अमेरिका में आइडा तूफ़ान तट से टकराया, ख़तरे की चेतावनी

अमेरिका के लुइसियाना प्रांत के दक्षिण पूर्वी इलाके में स्थित पॉन्टकारट्रेन लेक में उठ रही लहरें

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, अमेरिका के लुइसियाना प्रांत के दक्षिण पूर्वी इलाके में स्थित पॉन्टकारट्रेन लेक में उठ रही लहरें

अमेरिका के लुइसियाना प्रांत में चक्रवाती तूफ़ान आइडा ने दस्तक दे दी है जिसके बाद से न्यू ऑरलिएंस शहर में बिजली जा चुकी है.

चक्रवाती तूफ़ान जब ज़मीन से टकराया तब 240 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवाएं चल रही थीं.

जो लोग अब तक भागकर सुरक्षित जगहों पर नहीं गए हैं तो उनसे सुरक्षित जगहें तलाशने के लिए कहा गया है.

आइडा तूफ़ान की सैटेलाइट इमेज

इमेज स्रोत, REUTERS/NOAA

इमेज कैप्शन, आइडा तूफ़ान की सैटेलाइट इमेज

आइडा तूफ़ान को एक प्रकार से शहर की बाढ़ से रक्षा की एक परीक्षा के तौर पर भी देखा जा रहा है.

दरअसल, साल 2005 में कैटरीना चक्रवाती तूफ़ान के बाद 1,800 लोग मारे गए थे.

इसके बाद शहर की बाढ़ से सुरक्षा के लिए कई अहम क़दम उठाए गए थे.

न्यू ऑरलिएंस में रविवार को फ्रेंच क्वॉर्टर इलाके से गुजरते लोग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, न्यू ऑरलिएंस में रविवार को फ्रेंच क्वॉर्टर इलाके से गुजरते लोग

7.5 लाख घरों की बिजली ग़ायब

राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि आइडा से 'ज़िंदगी को ख़तरा होगा', इसके अलावा समुद्र तट के अलावा भी भारी तबाही हो सकती है.

लुइसियाना में 7,50,000 से अधिक घरों की बिजली जा चुकी है.

पॉन्टकारट्रेन लेक के पास एक न्यूज़ चैनल की टीम रिपोर्टिंग करते हुए

इमेज स्रोत, USA TODAY/REUTERS

इमेज कैप्शन, पॉन्टकारट्रेन लेक के पास एक न्यूज़ चैनल की टीम रिपोर्टिंग करते हुए

राष्ट्रपति बाइडन ने कहा है कि बिजली की सप्लाई वापस बहाल करने में हफ़्तों लग सकते हैं.

न्यू ऑरलिएंस के फ्रेंच क्वॉर्टर में एक इमारत की छत तूफ़ान में उड़ गई

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, न्यू ऑरलिएंस के फ्रेंच क्वॉर्टर में एक इमारत की छत तूफ़ान में उड़ गई

बीते दो दिनों में मेक्सिको की खाड़ी के गर्म पानी के कारण आइडा तूफ़ान और मज़बूत हुआ था.

दक्षिणी लुइसियाना प्रांत के बोर्ग में अग्निशमन विभाग के लोग रास्ते में गिरे पेड़ों को हटाते हुए

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, दक्षिणी लुइसियाना प्रांत के बोर्ग में अग्निशमन विभाग के लोग रास्ते में गिरे पेड़ों को हटाते हुए

रविवार को न्यू ऑरलिएंस के दक्षिण में यह समुद्र तट से टकराया.

न्यू ऑरलिएंस में शनिवार से ही आम लोगों ने तूफ़ान के आने की तैयारियां शुरू कर दी थीं

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, न्यू ऑरलिएंस में शनिवार से ही आम लोगों ने तूफ़ान के आने की तैयारियां शुरू कर दी थीं

यह चौथी श्रेणी के चक्रवाती तूफ़ान के तहत आता है जिसका अर्थ है कि यह इमारतों, घरों और बिजली की लाइनों को गंभीर तरीके से नुक़सान पहुंचाएगा.

न्यू ऑरलिएंस में एक महिला अपने पोते का ख़्याल रखती हुई

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, न्यू ऑरलिएंस में एक महिला अपने पोते का ख़्याल रखती हुई

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)