तस्वीरें: ओखी चक्रवात से तहस नहस होता जीवन

भारत के कई तटीय हिस्सों में ओख़ी चक्रवात से वहां की तस्वीर बदल गई है.

ओखी चक्रवात

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, मुम्बई में आए ओखी चक्रवात के बाद समंदर किनारे का दृश्य. श्रीलंका के बाद सबसे पहले भारत के केरल और तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में इसने दस्तक दी थी.
ओखी चक्रवात

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, दक्षिण भारत से ओखी चक्रवात मुम्बई और सूरत की और रुख़ कर चुका है. तूफान सौराष्ट्र, कच्छ, दमन-दीव होते हुए साउथ गुजरात के तटवर्ती इलाकों में हल्की बारिश के साथ दस्तक दे सकता है. 5-6 दिसंबर से तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका जताई गई, जिसका असर समुद्र के तटीय इलाके में बसे लोगों पर हो सकता है.
तूफान

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, 1 दिसंबर तक तूफान पश्चिम की ओर बढ़ते हुए एक तीव्र चक्रवात तूफान में बदल गया था. भारतीय मौसम विभाग ने इस तूफान का नाम ओखी रखा. जैसे ही ओखी अरब सागर में आगे बढ़ता गया, समुद्री सतह के तापमान और कम हवा का दबाव भी बढ़ता गया.
ओखी चक्रवात

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, ओखी के कारण मुम्बई में बीएमसी की मुम्बई आपदा प्रबंधन ने हाई अलर्ट जारी किया है. लोगों को तटीय इलाकों के पास न जाने की सलाह दी है. साथ ही मुम्बई, केरल, तमिलनाडु में स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने की हुदायत दी गई है.
तऊपान

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, यह तस्वीर केरल की है. तूफान का सबसे ज्यादा असर कन्याकुमारी में ही हुआ है. वहीं तमिलनाडु कई इलाकों और लक्षद्वीप में भी काफी तबाही मची है.
तूफान

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, मुम्बई में मछुआरे व अन्य लोग नाव में सफर करते हुये. तूफान के कारण बिजली सप्लाई बंद कर दी गई. लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है.
चक्रवात तूफान

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, तूफान के कारण कुछ लोगों की मृत्यु होने की ख़बर है. राहत और बचाव दल एक मछुआरे को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर बचाती हुई.
तूफान

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, केरल में एक राहत शिविर में खाना खाते हुए लोग.
ओखी चक्रवात तूफान

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, ओखी के कारण बैंगलुरु में सड़को पर लगा जाम. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है.
ओखी चक्रवात

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, केरल के सेंट. मैरी स्कूल को शेल्टर में बदल दिया गया है. जहां तूफान के बाद बेघर कई लोगों को रहने का आसरा मिला.