ऑस्ट्रेलिया: भयंकर सूखे की हैरान कर देने वाली तस्वीरें

इमेज स्रोत, Reuters
पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के कई हिस्सों में सूखा पड़ रहा है. ये वहां इतिहास का अबतक का सबसे भयंकर सूखा है. इसकी सबसे ज़्यादा मार किसानों पर पड़ी है.
रॉयटर्स के फोटोग्राफर डेविड ग्रे ने इस सूखी धरती की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की. आसमां से ली गई इस त्रासदी की कुछ तस्वीरें बेहद अद्भुत नज़र आईं.
इस खेत के मालिक ने बताया कि 2010 के बाद से यहां बारिश ना के बराबर हुई है.

इमेज स्रोत, Reuters
किसानों को अपने पालतू जानवरों के लिए भी खाना जुटाना होता है. इससे उनके खर्चे और बढ़ जाते हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
एक किसान टॉम वोल्सटन ने कहा, सूखे ने हमारी मुसीबतें बढ़ा दी है. मेरा पूरा दिन खाना जुटाने की कोशिश में निकल जाता है.

इमेज स्रोत, Reuters
किसानों की मदद के लिए सरकार अबतक 738 मिलियन डॉलर खर्च कर चुकी है.
किसान एश विटनी कहते हैं, "मेरी पूरी ज़िंदगी इसी इलाके में गुज़री है. लेकिन मैंने ऐसा भीषण सूखा कभी नहीं देखा."
परेशान किसानों के लिए सरकार ने मेंटल हेल्थ सर्विस भी शुरू की है.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज स्रोत, Reuters
ऑस्ट्रेलिया में साल 2002 के बाद जुलाई में सबसे ज़्यादा सूखा पड़ा है.

इमेज स्रोत, Reuters
ऑस्ट्रेलिया के लोगों का पेट भरने वाले एक चौथाई कृषि उत्पाद न्यू साउथ वेल्स से आते हैं. वहां पड़े इस सूखे ने पूरे कृषि उद्योग पर असर डाला है.

इमेज स्रोत, Reuters
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने जून में सूखा प्रभावित इलाकों का दौरा किया था. उस वक्त उन्होंने कहा था कि जलवायु परिवर्तन इस त्रासदी की अहम वजह है.
ये सारी तस्वीरें रॉयटर्स के फोटोग्राफर डेविड ग्रे ने ली हैं.
(बीबीसी हिन्दी एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












