अमरीका में ओरेगन के जंगलों में भीषण आग, दर्जनों लोग लापता

इमेज स्रोत, Getty Images
ओरेगन के जंगलों में लगी आग तेज़ी से फैलती जा रही है. राज्य की गवर्नर केट ब्राउन के मुताबिक़, दर्जनों लोग लापता हैं.
भीषण आग की वजह से ओरेगन में दसियों हज़ार लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है.
आग की चपेट में आकर ओरेगन में चार और बाक़ी जगहों पर अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इस वक़्त अमरीका के 12 राज्यों में क़रीब 100 जगहों पर भयानक आग लगी हुई है.
गवर्नर ने क्या कहा
गवर्नर केट ब्राउन ने शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, "ओरेगन के कई लोग परेशानी झेल रहे हैं. या तो उन्हें अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है या वो अपने परिवारों और समुदाय को लेकर चिंतित हैं. वो हमारे खूबसूरत राज्य को जलता हुआ देख रहे हैं."
"अब तक हमारी पुलिस से हमें जो शुरुआती रिपोर्ट्स मिली हैं उसके अनुसार दर्जनों लोग लापता हैं. लापता लोग ख़ासकर जैक्सन, लेन और मैरियन काउंटी के हैं."
उन्होंने लापता लोगों की और अधिक जानकारी नहीं दी.
गवर्नर ने ये भी बताया कि चालीस हज़ार ओरेगन वासियों को अपना घर छोड़कर जाने के लिए कहा गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
राज्य के अधिकारियों ने एक दिन पहले कहा था कि पांच लाख लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का आदेश दिया गया है.
लेकिन केट ब्राउन ने शुक्रवार को कहा कि इनमें ज़्यादातर वो लोग हैं जो घर पर ही हैं, लेकिन उन्हें घर छोड़ने के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है.
जो इलाक़े फ़ायर ज़ोन में हैं वहां चोरी और नुक़सान की अफ़वाहें फैली हुई हैं. जिसे लेकर लोग घबराए हुए हैं.
लेकिन राज्य की गवर्नर ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि पुलिस स्थिति पर नज़र रखेगी और लूटपाट होने से बचाएगी.
उन्होंने कहा, "मैं जानती हूं कि लूटपाट की अफ़वाहें बहुत चिंताजनक हैं और ये पता लगाना मुश्किल है कि आपका घर वहां अब भी खड़ा है या नहीं. लेकिन हम भरोसा दिलाते हैं कि ओरेगन नेशनल गार्ड और ओरेगन स्टेट पुलिस लूटपाट को रोकेगी."
उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग अपने घर लौटने की कोशिश कर रहे हैं, वो ना सिर्फ अपनी जान बल्कि बचावकर्मियों की जान को भी जोख़िम में डाल रहे हैं.
गवर्नर ने बताया कि संघीय मदद को मंज़ूरी मिल गई है. जिससे आग से निपटने में अतिरिक्त सहयोग मिलेगा और विस्थापित हुए लोगों की देखभाल की जा सकेगी.
ओरेगन के फॉरेस्ट्री डिपार्टमेंट के फ़ायर प्रोटेक्शन चीफ़ डग ग्रेफ़ ने शुक्रवार को कहा कि अग्निशमन कर्मचारी अभी भी 16 जगह पर लगी भीषण आग से जूझ रहे हैं, लेकिन कम होते तापमान और हवा में अतिरिक्त नमी से मदद भी मिल रही है.
ओरेगन के साथ-साथ कैलिफ़ोर्निया और वॉशिंगटन राज्य भी बहुत बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
नेशनल इंटर एजेंसी फ़ायर सेंटर के मुताबिक़, क़रीब 4.5मी एकड़ इलाक़ा जलकर ख़ाक़ हो गया है.
ये शक़ भी जताया जा रहा है कि ओरेगन के कम से कम एक इलाक़े में जानबूझकर आग लगाई गई है.
ओरेगन के पीड़ितों में एक बच्चा और उसकी दादी भी हैं. दोनों की दक्षिणी पोर्टलैंड से 70 मील (110 किमी) दूर लायोंस के पास जंगल की आग की चपेट में आकर जान चली गई.
12 साल का व्याट टोफ़टे, उसका कुत्ता और दादी पैगी मोसो तब आग की चपेट में आ गए जब वो कार से बचकर निकलने की कोशिश कर रहे थे. बच्चे की मां भी बुरी तरह जल गई हैं.
मोसो के बेटे और व्याट के अंकल लोनी बर्टालोटो ने ओरेगन के अख़बार से कहा कि अभी तक पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है कि क्या हुआ था. लेकिन परिवार का मानना है कि व्याट अपनी दादी को कार से निकालने की कोशिश कर रहा था, दादी का घुटना टूटा हुआ था और वो हिल नहीं पा रही थीं.
राज्य में जहां सबसे ज़्यादा भीषण आग लगी, उनमें से एक अल्मेडा की आग भी है.
जिसकी शुरुआत कैलिफोर्निया सीमा से हुई. कहा जा रहा है कि इस आग की चपेट में आकर कम से कम दो लोगों की मौत हुई है और फीनिक्स और टैलेंट शहरों में इससे सैंकड़ों घर जल गए हैं.
अधिकारियों को इसे लेकर शक़ भी है. ओरेगन स्टेट फ़ायर मार्शल ऑफ़िस ने रॉयटर्स से कहा कि जानबूझ कर आग लगाए जाने की संभावना की भी जांच हो रही है.
- ये भी पढ़ें:लॉकडाउन के दौरान मारे गए ढेर सारे जंगली जानवर

इमेज स्रोत, Getty Images
बाक़ी जगहों पर क्या स्थिति है?
वॉशिंगटन में सबसे भीषण आग ओकानोगन काउंटी के जंगलों में लगी हुई है. जिसकी चपेट में आकर एक साल के बच्चे की मौत हो गई है. परिवार वहां से निकले की कोशिश कर रहा था. घटना में बच्चे के माता-पिता भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
राज्य के पूर्व में स्थित माल्डेन शहर के ज़्यादातर घर तबाह हो गए हैं.
कैलिफ़ोर्निया में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. राजधानी सैक्रामेंटो के उत्तर में बट्टे काउंटी के अधिकारियों ने कहा कि पिछले दो दिनों में 10 शव मिले हैं. आग की चपेट में आकर जान गंवाने वालों में एक 16 साल का लड़का भी है.
अन्य 16 लोग अब भी लापता हैं.
कैलिफ़ोर्निया के डिपार्टमेंट ऑफ़ फ़ॉरेस्ट्री एंड फ़ायर प्रोटेक्शन के मुताबिक़, 18 अगस्त से धधक रही नॉर्थ कॉम्प्लेक्स की आग इतिहास की सबसे भयानक आग है.
देश के सबसे ज़्यादा आबादी वाले राज्य में आग की वजह से 15 अगस्त से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है. जंगल की आग से निटपने का काम कर रही एजेंसी कॉल फ़ायर के मुताबिक़, 15 अगस्त से ही आग धधकना शुरू हुई थी.
लॉस एंजेलिस टाइम्स के मुताबिक़, पिछले एक महीने में तीस लाख एकड़ से ज़्यादा इलाक़ा जल चुका है, जो एक साल में सबसे ज़्यादा नुक़सान है.
गोल्डन स्टेट में हज़ारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का आदेश दिया गया है. वहीं अग्निशमन के 14,800 कर्मचारी 28 बड़ी आग को बुझाने की कोशिश में जुटे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)















