अमरीका में भारतीय छात्रों की गिरफ़्तारी पर भारत की आपत्ति

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका में भारतीय छात्रों को गिरफ़्तार किए जाने पर भारत ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित अमरीकी दूतावास से अपनी चिंता जताई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भारत ने उन छात्रों को तत्काल क़ानूनी मदद देने की मांग की है.
भारत के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि वो इस मसले को गंभीरता से देख रहा है और समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है.
अमरीका में 130 विदेशी छात्रों को एक फ़र्ज़ी यूनिवर्सिटी में प्रवेश के मामले में अमरीकी सुरक्षा बलों ने गिरफ़्तार किया है.
कहा जा रहा है कि इसमें से ज़्यादातर छात्र भारतीय हैं. यह गिरफ़्तारी इसी हफ़्ते बुधवार को हुई थी.

अमरीका ने क्या कहा?
अमरीकी दूतावास में भारत की आपत्ति पर दूतावास के एक प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा है, ''हमें भारत के विदेश मंत्रालय ने इस बारे में सूचित किया है. हमसे उन छात्रों को क़ानूनी मदद मुहैया कराए जाने की मांग की गई है.''
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है कि भारतीय छात्रों के साथ नामांकन के नाम पर ठगी हुई है और इस मामले को इसी रूप में देखा जाना चाहिए.
विदेश मंत्रालय ने कहा है, ''हमने अमरीका से आग्रह किया है कि मामले की पूरी जानकारी को साझा किया जाए और हमें नियमित तौर पर इस मामले की प्रगति बताई जाए. हमारे वक़ीलों ने पीड़ितों से संपर्क साधा है ताकि उन्हें मदद पहुंचाई जा सके.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया है कि अब तक 30 छात्रों ने हमारे वक़ीलों से संपर्क किया है, हमारी कोशिश है कि बाकी के छात्रों से भी संपर्क संभव हो सके.
विदेश मंत्रालय ने वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास में एक हेल्पलाइन नंबर की भी व्यवस्था की है.
हेल्पलाइन नंबर हैं- +1-202-322-1190 और +1-202-340-2590. ईमेल[email protected]
यह भी पढ़ें:- अमरीकी फ़्लाइट में यौन हमले के दोषी भारतीय को जेल
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















