तालिबान के अंतर्गत कैसी है अफ़ग़ानिस्तान में ज़िंदगी - तस्वीरें देखिए

तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़ा कर लिया है जिसके बाद देश में जगह-जगह तालिबान लड़ाके गश्त करते, बाइक और ट्रकों पर सवारी करते नज़र आ रहे हैं. लोगों में अफ़रातफ़री का माहौल है. अफ़ग़ान और विदेशी नागरिक अफ़ग़ानिस्तान से निकलने की कोशिश में लगे हैं.

काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर तालिबान लड़ाके

इमेज स्रोत, ReutersCopyright

इमेज कैप्शन, काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर तालिबान लड़ाके मौजूद हैं. यहां कुछ दिनों पहले अफ़ग़ानिस्तान से बाहर जाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे. उसके बाद भगदड़ मच गई थी और गोलियां चलने की बात भी सामने आई थी. कुछ लोगों के विमान के पहियों से लटकने का वीडियो भी सामने आया था
महिलाओं की तस्वीरों पर लगाई कालिख

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, तालिबान के सत्ता में आने से महिलाओं के अधिकारों को लेकर चिंता जताई जा रही है. इस चिंता को और बढ़ाने वाली तस्वीरें भी सामने आईं जब तालिबान चरमपंथियों ने दुकानों पर लगी महिलओं की तस्वीरों पर काला रंग कर दिया
अफ़ग़ानिस्तान के हेरात शहर में तालिबान लड़ाकों ने अपना झंडा फहराया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान के हेरात शहर में तालिबान लड़ाकों ने अपना झंडा फहराया
राजधानी काबुल के कोटे सांगी इलाक़े में बाज़ार में पिक-अप ट्रक पर घूमते तालिबान लड़ाके

इमेज स्रोत, HOSHANG HASHIMI/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, राजधानी काबुल के कोटे सांगी इलाक़े में बाज़ार में पिक-अप ट्रक पर घूमते तालिबान लड़ाके
फ्रांस की दूतावास के बाहर बैठे लोग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान में लोग देश से बाहर निकलने के लिए दूतावासों की मदद मांग रहे हैं. इस तस्वीर में फ़्रांस के दूतावास के बाहर बैठे लोग
काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर लोग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान में लोग तालिबान की सत्ता को लेकर डरे हुए हैं. वो देश छोड़कर किसी सुरक्षित जगह जाना चाहते हैं. ऐसा ही एक परिवार काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर बैठा हुआ है
काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की दीवार लांघते लोग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इस समय अफ़ग़ानिस्तान में लोग किसी भी तरह देश से बाहर निकलना चाहते हैं. हवाई जहाज तक पहुंचने की कोशिश में काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की दीवार लांघते लोग
काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमेरिकी सैनिक

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, अमेरिका का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों की वापसी तक उसके सैनिक वहां मौजूद रहेंगे. काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमेरिकी सैनिक तैनात हैं
हज़ारों अफ़ग़ान नागरिक रविवार को एक अमेरिकी सैन्य विमान में राजधानी काबुल से क़तर के लिए निकले

इमेज स्रोत, DEFENSE ONE/HANDOUT VIA REUTERS

इमेज कैप्शन, हज़ारों अफ़ग़ान नागरिक रविवार को एक अमेरिकी सैन्य विमान में राजधानी काबुल से क़तर के लिए निकले

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)