फ़्लोरिडा के तट से टकराया इरमा तूफ़ान

इरमा से तबाही

इमेज स्रोत, Getty Images

कैरेबियाई द्वीपों में भारी तबाही मचाने के बाद इरमा तूफ़ान अमरीका के तटवर्ती शहर फ्लोरिडा से टकरा गया है. इस तूफान से अब तक तीन लोगों के मौत की खबर है. तूफान के बाद फ्लोरिडा में भारी बारिश हो रही है.

हालाँकि इरमा तूफ़ान को डाउनग्रेड कर तीसरी कैटेगरी में रखा गया है, लेकिन फ्लोरिडा के तट पर हवा की रफ़्तार तकरीबन 200 किलोमीटर प्रति घंटा थी. तूफ़ान से निपटने के लिए युद्धस्तर की तैयारियों का दावा किया गया, लेकिन इस दौरान 25 लाख घरों में बिजली नहीं थी. मियामी शहर के कई हिस्से पानी में डूबे हुए थे.

इरमा से तबाही

इमेज स्रोत, Getty Images

फ्लोरिडा के लगभग 63 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर चले जाने को कहा गया था.

कैंप डेविड से छुट्टियां बिताकर लौटे राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इरमा को दैत्याकार तूफ़ान बताया और तूफ़ान से निपटने में जुटी केंद्रीय एजेंसियों की सराहना की.

राष्ट्रपति ट्रंप ने वाशिंगटन में संवाददाताओं से कहा, "मैं अभी-अभी वापस लौटा हूँ. हमने उच्चस्तरीय बैठक की है और प्रत्येक समूह मिलजुल कर काम कर रहे हैं. बुरी ख़बर ये है कि ये एक दैत्याकार तूफ़ान है. लेकिन मैं सोचता हूँ कि हमारे बीच बेहतरीन समन्वय है."

इरमा से तबाही

इमेज स्रोत, Reuters

इरमा अटलांटिक में पिछले 10 सालों का सबसे भयंकर तूफ़ान है. कैरेबियाई द्वीपों में ये तूफ़ान 25 से अधिक जानें ले चुका है. समंदर में 15 से 20 फ़ुट ऊंची लहरें उठ रही हैं और लोगों में दहशत है.

क्या है इरमा तूफ़ान?

इरमा तूफ़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

इरमा तूफ़ान एक बेहद शक्तिशाली उष्णकटिबंधीय चक्रवात है. कैरीबियाई द्वीप समूहों और मैक्सिको की खाड़ी से होता हुआ अटलांटिक बेसिन में उठने वाला इरमा सबसे तेज़ तूफ़ान है.

तूफ़ान में चलने वाली हवा की तेज़ी के आधार पर इसे एक से लेकर छह तक की कैटेगरी में डाला जाता रहा है.

इस कैटेगरी में 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ़्तार से हवाएं चलती हैं.

तूफ़ान ने कहां कहां मचाई है तबाही?

कैरीबियाई द्वीप समूहः इरमा अटलांटिक में इस दशक का सबसे भयंकर तूफ़ान है. इसने कैरीबियाई द्वीप समूहों में पिछले हफ़्ते बहुत तबाही मचाई है. यहां कम से कम 25 जानें गईं और कई लोगों के घर उजड़ गए.

क्यूबाः एएफ़पी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यहां हताहतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि एजेंसी के मुताबिक तूफ़ान ने भारी तबाही मचाई है. पिछले कई दशकों में पहली बार पांचवीं कैटेगरी का कोई तूफ़ान क्यूबा के तटों तक से टकराया है.

वीडियो कैप्शन, इरमा आने के पहले और बाद क्या हुआ सेंट मार्टिन द्वीप का हाल

सेंट मार्टिन और सेंट बार्थेलेमीः फ़्रांस और नीदरलैंड्स के बीच बंटे इस द्वीप पर 10 में से छह मकान रहने लायक नहीं हैं. फ़्रांस के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि इस दौरान नौ लोगों की मौत हो गई जबकि सात अभी भी लापता हैं.

बारबुडा: इस छोटे द्वीप को तूफ़ान से बहुत नुकसान हुआ है. यहां करीब 95 फ़ीसदी इमारतें क्षतिग्रस्त हैं. एंटिगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने बताया कि इनके पुनर्निर्माण में लगभग 640 करोड़ रुपये की लागत आएगी. यहां एक मौत की पुष्टि की गई है.

इरमा तूफ़ान

इमेज स्रोत, Reuters

एंटिगुआः यहां व्यापक क्षति और एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि हुई है.

प्यूर्टो रिकोः यहां छह हज़ार से अधिक लोग अपने अपने घरों को छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को मज़बूर हुए हैं. अन्य कई हज़ार लोगों के घरों में बिजली नहीं है. कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

ब्रिटिश वर्जिन आइलैंडः यहां पांच लोगों की मौत हुई जबकि बड़े पैमाने पर तूफ़ान से नुकसान की सूचना है.

यूएस वर्जिन आइलैंडः बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचा है. चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

हैती और डोमिनिक रिपब्लिकः दोनों में तूफ़ान से उतनी तबाही नहीं मची जितने की आशंका थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)