बहामस ताक़तवर 'डोरियन' चक्रवात से दहला

इमेज स्रोत, Getty Images
बेहद शक्तिशाली चक्रवात 'डोरियन' की चपेट में आने के बाद कैरिबियाई द्वीप बहामस में घरों की छतें टूट गई हैं और भारी बाढ़ की स्थिति बन गई है.
धीमी गति से आगे बढ़ रहा यह श्रेणी पाँच का चक्रवात है और इसे दूसरा सबसे शक्तिशाली अटलांटिक समुद्री तूफ़ान बताया जा रहा है. 285 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चल रही है.
तूफ़ान की वजह से कई जगहों पर समुद्री लहरें सात मीटर से भी ऊंची रहीं.
यह तूफ़ान अभी नौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और पूर्वी अमरीकी तटों को भी प्रभावित कर सकता है.
अमरीकी प्रांत फ्लोरिडा, जॉर्जिया, नॉर्थ एंड साउथ कैरोलिना ने आपातस्थिति का एलान कर दिया है.

इमेज स्रोत, Reuters
बहामस के नेशनल हरीकेन सेंटर ने कहा है कि डोरियन अभी ग्रांड बहामम के पूर्वी छोर पर है. यहां से फ्लोरिडा का वेस्ट पाम बीच सिर्फ़ 100 किलोमीटर दूर है.
प्रभावित बहामस द्वीपों से अभी बहुत कम जानकारी मिल रही है क्योंकि वहां बिजली गुल है और इंटरनेट भी ठीक से काम नहीं कर रहा. बताया जा रहा है कि एबैको द्वीप पानी में डूब गया है.
पढ़ें
सरकारी अधिकारियों ने बताया है कि एबैको में बाढ़ का पानी कारों की छत के बराबर ऊंचाई पर पहुंच गया है और घरों की छतें नष्ट हो चुकी हैं.
स्थानीय लोगों ने घर में घुसते बाढ़ के पानी के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए हैं. वीडियोज़ में पलटी हुई नावें मलबे के साथ तैरती हुई दिख रही हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
पर्यटन और उड्डयन मंत्रालय के महानिदेशक जॉय जिबरिलू ने रविवार को चक्रवात के दस्तक देने के बाद कहा था, "यह विध्वसंक है. प्रॉपर्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़ा नुकसान हुआ है. सौभाग्य से किसी की मौत की ख़बर नहीं मिली है."
हालांकि 'आईविटनेस न्यूज़' ने बाद में एक महिला का इंटरव्यू दिखाया, जिन्होंने एबैको द्वीप में अपने पोते के डूब जाने का दावा किया.
सरकार ने 14 राहत शिविर शुरू किए हैं और दर्जनों चर्च, स्कूल और दूसरी इमारतों को आपात आश्रय स्थलों में बदल दिया है.
आशंका है कि जब ये जगहें भर जाएंगी तो लोग ऐसी जगहों पर शरण ले लेंगे, जहां खाने और पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














