उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण सुरंगों को 'उड़ाया'

इमेज स्रोत, Reuters
उत्तर कोरिया ने अपने एक मात्र परमाणु परीक्षण स्थल में मौजूद सुरंगों को ध्वस्त कर दिया है.
बताया जा रहा है कि उत्तर कोरिया ने ये क़दम कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव कम करने के लिए उठाया है.
परमाणु परीक्षण स्थल के पास मौजूद कई विदेशी पत्रकारों का कहना है कि उन्होंने एक बड़ा विस्फोट देखा है.
उत्तर कोरिया पहले ही कह चुका था कि परमाणु परीक्षण स्थल को नष्ट करने के लिए 'तकनीकी कदम' 23 से 25 मई के बीच उठाए जाएंगे.
उत्तर कोरिया ने हाल ही में दक्षिण कोरिया और अमरीका के साथ राजनयिक संबंध मज़बूत करने के लिए अपने परमाणु परीक्षण स्थल को नष्ट करने की पेशकश की थी.

अंतिम परीक्षण के बाद
उत्तर कोरिया के उत्तरी पहाड़ी इलाक़े में स्थित इन परमाणु परीक्षण सुरंगों को ध्वस्त करते वक़्त किसी भी अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक को वहां मौजूद रहने की अनुमति नहीं दी गई थी.
उत्तर कोरिया के उत्तर-पूर्वी पहाड़ी क्षेत्र में प्योंगयांग का परमाणु परीक्षण केंद्र पंग्गी-री कॉम्प्लेक्स है. साल 2006 से यहां छह परमाणु परीक्षण किए जा चुके हैं.
पंग्गी-री कॉम्प्लेक्स उत्तर कोरिया का परमाणु परीक्षण स्थल है, जहां मैंटप पहाड़ों के नीचे सुरंगें हैं.
हालांकि कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि ये परमाणु परीक्षण स्थल पिछले साल सितंबर में हुए अंतिम परीक्षण के बाद ही आंशिक रूप से ध्वस्त हो गया था और उपयोग करने लायक नहीं बचा था.

इमेज स्रोत, Getty Images
परीक्षण केंद्र में क्या देखा
लगभग 20 चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों के सामने क़रीब 6 विस्फोट कर इन सुरंगों को ध्वस्त किया गया. बताया गया है कि सुबह दो विस्फोट किए गए और दोपहर में चार.
स्काई न्यूज़ के पत्रकार टॉम चेशायर सुरंग में विस्फोट के वक़्त वहीं मौजूद थे. उन्होंने बताया कि सुरंग के दरवाज़े काफ़ी ख़राब स्थिति में थे और उन्हें तार लगाकर बंद भी किया गया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
उन्होंने कहा, "हम क़रीब 18 घंटे की यात्रा करके परमाणु परीक्षण साइट तक पहुंचे थे. इसमें 12 घंटे की ट्रेन यात्रा, चार घंटे की बस यात्रा और दो घंटे की पहाड़ी चढ़ाई शामिल थी. इसके बाद जब हम एक सरकारी ठिकाने पर पहुंचे तो लगभग 500 मीटर की दूरी से हमने सुंरग में विस्फोट होते देखे."
टॉम चेशायर ने बताया, "उन्होंने गिनती गिनी- एक, दो, तीन. उसके बाद एक बड़ा धमाका हुआ जिसे हम देख तो रहे ही थे. साथ ही उसके कंपन को हम महसूस भी कर सकते थे. धमाके के बाद धूल, उसकी गर्मी और ज़ोरदार आवाज़ हमारे पास तक पहुंची."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














