ट्रंप के ख़िलाफ़ महाभियोग प्रक्रिया क्या है और आगे क्या होगा?

राष्ट्रपति ट्रंप

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप

अमरीका में राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ महाभियोग के मामले के तहत जांच चल रही है.

इस प्रक्रिया के तहत उन पर लगे अभियोगों में दोषी ठहराए जाने पर ट्रंप को राष्ट्रपति पद छोड़ना पड़ सकता है.

इस प्रक्रिया में अब महाभियोग के मामले की सुनवाई कर रही समिति ने ट्रंप को इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए बुलावा भेजा है.

हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी के डेमोक्रेटिक चेयरमेन जेरॉल्ड नाडलेर ने कहा है कि ट्रंप इस प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं या इस प्रक्रिया पर शिकायत करना बंद करें, अगर राष्ट्रपति ट्रंप इस प्रक्रिया में शामिल होते हैं तो वह गवाहों से सवाल पूछ सकते हैं.

ट्रंप के ख़िलाफ़ क्या है अभियोग?

ये महाभियोग प्रक्रिया का अगला चरण होगा जिसमें ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडीमिर ज़ेलेंस्की के बीच हुई फ़ोन वार्ता की जांच होगी.

इस फ़ोन वार्ता में राष्ट्रपति ट्रंप ने कथित तौर पर यूक्रेनी ऊर्जा कंपनी बुरिज़्मा के लिए काम कर चुके जो बिडेन (अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के मुख्य उम्मीदवार) और उनके बेटे हंटर बिडेन के ख़िलाफ़ जांच करने के लिए कहा था.

अब इस मामले में इस विषय पर जांच चल रही है कि क्या ट्रंप ने यूक्रेन पर जांच करने का दबाव डालने के लिए यूक्रेन को दी जाने वाली अमरीकी सैन्य मदद रोकने की धमकी दी थी.

जेरॉल्ड नाडलेर ने क्या कहा?

नाडलेर ने इस मुद्दे पर बयान देते हुए कहा है कि उन्होंने अगले महीने होने वाली सुनवाई में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को लिखित आमंत्रण भेजा है.

उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप के सामने बस एक विकल्प है. वह इस अवसर का फ़ायदा उठाकर महाभियोग सुनवाई में आ सकते हैं या वह इस प्रक्रिया की शिकायत करना बंद कर सकते हैं. हम उनसे इस बात पर भी विमर्श कर सकते हैं कि क्या उनके कथित क़दम सदन को महाभियोग की कार्रवाई करने का अधिकार देते हैं."

ट्रंप

महाभियोग प्रक्रिया में आगे क्या होगा?

न्यायिक समिति दिसंबर की शुरुआत में राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ लगाए गए अभियोगों पर महाभियोग का मामला दर्ज करना शुरू कर सकती है.

इसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत वाले सदन में इस मुद्दे पर मतदान किया जाएगा जिसके बाद रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत वाली सीनेट में ट्रंप के ख़िलाफ़ जांच शुरू होगी.

अगर राष्ट्रपति ट्रंप के ख़िलाफ़ दो तिहाई बहुमत के साथ अभियोग सिद्ध हो जाते हैं तो वह अमरीकी इतिहास में महाभियोग की प्रक्रिया के चलते पद से हटाए जाने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे.

हालांकि, फिलहाल ऐसा होना मुश्किल नज़र आता है.

हालांकि, ट्रंप और उनके सहयोगी इस पूरी जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाते रहे हैं.

व्हाइट हाउस और कुछ रिपब्लिकन नेता इस ट्रायल को दो हफ़्तों के भीतर ख़त्म करना चाहते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)