रोमांटिक फ़ोटोशूट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ कपल

इमेज स्रोत, AKHIL KARTHIKEYAN
- Author, गीता पांडेय
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
सोशल मीडिया पर एक भारतीय युवा जोड़े की शादी के बाद कराया गया 'अंतरंग फोटोशूट' वायरल हो रहा है.
उन्हें इस फ़ोटोशूट के लिए ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है लेकिन इस जोड़े ने बीबीसी से बातचीत में कहा है कि वो सोशल मीडिया से तस्वीरें नहीं हटाएंगे क्योंकि इसका मतलब ट्रोलर्स के आगे झुकना होगा.
इन तस्वीरों में इस जोड़े को एक चाय बागान में सफेद रंग के कपड़ों में हंसते, गले लगाते और एक-दूसरे के पीछे भागते हुए दिखाया गया है. लक्ष्मी और ऋषि कार्तिक ने सितंबर के महीने में एक छोटा-सा समारोह कर शादी की थी.
वो बताते हैं कि उन्होंने शादी के बाद फोटोशूट कराने का फ़ैसला किया था ताकि वो ज़्याजा तामझाम के बिना की गई अपनी शादी को ‘यादगार’ बना सकें.
केरल के एर्नाकुलम से लक्ष्मी ने बीबीसी को बताया, "हमने दोनों के परिवारों की रजामंदी से लव मैरेज की है. हमारे परिवार ने हमें पिछले साल एक-दूसरे से मिलाया था. इसके बाद हमने डेट करना शुरू किया और एक-दूसरे से प्यार करने लगे."
ऋषि एक टेलीकॉम कंपनी में काम करते हैं और लक्ष्मी ने अभी-अभी इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है.

इमेज स्रोत, AKHIL KARTHIKEYAN
शादी यादगार बनाने के लिए कराया फ़ोटोशूट
इस जोड़े ने अप्रैल में एक शानदार शादी समारोह करने की योजना बनाई थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से सारी योजना पर पानी फिर गया. मार्च के आख़िर में भारत में देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा हो गई थी और संक्रमण को देखते हुए सभी तरह के समारोहों पर रोक लगा दी गई थी.
अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही छोटे स्तर पर शादी समारोहों की इजाज़त दी गई. इसके बाद ऋषि और लक्ष्मी ने ज़्यादा इंतज़ार न करते हुए 16 सितंबर को अपने गृहनगर कोल्लम के एक मंदिर में शादी कर ली.
लक्ष्मी याद करती हैं, "यह एक खुशनुमा शादी समारोह था लेकिन इसमें सिर्फ़ कुछ करीबी मित्र और परिवार के लोग ही शामिल हो पाए थे. पुलिस ने सिर्फ़ 50 लोगों की इजाज़त दी थी. कई सारी पाबंदियाँ थीं."
इसके बाद जोड़े ने अपनी शादी को ‘यादगार’ बनाने के लिए फ़ोटोशूट कराने का फ़ैसला लिया.
केरल और देश के दूसरे हिस्सों में कई जोड़े अपनी शादी की घोषणा करने के लिए परंपरागत रूप से होने वाली शादी की फ़ोटोग्राफी के अलावा एक बड़े पैमाने पर होने वाला फोटोशूट भी करते हैं.
चूँकि ऋषि चाहते थे कि उनका पोस्ट-वेडिंग फोटोशूट ‘रोमांटिक और अंतरंग’ हो इसलिए उन्होंने इंटरनेट खंगाला और एक ‘परफ़ेक्ट आइडिया’ पर काम करना शुरू किया.
उनके फ़ोटोग्राफर दोस्त अखिल कार्तिकेयन ने बताया कि इस आइडिया पर काम करने में सिर्फ़ कुछ घंटे ही लगे. उन्होंने होटल के कमरे से कंबल लेकर चाय बगान के बैकड्रॉप में फ़ोटोशूट किया.

इमेज स्रोत, AKHIL KARTHIKEYAN
लोगों ने कहा, पोर्न फ़िल्म में काम करो
लक्ष्मी बताती हैं, "यह एक मज़ेदार अनुभव था. हम फ़ोटोशूट के दौरान हँसते रहे. हम इसे लेकर काफ़ी रोमांचित थे. यह हमारे हनीमून का एक हिस्सा था. हमने हाल ही में शादी की थी और हम आज़ाद महसूस कर रहे थे."
वो कहती हैं कि उन्हें नहीं लगा था कि ये आगे उनके लिए समस्या पैदा करने वाला है.
परेशानी तब शुरू हुई जब अखिल ने फ़ेसबुक पर दो दिनों के बाद ये तस्वीरें पोस्ट की. ट्रोल्स ने तस्वीरों को 'बदसूरत', 'भद्दा' और 'शर्मनाक' कहते हुए ट्रोलिंग शुरू कर दी.
कुछ ने तो इसे 'पोर्नोग्राफ़ी' तक कह डाला और कुछ ने इसे कंडोम के विज्ञापन के लिए फ़िट बताया. कुछ ने रूम लेने की सलाह भी दे डाली.
लक्ष्मी बताती हैं, "हमें दो दिनों तक लगातार खूब नफ़रत झेलनी पड़ी. लोगों ने कहा कि हम नग्नता परोस रहे हैं. लोगों ने पूछा कि हमने नीचे कपड़े पहने हैं या नहीं. लोगों ने कहा कि हम ये पब्लिसिटी पाने के लिए और लोगों का ध्यान खींचने के लिए कर रहे हैं."
लक्ष्मी बताती हैं कि ज्यादातर अपशब्द उन्हें निशाना बनाकर कहे गए.
वो कहती हैं, "ये मेरे लिए वाकई में बहुत भयावह था. वे उससे (ऋषि) से ज़्यादा मुझे निशाना बना रहे थे. वे मुझे पोर्न फ़िल्म में काम करने को कह रहे थे. मुझे शर्म आ रही थी."
"ट्रोलिंग करने वालों में औरतें भी शामिल थीं. वो मेरी पुरानी तस्वीरें निकाल कर जिसमें मैंने कोई मेकअप नहीं किया था, उनसे तुलना करके कह रही थीं कि देखो ये इन तस्वीरों में कितनी बदसूरत दिखती है."

इमेज स्रोत, AKHIL KARTHIKEYAN
साथ देने वाले भी मिले
हालाँकि, कुछ दिनों के बाद लोगों ने ट्रोल्स को जवाब देने शुरू किए और इस जोड़े के प्रति अपना समर्थन जताया.
कई लोगों ने इन तस्वीरों को 'अद्भुत' और 'खू़बसूरत' बताया. कुछ लोगों ने लक्ष्मी और ऋषि को ट्रोल्स के कमेंट पर ध्यान न देने की भी सलाह दी.
एक महिला ने याद दिलाया कि कैसे एक शादीशुदा जोड़े को हाथ पकड़ने की वजह से शर्मिंदा किया गया था. उन्होंने लक्ष्मी और ऋषि को ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देने और खुश रहने को कहा.
लक्ष्मी कहती हैं, "हम नहीं जानते कि ट्रोल करने वाले कौन लोग थे. कौन लोग हमारी बुराई कर रहे थे. हम अपने समर्थन में आने वाले लोगों को भी नहीं जानते थे लेकिन इससे हमें बहुत ख़ुशी मिली."

इमेज स्रोत, AKHIL KARTHIKEYAN
'हम ट्रोल्स के आगे नहीं झुकेंगे'
सिर्फ़ सोशल मीडिया के ट्रोल्स ही नहीं बल्कि उन्हें उन दकियानूसी सोच वाले रिश्तेदारों से भी निपटना पड़ा जिन्होंने फ़ोटोशूट पर अपनी सहमति नहीं दी.
लक्ष्मी बताती हैं, "शुरू में तो हमारे माता-पिता भी हैरान रह गए थे लेकिन जब हमने उन्हें समझाया कि ये हम करना चाहते हैं तब वो समझ गए और उन्होंने साथ दिया. लेकिन हमारे कई रिश्तेदारों ने हम पर पश्चिमी सभ्यता को अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने फ़ोन करके कहा कि इसकी क्या ज़रूरत थी. उन्होंने पूछा कि क्या हम अपनी सभ्यता भूल चुके हैं?"
कई लोगों ने इस जोड़े से ये तस्वीरें हटाने के लिए भी कहा. लक्ष्मी और ऋषि को उनके फ़ैमिली वॉट्सऐप ग्रुप से भी निकाल दिया गया. लेकिन फिर भी दोनों का कहना है कि वो इस बात को लेकर पक्के हैं कि वो अपनी तस्वीरें नहीं हटाएंगे.
लक्ष्मी कहती हैं, "अगर हम ऐसा करते हैं तो वो इसे हमारी ग़लती मानने के तौर पर लेंगे कि वाक़ई हमने कोई गलती की है, जबकि हमने कोई गलती नहीं की है. हमने नीचे कपड़े भी पहने हुए थे."
वो कहती हैं, “शुरू में हमारे लिए इन आलोचनाओं से निपटना मुश्किल था लेकिन अब हम इसके आदी हो गए हैं. हम जानते हैं कि समाज कैसा है और हम इसके साथ जीना सीख रहे हैं.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















