प्यूर्टो रिको की तूफान इरमा से निपटने की तैयारी

इमेज स्रोत, HELENE VALENZUELA/AFP/Getty Images
तूफान इरमा ने कैरेबियाई क्षेत्र में फ्रांसीसी द्वीपों पर काफी नुकसान पहुंचाया है. तूफान इरमा अपने उच्चतम संभव स्तर यानी श्रेणी पांच का है जो अब उत्तरी वर्जिन आइलैंड समूह से गुजर रहा है.
ये पिछले एक दशक में आया सबसे शक्तिशाली तूफान है. इस कारण कैरेबियाई क्षेत्र में 295 किमी प्रति घंटे (185 मील प्रति घंटे) की रफ़्तार से हवाएं बह रही हैं.
इन द्वीपों की तस्वीरें जो टीवी पर प्रसारित हो रही हैं उनमें सड़कें पानी से लबालब भरी हैं और गाड़ियां भी पानी में डूबी नज़र आ रही हैं.

इमेज स्रोत, REUTERS/Alvin Baez
तूफ़ान सबसे पहले एंटिगुआ और बारबुडा पहुंचा. बारबुडा की आबादी मात्र 1600 है.
प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन के अनुसार एंटिगुआ की आबादी लगभग 80,000 है और यहां अब तक किसी की मौत की कोई ख़बर नहीं है.

इमेज स्रोत, REUTERS/Alvin Baez
प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने बीबीसी को बताया. "तूफ़ान के कारण कम से कम एक बच्चे की मौत हो गई है और ज़्यादातर इमारतें तबाह हो गई हैं. एंटिगुआ और बारबुडा की करीब 95 फीसदी इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं."
उन्होंने बताया कि बच्चे के माता-पिता सुरक्षित स्थान पर जाने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान बच्चे को चोट आ गई थी.

इमेज स्रोत, National Hurricane Center/Handout via REUTERS
एंटिगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री ने बीबीसी को बताया कि दोनों द्वीपों पर तूफ़ान की चेतावनी के चलते पहले से सावधानी बरती गई थी इसलिए बड़े नुकसान को टाला जा सका.
गैस्टन ब्राउन ने कहा, "हमने पहले से ये सुनिश्चित किया था कि पिछले दो दशक में जो इमारतें बनें वो कम से कम 200 मील प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हवाओं को झेल सकें. सभी सार्वजनिक स्थानों को पहले से तैयार रखा गया था."

इमेज स्रोत, REUTERS/Alvin Baez
उन्होंने बताया "हमने पिछले 72 घंटों में नालों की सफाई करवाई है ताकि बाढ़ का पानी बह जाए और कहीं न रुके. तूफान को देखते हुए लोगों की तैयारी अच्छी थी, इसलिए जान-माल का कम से कम नुकसान हुआ है."

इमेज स्रोत, Jose Jimenez/Getty Images
बारबुडा की रहने वाली एक महिला ने एक स्थानीय टीवी स्टेशन एबीएस टीवी 10 को बताया, "पूरा घर टूट गया. मेरी बेटी ने पूछा कि क्या होगा. हमने 9-1-1 पर कॉल किया. उसने कॉल किया तो वहां से बताया गया कि बाथरूम में चली जाएं. और हमने वही किया. पूरा घर टुकड़-टुकड़े हो रहा था. हमने बाथरूम का दरवाज़ा पकड़ा था. मैं बच्चों से कहा कि बचने के लिए प्रार्थना करो."
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि इस तूफ़ान के कारण हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका हैं, सेंट मार्टिन और सेंट बारट्स पर इरमा का असर "बहुत मुश्किल और क्रूर'' होगा.

इमेज स्रोत, REUTERS/Alvin Baez
ये भयंकर तूफ़ान इरमा अब पश्चिम में प्यूर्टो रिको और डोमिनिकन रिपब्लिक की तरफ़ बढ़ रहा है. इस प्यूर्टो रिको में भारी बारिश हुई है और तेज़ गति से हवाएं चली हैं.
कई द्वीपों के बीच संपर्क टूट गया है. इरमा को बारबुडा तट से टकराए कई घंटों हो चुके हैं, लेकिन इन द्वीपों से संपर्क नहीं होने की वजह से अधिक जानकारी नहीं मिल पा रही है.

इमेज स्रोत, Ron Gurney/Handout via REUTERS
इस बीच इस हफ्ते के अंत में इस तूफ़ान के अमरीका पहुंचने की संभावना के चलते फ्लोरिडा के पश्चिमी इलाके को अनिवार्य रूप से खाली कराने के आदेश दिए गए हैं.
अमरीका के फ्लोरिडा, प्यूर्टो रिको और अमरीकी वर्जिन आईलैंड में तूफ़ान के पहुंचने से पहले राहत टीमें भी लगा दी गई हैं.
जहां टेक्सस और लुइज़ियाना अभी भी चक्रवात हार्वी के असर से उबरने की कोशिश में लगे हैं वहीं अभी ये साफ नहीं है इरमा की ज़द में ये दोनों राज्य भी आएंगे या नहीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












