टेक्सस से टकराया चक्रवात हार्वी

इमेज स्रोत, AFP
चक्रवात हार्वी ने शुक्रवार देर रात टेक्सस के तट पर ख़तरनाक़ हवाओं और तेज़ बाढ़ के साथ दस्तक दी.
215 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ़्तार से हवाएं तटीय इलाक़ों से टकराईं. हालांकि हवाओं की गति कम हो रही है और अब इस चक्रवात को उष्णकटिबंधीय तूफ़ान मान लिया गया है.
इस तूफ़ान की वजह से कई इलाक़ों में भारी बर्बादी हुई है. रॉकपोर्ट शहर सबसे ज़्यादा प्रभावित है. शहर में कई इमारतें बर्बाद हो गई हैं.

इमेज स्रोत, AFP
तूफ़ान के कारण कई छोटे विमान भी नष्ट हो गए.

इमेज स्रोत, AFP
बीती रात रॉकपोर्ट शहर से तूफ़ान सीधे टकराया.
शहर के मेयर ने तूफ़ान के टकराने से पहले लोगों को चेताते हुए कहा था कि जो लोग शहर में रुक रहे हैं वो अपनी बांह पर अपना नाम और सोशल सिक्यूरिटी नंबर लिख दें.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, Getty Images
तूफ़ान के कारण कॉर्पस क्रिस्टी शहर के लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
शनिवार सुबह को लोगों ने शहर में हुई बर्बादी को देखा. हालांकि कॉर्पस क्रिस्टी शहर में रॉकपोर्ट जैसी बर्बादी नहीं हुई.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज स्रोत, AFP
तूफ़ान के तट से टकराने से पहले बहुत से लोग समुद्र में उठती ऊंची लहरों को देखने भी पहुंचे.

इमेज स्रोत, AFP/Getty
बहुत से लोग शहर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए.

इमेज स्रोत, Getty Images
तूफ़ान के कारण भारी बारिश हो रही है और प्रशासन ने ख़तरनाक बाढ़ की चेतावनी जारी की है.
कई इलाकों में तेज़ बारिश हो रही है और अब तक दस इंच से ज़्यादा बारिश हो चुकी है.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज स्रोत, Reuters
नासा ने तूफ़ान की अंतरिक्ष से ली गई तस्वीरें जारी की हैं. ये तस्वीर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से ली गई है.

इमेज स्रोत, AFP/NASA
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












