टेक्सस में 'भारी तबाही लाएगा' चक्रवात हार्वी

इमेज स्रोत, NOAA
अमरीका के टेक्सस प्रांत पर समुद्री तूफ़ान हार्वी का ख़तरा मंडरा रहा है.
प्रांत के गवर्नर ने कहा है कि ये तूफ़ान 'बहुत बड़ी त्रासदी' साबित हो सकता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
हार्वे फ़िलहाल मैक्सिको की खाड़ी में है और टेक्सस की ओर आगे बढ़ रहा है.
प्रांतीय गवर्नर ग्रेग एबॉट ने पिछले बारह सालों में अब तक के सबसे ख़तरनाक साबित हो सकने वाले इस चक्रवात से निबटने के लिए संघीय मदद की गुहार लगाई है.
एबॉट ने कहा, "हार्वी अब बेहद ख़तरनाक चक्रवात बनता जा रहा है."

इमेज स्रोत, Getty Images
अनुमान के मुताबिक ये चक्रवात स्थानीय समयानुसार शुक्रवार देर रात या शनिवार सुबह टेक्सस के तट से टकरा सकता है.
अमरीका के राष्ट्रीय चक्रवात केंद्र ने चेतावनी दी है कि चक्रवात के कारण ह्यूस्टन के आसपास जानलेवा बाढ़ आ सकती है.
क़रीब सवा तीन लाख की आबादी वाला शहर कॉर्पस क्रिस्टी चक्रवात के रास्ते में पड़ रहा है.
राष्ट्रपति ट्रंप के नाम लिखे पत्र में एबॉट ने कहा है, "भारी बारिश के साथ आ रहे तूफ़ान के कारण अरबों डॉलर की संपत्ति का नुकसान हो सकता है और बहुत संभव है कि जानें भी जाएं."
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में टेक्सस प्रांत में इस चक्रवात के कारण भारी बारिश हो सकती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












