टेक्सस में हार्वी तूफ़ान ने दी दस्तक, लाखों प्रभावित

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES
समुद्री चक्रवात हार्वी ने 215 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से अमरीका के टेक्सस प्रांत के तटीय इलाक़ों में दस्तक दे दी है.
बीते तेरह सालों में अमरीकी तट पर आने वाला ये सबसे बड़ा तूफ़ान फिलहाल धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. अभी तक तटीय इलाक़ों में 42 सेंटीमीटर तक बारिश हो चुकी है.
तीव्र बाढ़ आने का ख़तरा अभी भी बरक़रार है हालांकि हार्वी चक्रवात की हवाओं का स्तर कैटेगरी-4 से कम करके कैटेगरी-1 कर दिया गया है.
माना जा रहा है कि कुछ लोग चक्रवात के कारण गिर गई इमारतों में फंसे हैं जबकि कई बड़े इलाकों में बिजली कट गई है.
बिजली सेवा देने वाली कंपनियों का कहना है कि क़रीब दो लाख ग्राहकों के घरों में बिजली कट गई है.
इसी बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने एक ट्वीट करके आपात सेवाओं की तारीफ़ करते हुए लिखा, "आप महान कार्य कर रहे हो, दुनिया देख रही है. सुरक्षित रहो."

इमेज स्रोत, Reuters
सबसे ज़्यादा असर
तूफ़ान से सबसे ज़्यादा प्रभावित क़रीब दस हज़ार की आबादी वाला रॉकपोर्ट शहर हुआ है. आपात सेवाओं के मुताबिक यहां कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं तस्वीरों में गिरे हुए पेड़ और मकान दिख रहे हैं.
जब चक्रवात ने रॉकपोर्ट में दस्तक दी तब हवाओं की गति 200 किलोमीटर प्रतिघंटा थी.
रॉकपोर्ट के मेयर का कहना है कि शहर को काफ़ी नुकसान हुआ है. इस शहर में कई इमारतें गिर गई हैं और माना जा रहा है कि मलबे में कई लोग फंसे हो सकते हैं.

इमेज स्रोत, EPA
शहर में बिजली नहीं है और चारों ओर मलबा फैला है जिसकी वजह से आपात सेवाकर्मियों को प्रभावित लोगों तक पहुंचने में दिक्कतें हो रही हैं.
भारी बारिश के कारण प्रांतीय नदियों में जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है.
अधिकारी एक जेल से क़रीब पांच हज़ार क़ैदियों को सुरक्षित निकालने में जुटे हैं.
अमरीका के राष्ट्रीय चक्रवात केंद्र के मुताबिक हार्वी चक्रवात के कारण दसियों लाख लोग प्रभावित हो सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












