समंदर के भीतर साँस लेती ये मासूम ज़िंदगियाँ...देखकर दिल ख़ुश हो जाएगा

ग्रीन सी टर्टल

इमेज स्रोत, Aimee Jan / Ocean Photography Awards

साल 2021 के लिए 'ओशन फोटोग्राफर ऑफ़ द ईयर' का पुरस्कार आइमी जान को ग्लास फ़िश से घिरे समुद्र में रहने वाले हरा कछुए (ग्रीन सी टर्टल) की तस्वीर के लिए दिया गया है.

यह तस्वीर उन्होंने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के निंगालू कोरल रीफ़ के पास ली थी.

ओशन फोटोग्राफर ऑफ़ द ईयर का आयोजन ओशनोग्राफ़िक पत्रिका करती है.

इस प्रतियोगिता में समुद्र की गहराई में जीवन की खू़बसरती दिखाने और आज के दौर इनके सामने मौजूद ख़तरों को सामने लाने के लिए ली गई तस्वीरों को अवॉर्ड दिया जाता है.

गोता लगाते समुद्री पक्षी

इमेज स्रोत, HENLEY SPIERS / Ocean Photography Awards

इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हेनली स्पियर्स को मिला है.

उन्होंने स्कॉटलैंड के शेटलैंड द्वीपों के पास मछली पकड़ने के लिए समंदर में गोता लगाते समुद्री पक्षियों की तस्वीर ली थी.

हॉक्सबिल कछुआ

इमेज स्रोत, Matty Smith / Ocean Photography Awards

प्रतियोगिता में तीसरा स्थान मिला मैटी स्मिथ को.

उन्होंने एक नन्हे हॉक्सबिल कछुए की तस्वीर को अपने कैमरे में कैद किया था.

अंडे से ताज़ा ताज़ा बाहर निकला ये कछुआ पहली बार समुंदर के भीतर जाने की कोशिश कर रहा है.

ब्लैकटीप रीफ़ शार्क

इमेज स्रोत, Renee Capozzola / Ocean Photography Awards

इसके साथ ही इस साल प्रतियोगिता में फ़ीमेल फिफ्टी फैथम अवार्ड की भी नई कैटगरी रखी गई थी.

इस कैटगरी के तहत महिला फ़ोटोग्राफ़रों के काम को सराहना और उन्हें उत्साह देना शामिल है.

ये पुरस्कार लॉस एंजेल्स में रहने वाली रैने कैपोज़ोला को मिला है उनके पोर्टफ़ोलिया के लिए मिला है. रैने एक फ़ोटोग्राफ़र होने के साथ-साथ टीचर भी हैं.

उनके काम में ब्लैकटीप रीफ़ शार्क की एक तस्वीर शामिल है जो शाम के वक्त ढलते सूरज की रोशनी में आराम कर रही है.

यह तस्वीर उन्होंने फ्रांस के पास के द्वीपों पर ली थी.

ग्रीन सी टर्टल

इमेज स्रोत, Hannah Le Leu / Ocean Photography Awards

यंग ओशन फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार इस बार हान्ना ले लियू की एक तस्वीर को दिया गया है.

इस तस्वीर में भूखे पक्षियों से भरे आसमान के ठीक नीचे एक नन्हा ग्रीन सी टर्टल सांस लेने के लिए पानी से सिर बाहर निकाल रहा है.

यह तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के हेरॉन द्वीप के पास की है.

ये तस्वीरें फिलहाल लंदन के टावर ब्रिज के नज़दीक प्रदर्शनी में रखी गई हैं, जो 17 अक्तूबर 2021 तक चलेगी.

सभी तस्वीरें कॉपीराइट के अधीन हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)