनमें महिलाएँ और बच्चे भी शामिल हैं, ज़्यादातर लोग मध्य पूर्व और एशिया से हैं और वे बेलारूस के सीमावर्ती इलाक़े में तंबू में डेरा डाले हुए हैं. इनके एक तरफ़ पोलिश गार्ड और दूसरी तरफ बेलारूस के गार्ड हैं, ये लोग दोनों के बीच फँसे हुए हैं.
सीमा पर रात में तापमान शून्य से नीचे चला जाता है और हाल के हफ़्तों में यहाँ कई लोगों की मौत हो चुकी है.

इमेज स्रोत, POLISH PRIME MINISTER
सीमा पर सैनिकों से मिलने दौरा करने के बाद मंगलवार को एक आपातकालीन संसदीय सत्र में बोलते हुए, मोराविकी ने कहा, "लुकाशेंको जो हमले कर रहे हैं, उसके मास्टरमाइंड मॉस्को में हैं, मास्टरमाइंड राष्ट्रपति पुतिन हैं."
उन्होंने रूसी और बेलारूसी नेताओं पर प्रवासियों के ज़रिए यूरोपीय संघ को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया, रूस और बेलारूस, दोनों देश यूरोपीय संघ का हिस्सा नहीं हैं.
मोराविकी ने इस स्थिति को 'एक नए तरह का युद्ध कहा, जिसमें लोगों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है'.
उन्होंने बताया कि बीते 30 सालों में पहली बार पोलैंड की सीमा पर इस तरह का 'बुरा हमला' किया गया है. पोलैंड ने सीमा पर अतिरिक्त सेना भेजी है, और 'हथियारों के इस्तेमाल की' चेतावनी दी है. पोलैंड को डर है कि बेलारूस हालात को भड़काने की कोशिश कर सकता है.
यूरोपीय संघ का हिस्सा पोलैंड, लिथुआनिया और लात्विया ने हाल के महीनों में बेलारूस से अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे लोगों की संख्या में इज़ाफ़ा देखा है. मंगलवार को, लिथुआनिया ने बेलारूस के साथ अपनी सीमा पर आपातकाल घोषित कर दिया.
'हमारे पास खाना और पानी तक नहीं है'
पोलैंड में सबसे ज़्यादा ऐसे लोग आए है, खासकर कुज़्निका की सीमा पार करने वाले लोगों की संख्या सबसे ज़्यादा है.
पोलैंड पर शरणार्थियों को बेलारूस की ओर वापस धकेलने का आरोप लगाया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय नियमों के विपरीत है. पत्रकारों और सहायता एजेंसियों के इस क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इराक़ के 33 वर्षीय श्वान कुर्द ने वीडियो कॉल के ज़रिए बीबीसी को बताया, "कोई भी हमें बेलारूस या पोलैंड में कहीं भी प्रवेश नहीं करने दे रहा है."

इमेज स्रोत, Getty Images
उन्होंने बताया कि कैसे वे नवंबर की शुरुआत में बग़दाद से बेलारूस की राजधानी मिंस्क पहुँचे और अब पोलैंड की काँटेदार तार से लिपटी सीमा से पास एक अस्थायी शिविर में रह रहे हैं.
वह कहते हैं, "बचने का कोई रास्ता नहीं है, पोलैंड हमें अंदर नहीं आने देगा, हर रात वे हेलिकॉप्टर उड़ाते हैं, हमें सोने नहीं देते हैं. हम बहुत भूखे हैं और यहाँ पानी और खाना भी नहीं है. यहाँ हमारे साथ छोटे बच्चे, बूढ़े और महिलाएँ हैं."
यूरोपीय संघ, नेटो और अमेरिका सभी बेलारूस पर प्रवासियों की संख्या बढ़ाने का आरोप लगाते हैं. यूरोपीय आयोग ने लुकाशेंको पर 'अमानवीय, गैंगस्टर-शैली के तहत यूरोपीय संघ में आसान प्रवेश के झूठे वादे के साथ प्रवासियों को लुभाने का आरोप लगाया है.'
उनका कहना है कि बेलारूस की ये कार्रवाई यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों के खिलाफ़ एक प्रतिशोध है. ये प्रतिबंध लुकाशेंको के दोबारा चुनाव के बाद, बड़े पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद लगाए गए थे. इस चुनाव को व्यापक रूप से अविश्वसनीय माना गया था.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि बेलारूस और यूरोपीय संघ के बीच एक राजनीतिक खेल में प्रवासियों को मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
लिथुआनिया ने सीमा पर लगाया आपातकाल
प्रवासियों के बढ़ती संख्या को देखते हुए लिथुआनिया ने भी बेलारूस के साथ अपनी सीमा पर सैनिकों की भारी तैनाती की है. सरकार ने कहा है कि आपातकाल की घोषणा करना एक एहतियाती प्रतिक्रिया है.
लिथुआनिया के उप गृह मंत्री केस्तुतिस लैंसिंस्कास ने बीबीसी को बताया कि बेलारूस से अवैध रूप से दाखिल होने वाले दो दर्जन प्रवासियों को लिथुआनिया में हिरासत में लिया गया है. इन पर आतंकवादी संगठनों से संबंध होने का संदेह था.
लैंसिंस्कास ने कहा कि जब उन्हें (प्रवासियों को) रोका गया, तो उनमें से अधिकांश ने नकली आईडी दिखाई, उनकी पृष्ठभूमि की जाँच अभी भी जारी है. हालाँकि उन्होंने ये नहीं बताया कि किन आतंकवादी संगठनों के प्रवासियों के साथ संबंध हो सकते हैं? साथ ही उन्हें कब हिरासत में लिया गया, इसका जवाब भी उन्होंने नहीं दिया.
लैंसिंस्कास कहते हैं, "जब बड़ी संख्या में लोग सीमा पार करते हैं, तो हमेशा एक जोखिम होता है, हमारी ख़ुफ़िया एजेंसियाँ इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए प्रयास कर रही हैं."
बेलारूस ने क्या कहा?

इमेज स्रोत, Reuters
बेलारूस के सरकारी समाचार एजेंसी के साथ एक साक्षात्कार में, लुकाशेंको ने कहा कि वह सीमा पर किसी भी ऐसी सैन्य गतिविधि से बचना चाहते हैं जो रूस को संघर्ष में खींच सकती है.
बेलारूस के रक्षा मंत्रालय ने पोलैंड पर हजारों सैनिकों को सीमा पर तैनात कर, समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. बेलारूस का कहना है कि प्रवासी क़ानूनी रूप से वहाँ आ रहे हैं और वह केवल "एक मेहमाननवाज़ देश के रूप में" काम कर रहा है.
रूस ने सीमा विवाद से निपटने में अपने सहयोगी बेलारूस के 'ज़िम्मेदार' रवैए की प्रशंसा की और कहा कि वह स्थिति पर क़रीब से नजर बनाए हुए है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














