तस्वीरों में इरमा तूफ़ान की तबाही का मंज़र

इरमा तूफ़ान ने फ्रांसीसी द्वीपों को काफ़ी नुक़सान पहुंचाया है. तूफ़ान की तबाही से जुड़ी ख़ास तस्वीरें-

इरमा तूफ़ान

इमेज स्रोत, FACEBOOK/ KEVIN BARRALLON

इमेज कैप्शन, इरमा तूफ़ान ने घरों और व्यापार को बुरी तरह प्रभावित किया है. करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है. यह सेंट बर्ट्स के गुस्टाविया के समुद्री इलाक़े की तस्वीर है.
इरमा तूफ़ान

इमेज स्रोत, RON GURNEY/HANDOUT VIA REUTERS

इमेज कैप्शन, वर्जिन आइलैंड पर तूफ़ान और समुद्री लहरों ने नावों को ठिकाने लगा दिया है.
इरमा तूफ़ान

इमेज स्रोत, HANDOUT/ RCI GUADELOUPE

इमेज कैप्शन, सेंट मार्टिन में सबसे ज़्यादा तबाही हुई है. द्वीप का 95 फ़ीसदी हिस्सा प्रभावित हुआ है
इरमा तूफान

इमेज स्रोत, HANDOUT

इमेज कैप्शन, सेंट मार्टिन में तबाही के बाद का यह दृश्य. यह तस्वीर डच सेना ने जारी की है
इरमा तूफ़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, यह पोर्टो रिको की तस्वीर है. यहां आधे से ज़्यादा लोग घर और व्यापार को छोड़कर जा चुके हैं
इरमा तूफ़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हालांकि पोर्टो रिको से तूफ़ान सीधे नहीं टकराया है. यहां बचावकर्मी गिरे पेड़ों को हटा रहे हैं
इरमा तूफ़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कैरेबियन क्षेत्रों में छह मीटर तक पानी भरा है.
इरमा तूफान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, उत्तरी हैती में लोग अपनी छतों से सामान हटा रहे हैं
इरमा तूफान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सरकारी विभाग ने इरमा से बचने के लिए जरूरी इंतजामों को जल्द पूरा करने को कहा है
इरमा तूफान

इमेज स्रोत, VIRGIN.COM

इमेज कैप्शन, लोग घरों में समय व्यतीत कर रहे हैं