ग्वाटेमाला ज्वालामुखी.. लावा, राख और तबाही

ग्वाटेमाला की राजधानी से करीब 40 किलोमीटर दूर फ्यूएगो ज्वालामुखी में 3 जून को विस्फोट हुआ था. जिसकी चपेट में आकर 62 लोगों की मौत हुई है.

इमेज स्रोत, Reuters
ज्वालामुखी से निकला लावा बहकर पास के गांवों में पहुंच गया. वहां रह रहे लोगों को बचाने के लिए रात भर बचाव अभियान जारी रहा.

इमेज स्रोत, Reuters
100 साल से भी ज़्यादा वक्त बाद ग्वाटेमाला में ऐसा भयानकर ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है. ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति ने तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है.

इमेज स्रोत, Reuters
ज्वालामुखी के फटने पर लाल-गर्म चट्टानों और गैस का मिश्रण, जिसे पायरोक्लास्टिक फ्लो भी कहा जाता है, पहाड़ से निकलकर बहता हुआ आस-पास के इलाकों में फैल गया.

इमेज स्रोत, Reuters
पायरोक्लास्टिक फ्लो में लावा तेज़ी से आगे बढ़ता है, जिसकी वजह से लोगों को बचने का मौका नहीं मिल पाता.

इमेज स्रोत, Reuters
फ्यूएगो ज्वालामुखी से लावा तेज़ी से बहकर गांवों में पहुंच गया और घरों में बैठे कई लोग इसमें जलकर मारे गए. सैंकड़ों लोग घायल भी हुए हैं और कई अब भी लापता हैं.

इमेज स्रोत, AFP
ज्वालामुखी से निकली राख आसमान में कई किलोमीटर ऊपर तक उछली और राजधानी ग्वाटेमाला सिटी में लोगों और चीज़ों पर गिरी.

इमेज स्रोत, Reuters
चार इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षा के लिहाज़ से मास्क पहनने की हिदायत दी गई है. विस्फोट से कूल 1.7 मीलियन लोगों पर असर पड़ा है.

इमेज स्रोत, Reuters
प्रभावित इलाकों के लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर अस्थाई राहत शिविरों में शरण ले रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP
ग्वाटेमाला के हवाई अड्डे का रनवे ज्वालामुखी से निकली राख से भर गया है. इसे हटाने के लिए सेना को लगाया गया है.

इमेज स्रोत, Reuters
इससे पहले फरवरी में भी एक विस्फोट हुआ था, जिसमें निकली राख आसमान में 1.7 किलोमीटर ऊपर तक गई थी. लेकिन इस बार हुए ज्वालामुखी विस्फोट में राख बहुत ज़्यादा निकली.

इमेज स्रोत, AFP
फ्यूएगो ज्वालामुखी में और विस्फोट होने का खतरा है.

इमेज स्रोत, Reuters
ये भी पढ़े...
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












