जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत की पहली बरसी, जो बाइडन से मिलेगा परिवार

जॉर्ज फ़्लॉयड

इमेज स्रोत, Reuters

अमेरिका के मिनीपोलिस में पिछले साल मई में पुलिस के हाथों मारे गए काले व्यक्ति जॉर्ज फ़्लॉयड की मंगलवार को पहली पुण्यतिथि है.

इस मौक़े पर फ़्लॉयड के परिजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनेताओं ने देश और दुनियाभर में रैलियां निकालने की योजना बनाई है.

फ़्लॉयड की मौत के बाद पूरी दुनिया में रंग और नस्लभेद के ख़िलाफ़ और पुलिस क़ानून सुधारों को लेकर प्रदर्शन हुए थे.

पिछले महीने मिनीपोलिस के पूर्व पुलिस अफ़सर डेरेक चाओविन को फ़्लॉयड की मौत के लिए दोषी पाया गया था. उनको एक वीडियो में फ़्लॉयड की गर्दन पर नौ से अधिक मिनट तक अपने घुटने को रखे देखा गया था.

राष्ट्रपति बाइडन से मिलेगा परिवार

जॉर्ज फ़्लॉयड

इमेज स्रोत, EPA

व्हाइट हाउस में मंगलवार को जॉर्ज फ़्लॉयड का परिवार राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ एक प्राइवेट बैठक में भाग लेगा.

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने कहा है, "मीडिया के लिए इस बैठक को बंद रखा गया है ताकि 'वास्तविक बातचीत' हो सके."

उन्होंने बताया कि फ़्लॉयड की बेटी जियाना, उनकी मां रॉक्सी वॉशिंगटन, फ़्लॉयड की बहन, तीन भाई और उनके भतीजे इसमें भाग लेंगे.

यह बैठक डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा प्रायोजित है और इससे जॉर्ज फ़्लॉयड जस्टिस इन पुलिसिंग एक्ट के सीनेट में पास होने की उम्मीद है.

बाइडन ने तय किया था कि इस क़ानून को पास करने की अंतिम तिथि अनौपचारिक तौर पर फ़्लॉयड की मौत की पहली बरसी रहेगी. इस क़ानून में कई पुलिस सुधार किए गए हैं.

क्या बोलीं फ़्लॉयड की बहन

जॉर्ज फ़्लॉयड

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जॉर्ज फ़्लॉयड की बहन ब्रिजेट फ़्लॉयड

जॉर्ज फ़्लॉयड की बहन ब्रिजेट फ़्लॉयड ने रविवार को अपने भाई की मौत की पहली बरसी से पहले प्रदर्शनकारियों के एक समूह से बात की.

उन्होंने मिनीपोलिस में भीड़ से कहा, "यह एक लंबा साल बीता है. यह एक दर्दनाक साल रहा है."

"यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद निराशाभरा रहा, पलक झपकते ही हमारी ज़िंदगियां बदल गईं. मैं अभी भी नहीं जानती कि यह क्यों हुआ."

जॉर्ज फ़्लॉयड के भाई-बहन अकसर अपने भाई के लिए इकट्ठा लोगों के बीच पहुँचते रहे हैं और वहां पर नस्लीय भेदभाव के ख़िलाफ़ बोलते रहे हैं.

रविवार को ही उनके भाई टेरेंस ने ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में एक भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि उनके भाई या दूसरे काले अमेरिकियों को नहीं भूलना चाहिए जो पुलिस के हाथों मारे गए हैं.

उन्होंने कहा, "अगर आप मेरे भाई का नाम लेते रहेंगे, तो आप उन सभी लोगों का नाम लेते रहेंगे."

"ब्रायोन टेलर, शॉन बेल, अहमद आर्बरी, आप उस पूरी सूची का नाम लेंगे. इसमें और भी बहुत लोग हैं."

जॉर्ज फ़्लॉयड

इमेज स्रोत, Reuters

पूरी दुनिया में विरोध की लहर

जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत के बाद बड़े पैमाने पर दुनियाभर में प्रदर्शन हुए. इन प्रदर्शनों को 'ब्लैक लाइव्स मैटर' के नाम से जाना गया.

सिर्फ़ ब्रिटेन में 250 से अधिक प्रदर्शन हुए. जिसके बाद ब्रिटेन में भी नस्लीय भेदभाव पर चर्चा शुरू हुई.

इसके बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने देश में भेदभाव के बारे में पता लगाने के लिए कमिशन ऑन रेस एंड एथनिक डिसपेरिटीज़ नाम का एक आयोग गठित किया.

इस आयोग ने मार्च में अपनी 258 पन्नों की रिपोर्ट पेश की जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, आपराधिक न्याय और रोज़गार को लेकर बात की गई थी.

कुछ नस्लीय न्याय के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस रिपोर्ट को ख़ारिज कर दिया और इसे त्रुटिपूर्ण बताया.

जॉर्ज फ़्लॉयड के साथ आख़िर क्या हुआ था?

फ़्लॉयड की गर्दन पर अपना घुटना रखने वाले डेरेक चाओविन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, फ़्लॉयड की गर्दन पर अपना घुटना रखने वाले डेरेक चाओविन

25 मई 2020 का दिन था. इस दिन अमेरिकी लोग मैमोरियल डे की छुट्टी मनाते हैं और यह गर्मियों की शुरुआत होती है.

मिनीपोलिस, मिनेसोटा में जॉर्ज फ़्लॉयड को एक दुकान के बाहर 20 डॉलर का नक़ली नोट चलाने के शक में पकड़ा गया था.

पुलिस अफ़सरों और फ़्लॉयड के बीच काफ़ी देर तक बहस हुई और उन्होंने पुलिस की गाड़ी में बैठने से मना कर दिया था. इसके बाद तीन पुलिसकर्मियों ने उन्हें गिरा दिया और एक पुलिसकर्मी नौ मिनट तक उनकी गर्दन पर बैठा रहा.

फ़्लॉयड को अस्पताल ले जाया गया लेकिन एक घंटे बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

20 अप्रैल 2021 को फ़्लॉयड की गर्दन पर अपना घुटना रखने वाले डेरेक चाओविन को दोषी पाया गया और उनके ट्रायल का लाइव प्रसारण हुआ था.

इस घटना में शामिल तीन अन्य पुलिस अफ़सरों को भी गिरफ़्तार किया गया है जिन पर मार्च 2022 तक ट्रायल शुरू होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)