कोरोना वायरस से मरने की कितनी आशंका है?

कोरोना वायरस, लंदन

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, रॉबर्ट कफ़
    • पदनाम, बीबीसी सांख्यिकी प्रमुख

ब्रितानी सरकार के वैज्ञानिक सलाहकारों का मानना ​​है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने की आशंका केवल 0.5 फीसदी से 1 फीसदी के ही बीच है.

कोरोना संक्रमण के मामलों में ये मृत्यु दर कम है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया भर में इस वायरस के कारण मरने वालों की दर 4 फीसदी है. मार्च की 23 तारीख तक ब्रिटेन में ये दर 5 फीसदी तक थी क्योंकि यहां संक्रमण के सभी मामलों की पुष्टि नहीं हुई थी.

कोरोना वायरस संक्रमण की सूरत में किसका टेस्ट होना है और किसका नहीं, इसे लेकर सभी देशों के अपने अलग-अलग मानदंड है. इस कारण अलग-अलग देशों में कोरोना संक्रमण के मामले और इससे होने वाली मौतों के आंकड़े भ्रामक हो सकते हैं.

साथ ही मृत्यु की दर व्यक्ति की उम्र, स्वास्थ्य और स्वास्थ्य सेवाओं तक उसकी पहुंच पर भी निर्भर करती है.

कोरोना वायरस, मृत्यु दर

कोरोना से मेरी जान को कितना ख़तरा है ?

जानकारों का कहना है कि कोरोना संक्रमण से उन लोगों की जान ख़तरा हो सकता है जो बूढ़े हैं और जिन्हें पहले से ही दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं हैं.

लंदन के इंपीरियल कॉलेज के ताज़ा आकलन के अनुसार 80 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए औसत मृत्यु दर से लगभग 10 गुना अधिक है जबकि 40 से कम उम्र वालों के लिए ये कम है.

ब्रिटेन सरकार के मुख्य चिकित्सा सलाहकार, प्रोफेसर क्रिस व्हिट्टी कहते हैं कि भले ही बूढ़ों के लिए ये दर अधिक हैं, "लेकिन अधिकतर बूढ़ों में ये मामूली या मध्यम लक्षणों वाली की बीमारी का कारण बनता है."

वो चेतावनी देते हैं कि हमें ये नहीं मानना चाहिए कि इसके संक्रमण से युवाओं को कम ख़तरा है. कई युवा भी इस वायरस के कारण आईसीयू में पहुंच चुके हैं.

वो कहते हैं कि कोरोना से ख़तरे को इसे सीधे तौर पर उम्र के साथ जोड़ कर देखना सही नहीं है.

पहली बार चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण के 44 हज़ार मामलों का विश्लेषण किया गया जिसमें पाया गया कि जिन लोगों को पहले से ही मधुमेह यानी डायबिटीज़, हाई ब्लड प्रेशर, दिल या सांस की बीमारी थी, उनमें मृत्यु की दर कम से कम पांच गुना अधिक थी.

ये सभी कारक एक साथ इंसान के शरीर में काम करते हैं. अब तक हमारे पास ये जानकारी नहीं है कि दुनिया अलग-अलग कोने में अलग-अलग प्रकार के लोगों में इस वायरस के कारण किस तरह का ख़तरा है.

फिलहाल कोरोना संक्रमितों में मृत्यु दर को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि किन लोगों को इससे अधिक ख़तरा है, लेकिन इससे किसी ख़ास प्रकार के लोगों को कितना और किस तरह का ख़तरा है ये नहीं कहा जा सकता.

कोरोना वायरस, मृत्यु दर

संक्रमण के मामलों में मृत्यु दर कुल औसत मृत्यु दर नहीं है.

वायरस संक्रमण के अधिकतर मामलों में व्यक्ति में मामूली लक्षण देखने को मिलते हैं और इस कारण वो डॉक्टरों के पास पहुंचते ही नहीं. ऐसे में स्पष्ट कहा जा सकता है कि संक्रमण के अधिकतर मामले दर्ज ही नहीं हो पाते.

इसी साल मार्च 17 को ब्रिटेन के लिए मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार सर पैट्रिक वॉलेंस ने अनुमान लगाया कि देश में कोरोना संक्रमण के क़रीब 55 हज़ार मामले हो सकते हैं, हालांकि अब तक यहां केवल 2,000 मामलों की ही पुष्टि हुई है.

कोरोना के कारण हुई मौतों को अगर 2,000 से आप विभाजित करें तो आपको जो मृत्यु दर मिलेगी को उससे कहीं अधिक होगी जब आप मौतों को 55 हज़ार से विभाजित करेंगे.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार ब्रिटेन में अब तक कोरोना संक्रमण के 6,600 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और यहां इस कारण अब तक 335 मौतें हुई हैं.

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी

कोरोना के पुष्टि हुए मामलों में मृत्यु दर सही मायनों में हो रही मृत्यु दर नहीं हो सकती. इसका एक बड़ा कारण ये है कि अधिकतर मामले दर्ज होते ही नहीं है और इस कारण वो मामले कितने गंभीर हैं ये भी पता नहीं चल पाता.

लेकिन ये ग़लत भी हो सकता है, क्योंकि जो फिलहाल कोरोना से संक्रमित हैं और जिनकी जान को ख़तरा है उनको ध्यान में न रखकर मृत्यु दर आंकने से ये कम आ सकता है.

कोरोना वायरस, लंदन

इमेज स्रोत, Getty Images

अलग-अलग देशों में क्यों है अलग-अलग मृत्यु दर?

इंपीरियल कॉलेज द्वारा किए एक शोध के अनुसार, संक्रमण के मामूली से मामूली लक्षणों को पहचानने में अलग-अलग देशों की अलग-अलग काबिलियत हो सकती है.

वायरस के टेस्ट के लिए अलग-अलग देश अलग-अलग तरीके इस्तेमाल में लाते हैं. टेस्ट करने की उनकी क्षमता भी अलग होती है और टेस्टिंग के उनके मानदंड भी. ये सभी बातें वक्त के साथ बदलती भी रहती हैं.

शुरू के दिनों में ब्रिटेन सरकार प्रतिदिन 10,000 टेस्ट कर रही थी. आने वाले चार सप्ताह में सरकार इसे बढ़ा कर रोज़ाना 25,000 टेस्ट करने की योजना बना रही है. मौजूदा वक्त में मुख्य रूप में यहां अस्पतालों में ही लोगों के टेस्ट हो रहे हैं.

कोरोना वायरस, जर्मनी

इमेज स्रोत, Getty Images

जर्मनी के पास एक दिन में करीब 20,000 लोगों के टेस्टिंग की क्षमता है और जिन लोगों में संक्रमण के मामूली लक्षण दिखते हैं वो उनका भी टेस्ट करता है. इस कारण वहां अब तक जितने मामले दर्ज किए गए हैं उनमें गंभीर मामले और मामूली संक्रमण के मामलों के आंकड़ों को स्पष्ट तौर पर समझा जा सकता है.

जर्मनी में कोरोना की पुष्टि हुए मामलों में मृत्यु की दर करीब 0.5 फीसदी है और ये पूरे यूरोप में सबसे कम है. लेकिन जैसे-जैसे नए संक्रमण के गंभीर मामले आएंगे ये आंकड़ा बदल जाएगा.

आपके रोग की पहचान और उसका इलाज इस बात पर भी निर्भर करता है कि किस तरह का इलाज उपलब्ध है और क्या स्वास्थ्य सेवा वो इलाज करने में सक्षम है. और ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप महामारी के किस स्टेज पर हैं.

अगर किसी देश की स्वास्थ्य सेवा के पास अचानक क्षमता से अधिक संख्या में ऐसे मरीज़ आ जाते हैं जिन्हें आईसीयू में रखे जाने की ज़रूरत है, और वहां मृत्यु दर का बढ़ना लाज़मी है.

कोरोना वायरस, लंदन

इमेज स्रोत, Getty Images

मृत्यु दर का सही आकलन कैसे होता है?

वैज्ञानिक मौजूद सभी साक्ष्यों को एक साथ रख कर देखते हैं और मृत्यु दर के बारे में एक तस्वीर बनाने की कोशिश करते हैं.

उदाहरण के तौर पर, मामूली लक्षण वाले मामलों के अनुपात का आकलन करने के लिए वो छोटे समूहों पर नज़र रखते हैं, उनसे संबंधित सभी तथ्य जुटाते हैं, जैसे एक विमान में सवार सभी लोगों का समूह.

लेकिन इस तरह के आकलन में छोटा सा सबूत भी पूरी तस्वीर बदल सकता है. और ये भी हो सकता है कि वो सबूत भी वक्त के साथ बदल जाए.

यूनिवर्सिटी ऑफ़ ईस्ट एंज्लिया में मेडिसिन के प्रोफ़ेसर पॉल हंटर बताते हैं कि मौत की दर नीचे भी जा सकती है और ऊपर भी.

वो कहते हैं, "ईबोला के मामले में लोग इस बीमारी से निपटने के तरीके सीख गए और मृत्यु दर नीचे आ गई. लेकिन ये बढ़ भी सकती है. अगर स्वास्थ्य सेवा प्रणाली ही ख़त्म हो गई तो हम मृत्यु दर में उछाल देख सकते हैं."

इसीलिए वैज्ञानिक मृत्यु दर को लेकर एक निचली और ऊंची दर बताते हैं और साथ ही एक आकलन भी बताते हैं जो उस वक्त का बेहतर आकलन होता है.

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी
लाइन
कोरोना वायरस हेल्पलाइन

इमेज स्रोत, GoI

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)