हज़ार बमों की ताक़त वाले चक्रवातीय तूफ़ान इरमा से 10 की मौत

इमेज स्रोत, NOAA
चक्रवातीय तूफ़ान इरमा ने कैरिबियाई द्वीप समूह के पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है. यहां इमारतों ने मलबे की शक्ल अख्तियार कर ली है.
कैरिबियाई इलाके में कम से कम दस लोगों के मारे जाने की ख़बर है. बारबुडा नाम का छोटा सा द्वीप तूफ़ान के गुजर जाने के बाद रहने लायक नहीं रह गया है.
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि सेंट मार्टिन लगभग पूरा ही बर्बाद हो गया है और मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.
इरमा पांचवीं कैटगिरी का चक्रवातीय तूफ़ान है और इसकी विध्वंसक ताक़त अपनी श्रेणी में सबसे ज़्यादा है.
इरमा फिलहाल डोमनिकन रिपब्लिक के उत्तरी इलाके से टर्क्स और कैकोस तरफ़ की ओर बढ़ रहा है.
कहा जा रहा है कि अटलांटिक क्षेत्र ने पिछले दस सालों में इरमा जितना ताक़तवर समुद्री तूफान नहीं देखा था. इस तूफ़ान की रफ़्तार 285 किलोमीटर प्रति घंटा है.

इमेज स्रोत, FACEBOOK/ KEVIN BARRALLON
इरमा की ख़ास बातें
- अमरीका के नेशनल हरिकेन सेंटर के जुटाए आंकड़ों के मुताबिक़ इरमा अधिकतम 298 किलोमीटर प्रतिघंटे की अधिकतम रफ़्तार तक पहुंचा. 1980 के बाद अटलांटिक क्षेत्र में ये सबसे ज़्यादा रफ़्तार दर्ज की गई है.
- अमरीकी मौसम वैज्ञानिक फिलिप क्लोट्ज़बैक ने बताया कि इस मौसम में अभी तक जो छह चक्रवातीय तूफ़ान उठे हैं, इरमा की ताक़त उन सबको मिलाकर भी ज़्यादा है. इरमा की रफ़्तार न केवल ज़्यादा है बल्कि उसने इसे बरकरार भी रखा है. यही बात इरमा को असामान्य बनाती है.

इमेज स्रोत, HANDOUT/ RCI GUADELOUPE
- इरमा ने 290 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज़्यादा की रफ़्तार दो दिनों तक बरकरार रखी. नेशनल हरिकेन सेंटर के मौसम विज्ञानी एरिक ब्लैक का कहना है कि बहुत कम चक्रवातीय तूफ़ानों में ऐसा देखा गया है. इससे पिछला रिकॉर्ड चक्रवातीय तूफ़ान एलेन का था जो 18 घंटों के बाद कमजोर पड़ना शुरू हुआ.
- 2004 में चक्रवातीय तूफ़ान इवान ने डेढ़ दिनों तक 270 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तारा मेनटेन रखी थी.

इमेज स्रोत, HANDOUT
- चक्रवातीय तूफ़ानों के मामले में कहा जाता है कि इनके केंद्र में जितना कम दबाव होगा, उनकी हवाओं की रफ़्तार उतनी ही ज़्यादा होगी. इरमा का केंद्रीय दबाव 914 हेक्टोपास्कल रिकॉर्ड किया गया है. 1985 में ग्लोरिया साइक्लोन में अभी तक का सबसे कम दबाव 919 हेक्टापास्कल दर्ज किया गया था.
- इरमा के केंद्र का तापमान अपेक्षाकृत ज़्यादा है. चक्रवातीय तूफानों को समुद्र की ऊष्मा से ऊर्जा मिलती है. लेकिन तूफ़ान जैसे ही समुद्र की ऊर्जा का इस्तेमाल कर लेते हैं, अमूमन उनका तापमान इसके बाद गिर जाता है. बुधवार को इरमा के केंद्र के तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया.

इमेज स्रोत, Getty Images
- चक्रवातीय तूफ़ान के विशेषज्ञ केरी इमैनुएल ने इरमा की विध्वंसक ताक़त का अनुमान लगाया है. उनके मुताबिक इरमा में 7 ख़रब वॉट की विध्वंसक ताक़त है. द्वितीय विश्व युद्ध में जितने बमों का इस्तेमाल किया गया था, ये उनकी कुल जमा ताक़त के आधे के क़रीब है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












