कोरोना वायरस की वजह से शादियों पर पड़ता असर

शादी

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, दीपाली जगताप
    • पदनाम, बीबीसी मराठी संवाददाता

"शादी की पार्टी में ना आएं. कोरोना वायरस के ख़तरे से बचने के लिए मेरी बेटी की शादी में शरीक न हों. हमने इस आयोजन को साधारण रखने का फ़ैसला लिया है. हमने रिसेप्शन कैंसिल कर दिया है. इसलिए ख़ुद को जोख़िम में डालकर शादी में आने की ज़रूरत नहीं है."

यह संदेश उस पिता का है जिसने अपनी बेटी की शादी में पहले अपने मेहमानों को आमंत्रित किया था.

कोल्हापुर के रहने वाले संजय शेलार की बेटी की शादी 18 मार्च को थी.

उन्होंने बीबीसी मराठी को बताया, "हम दोनों ही लड़के और लड़की वालों ने मिलकर तीन हज़ार के क़रीब आमंत्रण पत्र बांटे थे. हमने सब को ज़ोर देकर कहा था कि वे शादी में ज़रूर आएं लेकिन अब सरकार ने आदेश जारी किया है कि लोग कहीं भी बड़ी संख्या में न इकट्ठा हों. इसलिए हमने सबकी भलाई को देखते हुए सारे आयोजन स्थगित करने का फ़ैसला लिया है. उम्मीद करता हूं कि ऐसे हालात का सामना किसी और को न करना पड़े."

किसी भी दूल्हे-दुल्हन के लिए शादी एक ख़ास आयोजन होता है. वैसे ही ऋतुजा और किरण भी अपनी शादी को लेकर ख़ासा उत्साहित थे.

दोनों ही कोल्हापुर के रहने वाले हैं. जब से शादी तय हुई थी तब से वे दोनों अपनी शादी के दिन का इंतज़ार कर रहे थे.

साड़ी और गहने ख़रीदने के बाद से ऋतुजा उस लम्हें का इंतज़ार कर रही थी कि कब वो दुल्हन के लिबास में सज के तैयार हों. किरण भी ऋतुजा की साड़ी के रंग से मिलता-जुलता सूट ख़रीदना चाहता था.

दोनों घर के लोग भी शादी की तैयारी में दिन-रात लगे हुए थे. ऋतुजा और किरण ने आमंत्रण पत्र की डिज़ाइन भी ख़ुद से पसंद की थी. आमंत्रण पत्र छप भी गया था. दोनों परिवारों ने अपने मेहमानों को आमंत्रण भेज भी दिया था. ऋतुजा और किरण ने व्हाट्सएप पर भी शादी का आमंत्रण लोगों को भेजा था. शादी के लगभग सारे बंदोबस्त हो चुके थे.

इस ख़ुशी के माहौल में तब ही पुणे से एक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ की खबर आई. तब से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीज़ बढ़ते ही जा रहे हैं. सरकार ने सभी मॉल, थियेटर, स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थलों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है.

सरकार ने भीड़-भाड़ वाली जगह पर लोगों को ना जाने और घर में ही रहने की सलाह दी है.

कोरोना वायरस

जब यह ख़बर आई तब दोनों ही परिवारों के सामने फिर यह सवाल खड़ा हुआ कि शादी का आयोजन अब कैसे करे? दोनों ही परिवार चिंतित हो गए तब फिर शादी के कार्यक्रम को साधारण रखने का फ़ैसला लिया गया और रिसेप्शन के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया.

ऋतुजा ने बीबीसी को बताया, "हमारी सगाई 4 फ़रवरी को हुई थी. तब से मैं बेसब्री से शादी के दिन का इंतज़ार कर रही थी ख़ासतौर पर रिसेप्शन के कार्यक्रम का. शादी में रीति-रिवाज किया जाता है लेकिन रिसेप्शन में लोग आपको बधाइयां देने आते हैं. अब मैं इस बात को लेकर उदास हूँ कि कोई भी हमें बधाई देने नहीं आएगा."

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी
लाइन

ऋतुजा आगे कहती हैं, "हमने क़रीब तीन हज़ार आमंत्रण पत्र लोगों को बांटे थे. लेकिन अब दो दिनों से अपने मेहमानों को नहीं आने के संदेश भेज रहे हैं. मैंने रिसेप्शन के लिए गहने ख़रीद रखे थे. लेकिन अब वो सब धरा का धरा रह जाएगा. इससे हम बहुत उदास हैं. लेकिन हमें यह भी लगता है कि सबके स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी बहुत ज़रूरी है."

शादी

इमेज स्रोत, Getty Images

उदासी का माहौल

मुंबई के रहने वाले रिज़वान शेख़ की शादी 1 अप्रैल को होने वाली है.

रिज़वान ने बीबीसी को बताया, "शादी और रिसेप्शन दोनों ही 1 अप्रैल को तय था. वलीमा 3 अप्रैल को तय था लेकिन हम बहुत कम लोगों की मौजूदगी में अब यह शादी करेंगे. हमने रिसेप्शन और वलीमा का आयोजन रद्द कर दिया है. परेशानी यह है कि सभी को हमने आमंत्रण पत्र भेज दिया है अब यह बहुत मुश्किल हो रहा है सब को बताना कि वो शादी में न आए. हमने लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए ये फ़ैसला लिया है. हनीमून के लिए कराई गई बुकिंग हमने रद्द कर दी है."

मुंबई के नज़दीक डोम्बीवली में रहने वाली निकिता पाडावे की शादी 18 मई को होने वाली है. निकिता के लिए शादी की तारीख़ कैंसिल करना मुमकिन नहीं थी लेकिन उन्होंने अपने हनीमून की टिकटें कैंसिल करा दी हैं.

कोरोना व्हायरस
इमेज कैप्शन, निकिता

निकिता ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "हमने हनीमून के लिए बाली जाने का फ़ैसला लिया था. हमने 19 मई की फ्लाइट बुक की हुई थी. लेकिन अब कोरोना वायरस के जोख़िम को देखते हुए हमने शादी के बाद कहीं भी जाने का इरादा छोड़ दिया है. हमने बुकिंग कंपनी से टूर रद्द करने को कहा लेकिन वो पैसा लौटाने को तैयार नहीं हैं. हमने 62 हज़ार रुपये की फ्लाइट बुक की थी. इतना नुकसान होने के बावजूद भी हमने बुकिंग कैंसिल करने का फैसला लिया."

वो आगे बताती हैं, "हनीमून के लिए विदेशी दौरे पर जाने का हमारा सपना था. हमने इसके लिए तैयारी भी कर ली थी. हमने अपने-अपने दफ्तरों में छुट्टी की दरख्वास्त भी दे दी थी. यह भी सच है कि हम बाद में जा सकते हैं लेकिन शादी के बाद पहली बार जाने की बात कुछ अलग है. इसलिए हम इसे लेकर दुखी हैं कि हम अभी नहीं जा सकते हैं."

शादी से जुड़े काम-धंधों को बड़ा नुकसान

महाराष्ट्र में पहले परंपरागत रूप से तुलसी विवाह के बाद बड़ी संख्या में शादियां होती थीं. लेकिन अब मार्च से लेकर मई के बीच शादियां होती हैं क्योंकि इस दौरान स्कूल-कॉलेजों में गर्मी की छुट्टियां चल रही होती हैं.

कोरोना वायरस के बढ़ते मरीज़ों की संख्या को देखते हुए सरकार ने पाबंदियां लगा दी है. जिसकी वजह से शादियां टल रही हैं. इससे शादी से जुड़े व्यवसाय भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं.

मृदुला बर्वे शादी के लिए पंडितों को बुक करने वाली एक वेबसाइट चलाती हैं.

वो बताती हैं, "पिछले हफ्ते दो शादी समारोह रद्द किए गए. इन दोनों ही मामलों में दूल्हा-दुल्हन विदेश से आने वाले थे. इसलिए उन्होंने शादी के कार्यक्रम रद्द कर दिए."

वो आगे बताती हैं, "हर साल से विपरीत इस साल बुकिंग बहुत कम हुई है. पिछले एक महीने से कोरोना वायरस के मामलों की ख़बरें आ रही हैं, इसलिए कोई भी शादी के कार्यक्रम का आयोजन नहीं करना चाह रहा है. कई मामलों में विदेशों से आने वाले अतिथि भी हैं. इसलिए वो इसे टाल रहे हैं."

कोरोना वायरस

आरती एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर शादियों में अपनी सेवाएं देती हैं. वो बताती हैं, "ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली मेकअप की बुकिंग अभी भी आ रही है लेकिन मुंबई और नवी मुंबई से आने वाले ऑर्डर कैंसिल किए जा रहे हैं. मॉल बंद हैं. शादी के लिए हॉल उपलब्ध नहीं हैं. इसलिए शादियों के कार्यक्रम रद्द किए जा रहे हैं. कुछ लोग 15 दिन तक और इंतज़ार करने के मूड में हैं. इसलिए उन लोगों ने अपनी बुकिंग कंफ़र्म नहीं की है."

'मोबाइल से अपने बधाई संदेश भेजे'

अगर शादियों के इस मौसम में सगे-संबंधी शादियों की ओर से निमंत्रण मिलता है तो आम लोगों के दिमाग़ में दो तरह की बातें आती हैं. एक तो कोरोना वायरस का डर सताता है और दूसरा शादी में जाने को कैसे टाला जाए.

मनोवैज्ञानिक डॉक्टर सागर मंदादा कहते हैं, "हमारे समाज में यह एक नियम की तरह है कि कोई अगर आपके यहां शादी में आता है तो आप भी उसके यहां शादी में ज़रूर जाते हैं. लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए हर किसी को यात्रा करने से बचना चाहिए. भीड़ में जाना जोख़िम भरा हो सकता है."

"शादी समारोह में हॉल लोगों से भरा होता है. हमें नहीं पता होता कि कौन कहां से आया है. कौन-कौन हमारे संपर्क में आ रहा है, इसका भी ख्याल नहीं रहता. किसी शादी के कार्यक्रम का यह पता लगाना संभव नहीं है कि कौन विदेश से आया है और कौन नहीं या फिर किस में कोरोना के लक्षण हैं. ऐेसी परिस्थितियों में हम वीडियो बनाकर नवविवाहित जोड़े को शादी का संदेश भेज सकते हैं."

कोरोना वायरस

इमेज स्रोत, MOHFW_INDIA

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)