तस्वीरों में: कैसा दिख रहा है मरम्मत के बाद जलियाँवाला बाग़ शहीद स्मारक?

इमेज स्रोत, Hindustan Times
1650 गोलियां और 379 लाशें. ये दोनों आँकड़े जलियांवाला बाग़ के हैं. 1650 गोलियां अंग्रेज अधिकारी जनरल डायर ने चलवाई थीं और 379 भारतीयों की मौत हुई थी.
ये एक ऐसी घटना थी जिसने 102 साल पहले दुनिया भर के सामने अंग्रेजी शासन की क्रूरता और दमनकारी पक्ष को सामने रखा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी शनिवार को इसी घटना की याद में बनाए गए जलियांवाला बाग़ स्मारक के पुनर्निमित स्मारक को देश को समर्पित करेंगे.

इमेज स्रोत, BRITISH LIBRARY
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की ओर से बताया गया है कि पुनर्निमाण की प्रक्रिया में लंबे समय से बेकार पड़ी और कम उपयोग वाली इमारतों पर काम किया गया है ताकि उन्हें एक बार उपयोग में लाया जा सके.

इमेज स्रोत, Getty Images
इस दिशा में काम करते हुए परिसर में चार संग्रहालय दीर्घाएं निर्मित की गई हैं जो कि तत्कालीन पंजाब में होने वाली विभिन्न घटनाओं के ऐतिहासिक महत्व को दर्शाती हैं.
3डी और प्रोजेक्शन तकनीक दिखाएगी कि क्या क्यों हुआ
पीआईबी ने बताया है कि इस दौर के इतिहास से दुनिया को अवगत करवाने के लिए ऑडियो-विज़ुअल माध्यम से प्रजेंटेशन दिए जाएंगे.
इसके साथ ही 3डी, प्रोजेक्शन मैपिंग, आर्ट, मूर्तिकला आदि की मदद से इन घटनाओं को पेश करने की कोशिश की जाएगी.

इमेज स्रोत, PIB India
ये उस दौर की घटनाओं के ऐतिहासिक महत्व और उनके महत्व को बताती हैं.
इतिहासकार हरजेश्वर पाल सिंह ने बीबीसी पर छपे एक लेख में बताया था कि किस तरह और किन हालातों में जनरल डायर को अमृतसर भेजा गया था.
उन्होंने लिखा था -
13 अप्रैल को लगभग शाम के साढ़े चार बज रहे थे, जनरल डायर ने जलियांवाला बाग में मौजूद क़रीब 25 से 30 हज़ार लोगों पर गोलियां बरसाने का आदेश दे दिया.

इमेज स्रोत, PARTITION MUSEUM
वो भी बिना किसी पूर्व चेतावनी के. ये गोलीबारी क़रीब दस मिनट तक बिना सेकंड रुके होती रही. जनरल डायर के आदेश के बाद सैनिकों ने क़रीब 1650 राउंड गोलियां चलाईं.
गोलियां चलाते-चलाते चलाने वाले थक चुके थे और 379 ज़िंदा लोग लाश बन चुके थे. (अनाधिकारिक तौर पर कहा जाता है कि क़रीब एक हज़ार लोगों की मौत हुई थी.

इमेज स्रोत, PIB India
भारत में हुआ था जनरल डायर का जन्म
बेहद कम लोग जानते हैं कि निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाने वाले अंग्रेज अधिकारी जनरल डायर का जन्म भारत में ही हुआ था.
सिंह अपने लेख में बताते हैं, "डायर का जन्म भारत में ही हुआ था और उनके पिता शराब बनाने का काम करते थे. डायर को उर्दू और हिंदुस्तानी दोनों ही भाषाएं बहुत अच्छे से आती थीं.

इमेज स्रोत, MARTIN DYER
डायर को उसके लोग तो बहुत अच्छी तरह जानते थे लेकिन उसके वरिष्ठ अधिकारियों में उसकी कोई बहुत अच्छी साख नहीं थी.
इतिहास में डायर का नाम अमृतसर के कसाई के तौर पर है और ऐसा न केवल राष्ट्रवादी बल्कि इंपीरियलिस्ट भी मानते है. उनके निर्मम कृत्य को भारत में अंग्रेजों की मौजूदी के अपवाद के तौर पर देखा जाता है."

इमेज स्रोत, MARTIN DYER
मशीन गन का इस्तेमाल
जलियावालाँ बाग़ में घटी इस घटना पर दुनिया भर में प्रतिक्रिया देखी गयी. ये एक ऐसी प्रतिक्रिया थी जिसने अंग्रेजी राज" का क्रूर और दमनकारी चेहरा सबके सामने रख दिया.

इमेज स्रोत, PIB
सिंह लिखते हैं, "आधिकारिक हंटर कमीशन की जांच और अनाधिकारिक तौर पर हुई कांग्रेस की जांच में पाया गया कि जनरल डायर इस तरह की सोच रखने और सोच को अंजाम देने वाला अपने ही तरह का अकेला शख़्स था.

इमेज स्रोत, PIB India
हंटर कमीशन के सामने डायर ने माना था कि उन्होंने लोगों पर मशीन गन का इस्तेमाल किया और बाग़ के लिए एक संकरा सा रास्ता था और सैनिकों को आदेश दिया गया कि वो जिस ओर ज़्यादा संख्या में लोगों को देखें उधर फ़ायर करें.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
जब फ़ायरिंग बंद हो गई तो वहां न घायलों के लिए मेडिकल की व्यवस्था थी और न लाशों के अंतिम कर्म की. उन्हें व्यापक रूप से "ब्रिटिश साम्राज्य के उद्धारकर्ता" के रूप में सम्मानित किया गया था.

इमेज स्रोत, PIB India
किसी ब्रिटिश अधिकारी द्वारा व्यक्तिगत तौर पर की गई यह निर्मम सामूहिक हत्या अपने आप में पहली घटना थी. हिंसा, क्रूरता और राजनीतिक दमन ब्रिटिश राज में पहली बार नहीं हुआ था और न ही ये अपवाद था लेकिन यह अपने आप में एक अलग स्तर की क्रूरता थी."

इमेज स्रोत, ANI
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














