जेईई मेन परीक्षा का रिज़ल्ट हुआ जारी, 24 छात्रों को 100 परसेंटाइल-आज की बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने जेईई मेन 2020 के नतीजे जारी कर दिए हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस परीक्षा में 24 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं, इनमें सबसे ज़्यादा आठ छात्र तेलंगाना के हैं.
छात्र अपना रिजल्ट jeemain.nta.ac.in पर देख सकते हैं.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर जेईई (मेन) के टॉपरों को बधाई दी.
उन्होंने लिखा, "मैं जेईई परीक्षा में शामिल सभी लोगों का भी शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने 4 दिन में नतीजों की घोषणा कर दी."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
रिजल्ट क़रीब 8.58 लाख उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है, जो देशभर के 660 केंद्रों में आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे.
बी.ई./बी.टेक के लिए जेईई (मेन) की परीक्षा इस साल सीबीटी मोड में दो बार कराई गई थी. पहली परीक्षा 7 से 9 जनवरी 2020 के बीच 6 शिफ्टों में कराई गई थी. वहीं दूसरी जेईई (मेन) परीक्षा 2 से 6 सिंतबर 2020 के बीच 10 शिफ्ट में कराई गई थी.
जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 8 सितंबर को जेईई मेन की आंसर की जारी की थी.
कंगना की फ़्लाइट में मीडिया चैनलों की अफ़रा-तफ़री से हंगामा

इमेज स्रोत, Kagna Ranaut/Facebook
कंगना रनौत की फ़्लाइट में मीडिया चैनलों की अफ़रा-तफ़री की वजह से विवाद हो गया है.
बुधवार को कंगना की चंडीगढ़ से मुंबई की इंडिगो फ्लाइट में मीडिया चैनलों के बीच मची अफ़रा-तफरी और फ़्लाइट के भीतर की गई वीडियोग्राफ़ी पर एविएशन रेगुलेटर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इंडिगो से जवाब मांगा.
इस बारे में एयरलाइन इंडिगो का कहना है कि उसने सभी नियमों का पालन किया है.
इंडिगो ने कहा, ''नौ सितंबर, 2020 को चंडीगढ़ से मुंबई की फ़्लाइट संख्या 6E 264 में मौजूद हमारे केबिन क्रू और कैप्टन ने हर ज़रूरी नियमों का पालन किया. यह ऐलान किया गया कि फोटोग्राफ़ी मना है, लोग फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा का ख़याल रखें. इंडिगो ने प्रोटोकॉल के तहत इस मुद्दे को पोस्ट-फ़्लाइट रिपोर्ट में दर्ज भी किया.''
एयरलाइन ने कहा कि वो यात्रियों की सुरक्षित और सुखद यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है.
डीजीसीए ने इंडिगो एयरलाइन से के फ़्लाइट संख्या 6E-264 में पत्रकारों की ओर से सुरक्षा और फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन, और फ़ोटोग्राफ़ी करने को लेकर एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी थी.

इमेज स्रोत, The India Today Group
कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच गहराते विवाद को लेकर कंगना से सोनिया गांधी से कहा है कि वो अपनी सहयोगी पार्टी शिवसेना से संविधान का पालन करने को कहें.
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से कहा है कि वो इस बात की ओर ग़ौर करें कि महाराष्ट्र सरकार 'एक महिला' (उनसे) से कैसा बर्ताव कर रही है.
कंगना ने ट्वीट किया कि सोनिया गांधी सहयोगी पार्टी के 'एक महिला को परेशान' करने पर उनकी चुप्पी इतिहास में दर्ज होगी. उन्होंने सोनिया गांधी से कहा कि वो महाराष्ट्र में अपनी सहयोगी पार्टी से भारतीय संविधान के मूल्यों का पालन करने के लिए कहें.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
कंगना ने लिखा, "आदरणीय कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, एक महिला होने के नाते आपकी महाराष्ट्र सरकार जो व्यवहार मेरे साथ कर रही है उस पर आपको ग़ुस्सा नहीं आता? क्या आप अपनी सरकार से ये गुज़ारिश नहीं कर सकतीं कि वो डॉक्टर अंबेडकर के दिए संविधान के मूल्यों का पालन करे?"
इसके बाद एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, "आप पश्चिम में पैदा हुई हैं और भारत में रह रही हैं. आपको महिलाओं के संघर्ष के बारे में ज़रूर जानकारी होगी. आपकी सरकार के महिला को परेशान करने और क़ानून का मज़ाक उड़ाने पर आपकी चुप्पी और उदासीनता इतिहास में दर्ज होगी. मुझे उम्मीद है कि इस मामले में आप हस्तक्षेप करेंगी."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
जून में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कंगना ने बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद के बारे में कई बयान दिए थे जिसके बाद से ही वो लगातार चर्चा में हैं.
मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से करने वाले बयानों के कारण विवादों में घिरी कंगना को केंद्र सरकार ने हाल में वाई प्लस सुरक्षा दी है.
हाल में अवैध निर्माण के आरोप में बृहन्नमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने बांद्रा में मौजूद उनकी संपत्ति तोड़ने के ख़िलाफ़ मुंबई हाईकोर्ट का रुख़ किया है.

इमेज स्रोत, ANI
रिया और उनके भाई की ज़मानत याचिका ख़ारिज
सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े एक मामले में मुंबई की एक विशेष अदालत ने रिया चक्रवर्ती की ज़मानत याचिका खारिज कर दी है.
अदालत ने साथ ही उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और अन्य अभियुक्तों अब्दुल बासित, ज़ायद विलात्रा, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा की ज़मानत की अर्ज़ी भी ठुकरा दी.
रिया चक्रवर्ती के वकील ने कहा है कि अब वो सोमवार को बंबई हाई कोर्ट में ज़मानत याचिका दाखिल करेंगे. उन्होंने बताया कि स्पेशल कोर्ट के आदेश की कॉपी मिलते ही वे अगली कार्रवाई के लिए हाई कोर्ट की शरण में जाएंगे.
इन सभी लोगों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े एक ड्रग्स मामले में गिरफ़्तार किया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार शुक्रवार को ज़मानत याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान एनसीबी ने ज़मानत दिए जाने का ये कहते हुए विरोध किया कि शौविक चक्रवर्ती ड्रग्स सिंडिकेट के सक्रिय सदस्य हैं और अगर उन्हें छोड़ा गया तो वो सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं.

इमेज स्रोत, EPA/DIVYAKANT SOLANKI
एक दिन में दर्ज किए गए संक्रमण के 96,551 नए मामले
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 96,551 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 1,209 लोगों की मौत हुई है.
मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या अब 943,480 हो गई है.
इसके अलावा 3,542,663 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. वहीं देश में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों का कुल आंकड़ा अब 76,271 हो गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
वहीं आईसीएमआर ने कहा है कि गुरुवार को देश में कोरोना के 11,63,542 टेस्ट किए गए हैं.
बुधवार के मुकाबले क़रीब 33 हज़ार अधिक लोगों की जांच हुई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के डैशबोर्ड के अनुसार दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले अब 2 करोड़ 80 लाख से ज़्यादा हो चुके हैं और इससे अब तक 908,257 मौतें हुई हैं.
मौतों के मामले में अब भी सबसे आगे अमरीका है जहां कोरोना के कारण 191,753 मौतें हुई हैं. कोरोना से अमरीका के बाद सबसे अधिक लोगों की मौत ब्राज़ील में हुई और भारत इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.
जहां ब्राज़ील में ये वायरस अब तक 129,522 लोगों की जान ले चुकी है, वहीं भारत में ये 75,062 लोगों की मौत का कारण बन चुका है.

इमेज स्रोत, REUTERS/Muhammad Hamed
जॉर्डन के ज़र्का में ज़बर्दस्त धमाका, आसमान में दिखा आग का गोला
जॉर्डन की राजधानी अम्मान के नज़दीक मौजूद ज़र्का सैन्य ठिकाने पर कई धमाके सुने गए हैं.
सोशल मीडिया पर आ रही तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि धमाके इतने ज़बर्दस्त थे कि आसमान में नारंगी रंग का आग का गोला बन गया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
अधिकारियों का कहना है कि ये धमाके एक पुरानी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के गोदाम में हुआ है और इसकी वजह बिजली सर्किट में आई गड़बड़ी थी.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार सरकार के प्रवक्ता अमजद अदीला ने सरकारी मीडिया को जानकारी दी है, "प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सेना के हथियार रखने के डिपो में इलेक्ट्रिक सर्किट में गड़बड़ी से ये हादसा हो सकता है. ये रिहाइशी इलाक़ा नहीं है और यहां लोगों की आवाजाही कम है."
हालांकि आसपास रहने वालों का कहना है कि धमाके के कारण उनके घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार धमाकों के कारण जो आग का गोला उठा उसे अम्मान से 35 किलोमीटर दूर तक देखा गया.
ज़र्का में रहने वाले नबीला इस्सा कहती हैं, "ऐसा लगा कि कोई भूचाल आया हो. धरती हिलने लगी, घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए."
हादसे में हताहतों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














