अब भी हो सकती है डोनल्ड ट्रंप और किम की मुलाक़ात

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ उनकी बैठक अभी भी 12 जून को हो सकती है.

इससे पहले ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन से अपनी प्रस्तावित मुलाक़ात रद्द कर दी थी.

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, "हम देखेंगे कि आगे क्या होता है. यह 12 तारीख को भी हो सकती है. वो चाहते हैं कि ये हो और हम भी यही करना चाहेंगे."

गुरुवार को उन्होंने किम जोंग-उन के साथ अपनी वार्ता रद्द करने की वजह उत्तर कोरिया के "खुले विरोध" को बताया था.

उत्तर कोरिया ने इसके बाद कहा था कि वो "कभी भी किसी भी तरह" से बातचीत चाहता है.

उत्तर कोरिया के उप-विदेश मंत्री किम क्ये-ग्वान ने कहा है कि ट्रंप का मुलाकात रद्द करने का निर्णय "बेहद ख़ेदजनक" था.

12 जून को दोनों देशों के नेता पहली बार सिंगापुर में मिलने को तैयार हुए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)