अमरीका में काले लोगों से कैसा व्यवहार करते हैं भारतीय?

मैं सांस नहीं ले पा रही हूं

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, विनीत खरे
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, वाशिंगटन

अमरीका इस समय विरोध की मुद्रा में है.

विराध का ये नया दौर उस वीडियो से शुरू हुआ है कि जिसमें एक श्वेत पुलिसकर्मी अफ़्रीकी अमरीकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉएड की गर्दन को कुचलते हुए उनकी जान लेते हुए दिख रहे हैं.

इस वीडियो ने कई लोगों को नाराज़ किया और कई लोगों को अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने के लिए प्रेरित किया है.

अमरीका में भारतीय मूल के लगभग 45 लाख लोग रहते हैं. इनमें से कई लोगों ने पुलिस व्यवस्था में सुधार और बदलाव लाए जाने की माँग के साथ विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया है.

लेकिन इन विरोध प्रदर्शनों में वो पीढ़ी शामिल हो रही है जिसका जन्म और लालन-पालन अमरीका में ही हुआ है.

सेकेंड जेनरेशन भारतीय मूल की अमरीकी नागरिक लीज़ा रॉबिंसन कहती हैं, "मुझे नहीं लगता है कि मेरे माँ-बाप की पीढ़ी के लोग जॉर्ज फ्लॉएड के बारे में ज़्यादा सोचते हैं."

"मुझे लगता है कि मेरी पीढ़ी, मेरी भतीजियां, मेरे भतीजे और मेरी बहनें, इसे भेदभाव के रूप में देखती हैं और मानती हैं कि इसके ख़िलाफ़ लिखा जाना चाहिए. वे पूरे जोशो-ख़रोश के साथ इसका विरोध कर रही हैं."

लीसा

लेकिन इन विरोध प्रदर्शनों ने समुदाय को अपने भीतर झांकने का मौका दिया है.

भारतीय अमरीकी समुदाय के एक नेता मुझे बताते हैं कि "जब बात अफ़्रीकी अमरीकियों के साथ नस्लभेद की आती है तो हम लोग शायद गोरे अमरीकी नागरिकों से ज़्यादा नस्लभेदी हैं."

वह कहते हैं, "मैं ये हर रोज़ होते देखता हूँ. उदाहरण के लिए आप किसी को भी ये कहते हुए सुनेंगे कि कल जो लोग डिलिवरी के लिए आए थे, वो कल्लू थे. या कोई मुझसे कहता है कि इन लोगों को देखकर वे अपने दरवाजे बंद कर लेते हैं."

भारत में जातिगत भेदभाव के इतिहास को समझने वाले इसे बेहतर ढंग से समझ सकते हैं.

'काले लोगों के ख़िलाफ़ नस्लभेद'

अमरीका में रहने वाली अप्रवासी गुजराती दंपति की संतान लीज़ा पटेल ने एक अफ़्रीकी अमरीकी व्यक्ति रेजी से शादी की थी.

लीज़ा अपना अनुभव बताते हुए कहती हैं, "मुझे लगता है कि अमरीका में रहने वाले भारतीय काले लोगों के प्रति नस्लभेदी हैं. मुझे लगता है कि भारतीय अमरीकियों को लगता है कि वे काले लोगों से बेहतर हैं. यही बात है जिस वजह से उन्हें लगता है कि उनके साथ ऐसा सलूक नहीं हो सकता क्योंकि वे क़ानून के साथ कोई खिलवाड़ नहीं करते हैं."

अमरीका में ये बात काफ़ी दुर्लभ है कि कोई भारतीय किसी अफ़्रीकी अमरीकी से शादी करे.

भारतीय अमरीकी समुदाय के एक नेता कहते हैं, "आप भारतीयों को ज़्यादा गोरे लोगों से बातचीत करता देखेंगे. वो अफ्रीकी अमरीकी लोगों से ज़्यादा चीनी लोगों से बात करते हैं."

लीज़ा की शादी 29 फरवरी 2000 को हुई थी लेकिन लीज़ा के लिए ये करना आसान नहीं था.

अराकंसास जैसे छोटे से कस्बे में बड़ी होने वालीं लीज़ा कहती हैं, "मेरे घरवालों ने बुरी तरह व्यवहार किया. उन्होंने कहा कि हम अमरीका क्यों आए हैं? हम इसके लिए तो अमरीका नहीं आए थे? अगर हमें पता होता कि ये सब होगा तो हम भारत में ही बने रहते."

इस दक्षिणी केंद्रीय राज्य में गोरे लोगों की आबादी 70 फीसदी है. इनमें से 15 फीसदी लोग अफ़्रीकी अमरीकी नागरिक हैं.

लीज़ा की शादी के शुरुआती साल काफ़ी मुश्किल में बीते.

लीज़ा के पति रेजी कहते हैं, "उनके (लीज़ा के) परिवार के लिए ये आसान नहीं था.... हमारे बीच बातचीत बंद रही... मैंने इसे नस्लवाद के तौर पर नहीं बल्कि सांस्कृतिक बदलाव की तरह लिया जिसके लिए मुझे खुद को तैयार करना था. लेकिन अब सब ठीक है."

लीज़ा कहती हैं कि उन्होंने अपने पति को जो दो शब्द पहले सिखाए वे 'कल्लू और करिया' थे.

भारतीय-अमरीकी लोगों के मोहल्लों में होने वाली बातचीत की ओर संकेत देते हुए लीज़ा कहती हैं, "(मैंने कहा) आपको कोई और शब्द सीखने की ज़रूरत नहीं है. करिया और कल्लू. इन शब्दों का मतलब ये है कि वे तुम्हारे कालेपन से जुड़ी तुम्हारी और तुम्हारे बच्चों की पहचान के बारे में बात कर रहे हैं."

अफ़्रीकी अमरीकी लोगों का शुक्रिया

ख़ास बात ये है कि अमरीका पहुंचने वाले भारतीयों को अफ़्रीकी अमरीकियों के प्रति शुक्रगुज़ार होना चाहिए.

ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन का समर्थन कर रहे कैलिफॉर्निया स्थित भारतीय कम्युनिटी सेंटर ने इस पहलू को याद दिलाने के लिए एक न्यूज़लैटर प्रकाशित किया है.

इसमें लिखा है, "हम अफ़्रीकी अमरीकी समुदाय के कर्जदार हैं. ज़्यादातर भारतीय अमरीका में शिफ़्ट हो सके क्योंकि 1965 में इमिग्रेशन एंड नेशनलिटी एक्ट पास किया गया. ये क़ानून अफ़्रीकी अमरीकी सिविल राइट्स मूवमेंट की वजह से बना था."

"इस क़ानून ने आख़िरकार नस्लवादी इमिग्रेशन बैन को ख़त्म किया और कई मुल्कों के बाशिंदों को एक बेहतर ज़िंदगी के लिए अमरीका आने की अनुमति दी. यही नहीं, 1965 वोटिंग राइट्स एक्ट की वजह से एशियन अमरीकी मतदाताओं को बड़ी सुरक्षा दी. ये भी ब्लैक सिविल राइट्स मूवमेंट की वजह से हो पाया."

शिक्षा वो टिकट था जिसकी वजह से शुरुआती स्तर पर भारतीय अमरीका आ सके.

साठ और सत्तर के दशक में बेहद कुशल भारतीय तेजी से विकसित होते शोध और विकास से जुड़े क्षेत्रों में लगे.

इसके बाद नब्बे और 2000 के दशक में एक दूसरी लहर आई जिसमें वो भारतीय शामिल थे जो कि तकनीक के क्षेत्र के उस्ताद थे.

नील गोनुगुंटला

डेलास में रहने वालीं दूसरी पीढ़ी के भारतीय अमरीकी नील गोनुगुंटला के मुताबिक़, पहली पीढ़ी में से ज़्यादातर लोगों ने अपना ध्यान और समय अमरीका में अपनी जड़ें मजबूत करने में लगाया और राजनीति में हिस्सा नहीं लिया. लेकिन उनकी पीढ़ी अलग ढंग से सोचती है.

नील कहती हैं, "हमारे लिए, ये हमारा ही घर है. हम ये चाहते हैं कि हमारा देश सभी के साथ बराबरी का व्यवहार करे."

भारत में क्या चल रहा है?

इस समय अमरीका में जो कुछ चल रहा है, उसकी तुलना भारत से भी की जा रही है. हालांकि, मैंने जिन लोगों से बात की है, वे अक्सर भारत नहीं आते हैं.

लगभग तीस साल पहले भारत से अमरीका आने वाले करोड़पति रिपब्लिकन डेनी गायकवाड़ कहते हैं, "मुझे ये परेशान करता है कि बीते सात सालों से मुस्लिमों के ख़िलाफ़ वॉट्सऐप मैसेज़ साझा किए जा रहे हैं."

अमरीका में जारी विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा पर आलोचनात्मक रुख रखते हैं. लेकिन डैनी दुकानों आदि को आग लगाए जाने से असहमति जताते हैं.

वह उन लोगों से असहमत हैं जो कहते हैं "मैं गुस्से में हूँ, ऐसे में लूटपाट करने और आग लगाने जा रहा हूँ."

डैनी

"मुझे मुस्लिमों के ख़िलाफ़ हर रोज़ दस संदेश आते हैं. ये मैसेज़ कोरोना से जुड़े होते हैं. इनमें होता है कि मुस्लिम छह बच्चों को जन्म देते हैं और भी बहुत कुछ. मैंने कभी भी इतने गंदे मैसेज़ नहीं देखे थे. मैंने लगभग 100 लोगों को संदेश भेजकर कहा कि ऐसे मैसेज़ भेजना बंद करें नहीं तो मैं उन्हें ब्लॉक कर देंगे."

"वॉट्सऐप पर सोचे - समझे ढंग से दुष्प्रचार किया जा रहा है. मुझे लगता है कि लाखों लोग इस तरह के मैसेज़ बनाने के लिए और इन्हें फैलाने के लिए काम कर रहे होंगे. ये राजनीति से प्रेरित दुष्प्रचार है. इसमें कम से कम एक लाख लोग काम कर रहे होंगे."

हिंसा के पीड़ित

अमरीकी में जारी विरोध उन सभी दर्दभरे लम्हों, हिसंक घटनाओं और नस्लभेदी टिप्पणियों की भी याद दिलाते हैं जो कि भारतीय अमरीकियों ने अलग-अलग मौकों पर झेले हैं.

फेडरेशन ऑफ़ इंडियन एसोशिएसंस से जुड़े अनिल बंसल कहते हैं, "नस्लवाद हमारे समाज के केंद्र में हैं. कोई कितना भी कह ले कि ये आज़ाद ख्यालों वाला समाज है. लेकिन ये काफ़ी अंदर तक समाई है. इतने सालों बाद भी, इतने क़ानून बनाए जाने के बाद भी अलगाव बना हुआ है."

बंसल साल 1977 में 21 साल की उम्र में आईआईटी कानपुर से स्कॉलरशिप पर अमरीका आए थे. इसके बाद बंसल ने अपनी मास्टर्स और एमबीए भी अमरीका से ही की.

बंसल कहते हैं, "मुझसे कई बार कहा गया है कि घर चले जाओ. आपको इस सबको नज़रअदांज करना सीखना पड़ेगा. नज़रअंदाज़ करना आक्रामकता को बेअसर करने का एक बेहतर तरीका है. क्योंकि अगर आप उसी वक़्त गुस्से में आकर आक्रामकता दिखाते हैं तो इस पक्ष या उस पक्ष में से किसी एक का नुकसान होगा."

बंसल को अस्सी के दशक में भारतीय-अमरीकियों को निशाना बनाने वाले न्यू जर्सी के गैंग द डॉटबस्टर्स की याद आती है.

डॉट का मतलब हिंदू महिलाओं द्वारा माथे पर लगाई जाने वाली बिंदी से था.

साल 1987 में न्यू यॉर्क टाइम्स ने डॉट बस्टर्स गैंग का पत्र प्रकाशित किया था.

इस पत्र में लिखा था, "हम जर्सी शहर से भारतीयों को बाहर निकालने के लिए हर स्तर तक जाएंगे."

डॉट बस्टर्स के हमलों को कवर करने वाले एक पत्रकार के मुताबिक़, ये गैंग कई अन्य गैंग्स की तरह था क्योंकि ये वो दौर था जब भारतीय अमरीकियों की संख्या बढ़ रही थी जिससे दूसरे समुदाय नाखुश थे.

एक भारतीय अमरीकी शख़्स नवरोज़ मोदी को जान से मार दिया गया था. एक अन्य शख़्स कुशल सरन को इतनी बुरी तरह से मारा गया कि वे कई दिनों तक कोमा में पढ़े रहे.

लेकिन साल 2015 में एक अन्य घटना सामने आई थी जिसने भारतीय अमरीकियों को हिलाकर रख दिया था.

इस मामले में दो पुलिसकर्मियों ने 57 वर्षीय सुरेशभाई पटेल को ज़मीन पर गिरा दिया था. इस घटना की वजह से पटेल आंशिक रूप से अपंग हो गए.

पटेल के बेटे चिराग़ से जब ये पूछा गया कि क्या पुलिस सुधार के लिए हो रहे विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया है.

लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

गोरा रंग

विरोध प्रदर्शनों के बावजूद भारतीय अमरीकी घरों में त्वचा के रंग को लेकर शुरू हुई चर्चा गोरे रंग के प्रति रुझान की ओर बढ़ जाती है.

दो बच्चों को जन्म दे चुकीं लीज़ा कहती हैं, "गोरे रंग के प्रति आसक्ति एक जैसी है. अफ़्रीकी समुदाय में भी है. मेरे बच्चों में भी है. ये किसी शर्म के भाव जैसी नहीं है लेकिन वे इससे अवगत हैं. वे कहते हैं कि मम्मी आपका रंग हमसे साफ है. मुझे लगता है अभी ये बात उन्हें शर्म का अहसास नहीं करता है. लेकिन अमेरिका में और अफ़्रीकी अमरीकी समुदाय में रंग को लेकर आसक्ति एक जैसी है."

राधिका
इमेज कैप्शन, राधिका

भारतीय शहर हैदराबाद में जन्म लेने वालीं राधिका कुनेल नेवादा प्रांत की विधानसभा में चुनाव लड़ रही हैं.

वह कहती हैं, "मैं हल्के रंग की महिला हूँ. मेरा बेटा नहीं हैं. वह एक गहरे रंग का लड़का है. और वह लंबा है. उसके घुंघराले बाल हैं. मैं उसके लिए चिंतित रहती हूं. हालांकि, वह काला नहीं हैं. लेकिन मुझे उसकी चिंता लगी रहती है."

किस बात की चिंता?

राधिका कहती हैं कि वह सोचती हूं कि कहीं उसके साथ कुछ हो न जाए.

वह कहती हैं, "उसके अफ़्रीकी अमरीकी फीचर्स नहीं हैं. लेकिन हम इसका बेहद ध्यान रखते हैं कि वह क्या पहनता है और कैसे पहनता है. हम किसी भी बात के लिए निशाना नहीं बनना चाहते."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)