एक लोमड़ी पर टूट पड़े तीन हज़ार मुर्गे, ले ली जान

मुर्गियां

इमेज स्रोत, Getty Images

जानवरों की दुनिया में लोमड़ी को उसकी चतुराई के लिए जाना जाता है.

उत्तरी-पश्चिमी फ़्रांस के एक कृषि स्कूल में स्थित मुर्गियों के बाड़े में जब एक लोमड़ी घुसी तो मुर्गों ने एकजुट होकर लोमड़ी पर धावा बोल दिया.

मुर्गियों के इस बाड़े में क़रीब 3000 मुर्गे-मुर्गियां थे. इस बाड़े में एक अत्याधुनिक दरवाज़ा लगा हुआ था और लोमड़ी के घुसते ही अपने आप बंद हो गया.

इसके बाद मुर्गों के झुंड ने लोमड़ी को घेरना शुरू कर दिया.

कृषि स्कूल के प्रमुख पास्कल डैनियल इस घटना के बारे में बताते हुए कहते हैं, "इन मुर्गों ने लोमड़ी पर अपनी चोचों से हमला बोल दिया. ये किसी गैंग की तरह हमला था."

अगले दिन बाड़े के किनारे लोमड़ी का मृत पड़ा हुआ पाया गया.

डैनियल बताते हैं, "लोमड़ी के शरीर में चोंचों से हमले के निशान थे. उसकी गर्दन और दूसरे अंगों पर जख़्मों के निशान थे."

मुर्गियों के इस बाड़े में छह हज़ार फ्री-रेंज मुर्गियां रहती हैं जो कि पांच एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है.

ये बाड़ा दिन के समय खुला रहता है और मुर्गियां बाहर अपने भोजन की तलाश में जाती हैं. इसके बाद वे शाम को वापस बाड़े की ओर लौटती हैं

डैनियल बताते हैं, "इतनी बड़ी संख्या में मुर्गों को देख लोमड़ी का डरना स्वाभाविक था. मुर्गे जब झुंड में होते हैं तो काफ़ी ख़तरनाक हो सकते हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)