तस्वीरों में: अमेरिका में कहीं आग तो कहीं बाढ़ की मार
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिका में कहीं बाढ़ आई हुई है तो कहीं आग लगी हुई है.
समुद्री तूफ़ान इडा के चलते अमेरिका के पूर्वोत्तर तट पर भारी बारिश और तूफ़ान से कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. इससे न्यूयॉर्क,न्यूजर्सी, पेंसिलवेनिया जैसे शहर और इसके आसपास के इलाकों का सामान्य जनजीवन ठप हो गया है. इडा तूफ़ान पिछले सप्ताह अमेरिका के दक्षिणी राज्य लुइज़ियाना में आया था, जहाँ उसने भारी तबाही मचाई थी. इस प्राकृतिक आपदा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देखिए इन्हीं आपदाओं की कहनानियों को समेटती यह फोटो स्टोरी:
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, शेल का मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट बाढ़ के पानी में डूब गया है. इससे वहां का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो गया है.
यह तूफ़ान चौथी श्रेणी का चक्रवाती तूफ़ान है. इसका मतलब हुआ कि इससे इमारतों, घरों और बिजली की लाइनों को गंभीर नुक़सान होगा और यही हुआ भी.
इमेज स्रोत, EPA
इमेज कैप्शन, श्रेणी 4 के तूफ़ान इडा को दिखाता एक सैटेलाइट इमेज.
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, न्यू ऑरलियन्स में तेज हवा के साथ बारिश होने से कई मकान-दुकान बर्बाद हो गए.
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, अमेरिका के लुइज़ियाना के 70 साल के थियोफिलस चार्ल्स, 30 अगस्त, 2021 को इडा के आने के बाद क्षतिग्रस्त हुए अपने घर के सामने बैठकर रोते हुए. चार्ल्स का कहना है कि इस तूफ़ान के आने के बाद उनका सब कुछ बर्बाद हो चुका है.
कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में लगी आग की हैरान करने वाली तस्वीरें:
इमेज स्रोत, REUTERS
इमेज कैप्शन, कैलिफ़ोर्निया के टेलर्सविले के पास जलते जंगल में रात का दृश्य. यह आग अब कैलिफ़ोर्निया के क़रीब 800 वर्ग किलोमीटर से भी अधिक इलाके में फैल चुकी है.
इमेज स्रोत, REUTERS
इमेज कैप्शन, कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में लगी भयानक आग बुझाने की कोशिश करता एक दमकलकर्मी. यह फोटो कैलिफ़ोर्निया के टेलर्सविले का है. अमेरिका के दक्षिणी राज्यों में लगी इस आग से जंगलों और आसपास के इलाकों को काफी नुकसान पहुंचा है.
इमेज स्रोत, REUTERS
इमेज कैप्शन, कैलिफ़ोर्निया के कालडोर के ग्रिज़ली फ़्लैट्स में अपना काम करता एक दमकलकर्मी.
इमेज स्रोत, REUTERS
इमेज कैप्शन, अमेरिका के मोकासिन में आग बुझाते अग्निशमन दल के सदस्य. यह आग अब क़रीब 800 वर्ग किलोमीटर से भी अधिक इलाके में फैल चुकी है.
इमेज स्रोत, REUTERS
इमेज कैप्शन, कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में लगी भयानक आग के धुएं से परेशान एक भालू. अमेरिका के दक्षिणी इलाकों में लगी आग अब दो लाख एकड़ से भी अधिक इलाके में फैल गई है. इससे न केवल अर्थव्यस्था चौपट हो रही है, बल्कि वन्य जीवन भी बुरी तरह प्रभावित हो गा है. हजारों जीव-जंतु आग और धुएं की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं.
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, कैलिफ़ोर्निया के इसाबेला का सिकोइया नेशनल पार्क आग की चपेट में