अमरीका: फ्लोरिडा कीज़ में इरमा की दस्तक, सड़कों पर पानी भरा

मियामी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मियामी में इरमा का असर नज़र आने लगा है

चक्रवातीय तूफ़ान इरमा का बाहरी आवरण अमरीका के फ़्लोरिडा के तट से टकरा गया है.

फ़्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट के मुताबिक फ़्लोरिडा कीज़ में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं बह रही हैं.

हज़ारों लोग आपात शिविरों में पनाह ले रहे हैं और हज़ारों घरों में बिजली नहीं है.

अटलांटिक में इरमा के पीछे चक्रवातीय तूफ़ान होसे भी मौजूद है, ये चौथी कौटेगरी का तूफ़ान है जिसके साथ 233 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं बह रही हैं.

राहत शिविर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, राहत शिविरों में भीड़ बढ़ती जा रही है

मौसम विभाग

ये इरमा के रास्ते आगे बढ़ रहा है और इरमा से प्रभावित कैरिबियाई द्वीपों में राहत कार्य इससे बाधित हो रहे हैं.

कैरिबियाई क्षेत्रों में फ्रेंच द्वीपों सेंट मार्टिन्स और सेंट बार्थेलेमी में इरमा के बाद चक्रवातीय तूफ़ान होसे का ख़तरा मंडरा रहा है.

फ़िलहाल इन द्वीपों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. फ्रांस के मौसम विभाग के मुताबिक़ ये स्थिति बेहद ख़तरनाक है.

इरमा की आहट को देखते हुए अमरीका के फ़्लोरिडा की सरकार ने राज्य के लोगों से अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है.

इरमा

इमेज स्रोत, NOAA

चक्रवातीय तूफ़ान

लोगों से सड़कों के रास्ते जाने से बचने को कहा है. फ़्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट ने कहा है कि अभी भी सुरक्षित स्थानों पर जाने में देरी नहीं हुई है.

चक्रवाती तूफ़ान इरमा से सबसे ज़्यादा टैम्पा और सेंट पीटर्सबर्ग शहरों के प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है.

30 लाख की आबादी वाले टैम्पा बे एरिया में 1921 के बाद से कोई बड़ा चक्रवातीय तूफ़ान नहीं आया है.

इन इलाकों में इरमा के साथ सोमवार को समुद्र में हाई टाइड की आशंका जताई गई है.

वीडियो कैप्शन, इरमा आने के पहले और बाद क्या हुआ सेंट मार्टिन द्वीप का हाल

गवर्नर रिक स्कॉट ने कहा कि इरमा के कारण तटीय इलाकों में 12 फ़ीट ऊंची लहरें उठ सकती है और लोग इसके आगे टिक नहीं सकते.

मियामी सिटी और ब्रोवार्ड काउंटी में कर्फ़्यू लगाया गया है.

फ्लोरिडा में इरमा के रविवार को तट से टकराने से पहले इसका असर दिखने लगा है, मियामी में भारी बारिश शुरू हो गई है.

दक्षिण में छोटे-छोटे द्वीपों की कड़ी फ़्लोरिडा कीज़ इलाके में कुछ नुकसान की भी ख़बर है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)