एक शादी जिसमें इजाज़त थी 20 मेहमानों की, बुलाए गए 10 हज़ार

टेंकु मोहम्मद हाफिज़ और उनकी दुल्हन ओसियाने अलाहिया

इमेज स्रोत, FACEBOOK.COM/OFFICIALKUNAN

इमेज कैप्शन, टेंकु मोहम्मद हाफिज़ और उनकी दुल्हन ओसियाने अलाहिया

कोरोना वायरस महामारी ने कई लोगों के भव्य और बड़ी शादियां करने के सपनों पर पानी फेर दिया है.

सैकड़ों मेहमानों वाली शादियों को महामारी ने भारत में 50 मेहमानों पर ला दिया है. लोग नज़दीकी रिश्तेदारों के साथ छोटे-से समारोह में शादी कर रहे हैं.

लेकिन, मलेशिया में एक कपल ने सिर्फ़ 20 मेहमानों की इजाज़त के बावजूद अपनी शादी में 10 हज़ार मेहमान बुला लिए.

आप सोच रहे होंगे कि उन्होंने 10 हज़ार मेहमान बुलाकर क़ानून तोड़ा होगा लेकिन ऐसा नहीं है. कपल ने शादी में हज़ारों मेहमान भी बुलाए लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी हो गया.

ये शादी थी टेंकु मोहम्म्द हाफिज़ और ओसियाने अलाहिया की.

कारों का क़ाफ़िला

रविवार सुबह ये शादीशुदा जोड़ा राजधानी कुआलालंपुर के दक्षिण में स्थित पुत्राजाया में एक भव्य सरकारी इमारत के बाहर खड़े हो गए.

धीरे-धीरे ढेर सारी कारों में मेहमान आए और इस जोड़े को अपनी शुभकामनाएं देते हुए चले गए.

किसी भी मेहमान ने अपनी कार से बाहर कदम नहीं रखा, बल्कि जोड़े के पास आकर कार धीरे हो गई और मेहमान कार की बंद खिड़कियों से इस जोड़े को शुभकामनाएं देते हुए आगे बढ़ गए.

शादीशुदा जोड़े ने भी दूर से हाथ हिलाकर मेहमानों का स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद दिया.

इस तरह दस हज़ार मेहमान अपनी-अपनी कार में इमारत के सामने से गुजरते रहे और शादी में शरीक होते रहे. सड़क पर जैसे कारों का काफिला गुजर रहा था.

ये ख़ास तरीका अपनाकर इस जोड़े ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी किया और शादी में मेहमानों की संख्या पर लगे प्रतिबंध को भी नहीं तोड़ा.

छोड़िए Instagram पोस्ट
Instagram सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट Instagram समाप्त

कैसे खिलाया खाना

अब जब मेहमानों को शादी में बुलाया है तो उनके खाने-पीने का इंतजाम भी किया गया होगा.

इस ख़ास शादी में 10 हज़ार मेहमानों को खाना भी खिलाया गया और उसमें भी नियमों का पूरा ध्यान रखा गया.

मलेशिया के मीडिया के मुताबिक़ जब मेहमानों की कारें इमारत के सामने से बधाइयां देकर आगे बढ़ीं तो सभी को पहले से तैयार किए गए खाने के पैकेट दिए गए. मेहमानों ने खिड़की से ही ये पैकेट लिए और आगे बढ़ गए.

10 हज़ार मेहमानों को अपनी कारों में इमारत के सामने से होकर गुज़रने में तीन घंटे का समय लगा.

कौन है ये शादीशुदा जोड़ा?

टेंकु अदनान

इमेज स्रोत, FACEBOOK.COM/OFFICIALKUNAN

जिस तरह शादी का ये तरीका सामान्य नहीं था उसी तरह ये शादीशुदा जोड़ा भी सामान्य नहीं था.

दूल्हे टेंकु मोहम्मद हाफिज़ के पिता टेंकु अदनान मलेशिया में एक प्रभावशाली राजनेता हैं और पूर्व कैबिनेट मंत्री हैं. उन्होंने रविवार को अपना जन्मदिन भी मनाया.

उन्होंने फ़ेसबुक पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मुझे बताया गया है कि यहां पर सुबह से 10 हज़ार से ज़्यादा कारें पहुंच चुकी हैं. मैं और मेरा परिवार सम्मानित महसूस कर रहे हैं. मौजूदा स्थिति को समझने और कार से बाहर निकले बिना शादी में शामिल होकर प्रक्रियाओं का पालन करने के लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूं.”

हालांकि, शादी के एक दिन बाद दूल्हे के पिता टेंकु अदनान को पांच लाख डॉलर (लगभग 3 करोड़ 68 लाख रुपये) के भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाया गया और उन्हें जुर्माने सहित 12 महीने जेल की सज़ा सुनाई गई.

मलेशिया कोरोना महामारी की नई लहर का सामना कर रहा है. अब तक देश में कोरोना वायरस के 92 हज़ार मामले सामने आ चुके हैं और 430 लोगों की जान जा चुकी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)