चक्रवात नेट ने लूसियाना में दी दस्तक

चक्रवात नेट

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीका के नेशनल हरिकेन सेंटर (एनएचसी) के मुताबिक चक्रवात नेट ने लूसियाना प्रांत में मिसिसिपी नदी के मुंहाने पर दस्तक दे दी है.

अधिकतम 137 किलोमीटर प्रति घंटा की हवाओं के साथ ये चक्रवात उत्तर की ओर बढ़ रहा है. अनुमान है कि ये मिसिसिपी के तट पर दूसरी दस्तक देगा.

चक्रवात के चलते लूसियाना, मिसिसिपी, अलबामा और फ़्लोरिडा के कुछ इलाक़ों में लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है.

अमरीका पहुंचने से पहले नेट चक्रवात निकारागुआ, होंडुरास और कोस्टारीका में कम से कम 25 लोगों की जान ले चुका है.

ये ऊष्णकटीबंधीय तूफ़ान अब श्रेणी-1 का चक्रवात बन गया है.

वीडियो कैप्शन, इरमा आने के पहले और बाद क्या हुआ सेंट मार्टिन द्वीप का हाल

ये चक्रवात बीते महीने आए इरमा और मारिया चक्रवातों जितना शक्तिशाली नहीं है लेकिन अनुमान है कि इससे तेज़ हवाओं के साथ बारिश होगी.

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने लूसियाना प्रांत के लिए आपातकाल घोषित कर दिया है. अब प्रांत चक्रवात से निबटने के लिए केंद्रीय सरकार से आर्थिक मदद ले सकेगा.

चक्रवात नेट

इमेज स्रोत, Getty Images

अलबामा में गवर्नर के ईवी ने लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की है. सावधानी बरतते हुए खाड़ी के तटीय इलाक़ों में स्थित पांच बंदरगाहों को जहाजों के लिए बंद कर दिया गया है.

तूफ़ान के चलते मैक्सिको की खाड़ी में सभी तेल उप्तादन प्लेटफार्मों को बंद कर दिया गया है और कर्मचारियों को निकाल लिया गया है.

कुछ निचले तटीय इलाक़ों से भी लोगों को निकाल लिया गया है.

चक्रवात से बचने की तैयारी करते लोग

इमेज स्रोत, Getty Images

लूसियाना के गवर्नर जॉन बेल एडवर्ड्स ने भी आपातकाल घोषित कर दिया है.

न्यू ओरलींस में शाम छह बजे के बाद से क़र्फ्यू लगा दिया गया है और नागरिकों को चक्रवात की चेतावनी जारी कर दी गई है.

एनएचसी के मुताबिक तट से टकराने के बाद चक्रवात कमज़ोर पड़ेगा और सोमवार तक ये फिर से ऊष्णकटीबंधीय तूफ़ान की शक्ल ले लेगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)