अमेरिका में आइडा तूफ़ान तट से टकराया, ख़तरे की चेतावनी

इमेज स्रोत, Reuters
अमेरिका के लुइसियाना प्रांत में चक्रवाती तूफ़ान आइडा ने दस्तक दे दी है जिसके बाद से न्यू ऑरलिएंस शहर में बिजली जा चुकी है.
चक्रवाती तूफ़ान जब ज़मीन से टकराया तब 240 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवाएं चल रही थीं.
जो लोग अब तक भागकर सुरक्षित जगहों पर नहीं गए हैं तो उनसे सुरक्षित जगहें तलाशने के लिए कहा गया है.

इमेज स्रोत, REUTERS/NOAA
आइडा तूफ़ान को एक प्रकार से शहर की बाढ़ से रक्षा की एक परीक्षा के तौर पर भी देखा जा रहा है.
दरअसल, साल 2005 में कैटरीना चक्रवाती तूफ़ान के बाद 1,800 लोग मारे गए थे.
इसके बाद शहर की बाढ़ से सुरक्षा के लिए कई अहम क़दम उठाए गए थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
7.5 लाख घरों की बिजली ग़ायब
राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि आइडा से 'ज़िंदगी को ख़तरा होगा', इसके अलावा समुद्र तट के अलावा भी भारी तबाही हो सकती है.
लुइसियाना में 7,50,000 से अधिक घरों की बिजली जा चुकी है.

इमेज स्रोत, USA TODAY/REUTERS
राष्ट्रपति बाइडन ने कहा है कि बिजली की सप्लाई वापस बहाल करने में हफ़्तों लग सकते हैं.

इमेज स्रोत, AFP
बीते दो दिनों में मेक्सिको की खाड़ी के गर्म पानी के कारण आइडा तूफ़ान और मज़बूत हुआ था.

इमेज स्रोत, AFP
रविवार को न्यू ऑरलिएंस के दक्षिण में यह समुद्र तट से टकराया.

इमेज स्रोत, Reuters
यह चौथी श्रेणी के चक्रवाती तूफ़ान के तहत आता है जिसका अर्थ है कि यह इमारतों, घरों और बिजली की लाइनों को गंभीर तरीके से नुक़सान पहुंचाएगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















