अब भी हो सकती है डोनल्ड ट्रंप और किम की मुलाक़ात

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ उनकी बैठक अभी भी 12 जून को हो सकती है.
इससे पहले ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन से अपनी प्रस्तावित मुलाक़ात रद्द कर दी थी.
ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, "हम देखेंगे कि आगे क्या होता है. यह 12 तारीख को भी हो सकती है. वो चाहते हैं कि ये हो और हम भी यही करना चाहेंगे."
गुरुवार को उन्होंने किम जोंग-उन के साथ अपनी वार्ता रद्द करने की वजह उत्तर कोरिया के "खुले विरोध" को बताया था.

इमेज स्रोत, White House/BBC
उत्तर कोरिया ने इसके बाद कहा था कि वो "कभी भी किसी भी तरह" से बातचीत चाहता है.
उत्तर कोरिया के उप-विदेश मंत्री किम क्ये-ग्वान ने कहा है कि ट्रंप का मुलाकात रद्द करने का निर्णय "बेहद ख़ेदजनक" था.
12 जून को दोनों देशों के नेता पहली बार सिंगापुर में मिलने को तैयार हुए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












