यहां लिफ्ट लेकर सफ़र करना आम बात है

वेस्ट बैंक

इमेज स्रोत, GERALDINE HOPE GHELLI

आप में से कई लोगों ने कभी-ना-कभी लिफ्ट लेकर सफर किया होगा. लेकिन इसराइल के पूर्व में बसा एक ऐसा इलाका है जहां लोग अक्सर लिफ्ट लेकर ही एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं.

वेस्ट बैंक में लिफ्ट लेना या हिचहाइकिंग यातायात का एक लोकप्रिय तरीका है. यहां आपको कई स्टॉप बने हुए नज़र आ जाएंगे, जहां खड़े होकर लोग आती-जाती गाड़ियों से लिफ्ट मांगते हैं.

वेस्ट बैंक इसराइल और फ़लस्तीन के बीच एक विवादित इलाका है. इस पर इसराइल का कब्ज़ा है, लेकिन फ़लस्तीन भी इस पर अपना हक़ जताता रहा है.

अक्सर वेस्ट बैंक में लिफ्ट लेकर घूमने वाले इसराइली लोग फ़लस्तीनी चरमपंथियों के हमले का शिकार बन जाते हैं.

फ़ोटोग्राफ़र गेराल्डिन होप घेली ने वेस्ट बैंक के इस अनोखे चलन को अपने कैमरे में कैद किया.

वेस्ट बैंक

इमेज स्रोत, GERALDINE HOPE GHELLI

वेस्ट बैंक की ज़मीन अशांति और संघर्ष की गवाह रही है. लेकिन यहां रहने वाले इसराइली खासकर युवा लोग अक्सर लिफ्ट लेकर ही सफर करते हैं. कुछ लोग इस तरीके पर सार्वजनिक यातायात से ज्यादा भरोसा करते हैं.

इसी साल अप्रैल में घेली यहां आए थे. उन्होंने यहां कई युवा रूढ़िवादी यहुदियों से लिफ्ट दी और कई लोगों से बात की.

उन्होंने यहां कई तस्वीरें लीं जिनमें से कुछ तस्वीरें बीबीसी आपको दिखा रही है.

वेस्ट बैंक

इमेज स्रोत, GERALDINE HOPE GHELLI

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर रूट 60 की है. ये वेस्ट बैंक और इसराइल को जोड़नेवाली प्रमुख उत्तर-दक्षिणी सड़क है. इस सड़क का इस्तेमाल इसराइली और फ़लस्तीनी दोनों ही करते हैं.
वेस्ट बैंक

इमेज स्रोत, GERALDINE HOPE GHELLI

वेस्ट बैंक

इमेज स्रोत, GERALDINE HOPE GHELLI

वेस्ट बैंक

इमेज स्रोत, GERALDINE HOPE GHELLI

वेस्ट बैंक

इमेज स्रोत, GERALDINE HOPE GHELLI

एलिक क्रिज़ानोवस्की अमरीका के ब्रुकलिन में पले-बढ़े हैं. वो कहते हैं कि उन्हें इसराइल और वेस्ट बैंक की क्फ़ार तापोच यहूदी बस्ती में घर जैसा महसूस होता है.

इसराइल के कब्ज़े वाले इलाकों में इस तरह की बस्तियों को अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों के तहत ग़ैरकानूनी माना जाता है. हालांकि इसराइल इससे सहमत नहीं है.

एलिक अक्सर लिफ्ट लेना पसंद करते हैं. जब वो गाड़ी चलाते हैं तो वो दूसरे इसराइली लोगों को मुफ्त में लिफ्ट ज़रूर देते हैं.

वेस्ट बैंक

इमेज स्रोत, GERALDINE HOPE GHELLI

मिरव सहर अपनी सुरक्षा के मद्देनज़र अनजान लोगों से लिफ्ट नहीं लेतीं. वो अक्सर उन्हीं लोगों से लिफ्ट लेती है जिन्हें वो पहचानती हैं.

वेस्ट बैंक

इमेज स्रोत, GERALDINE HOPE GHELLI

मिखाइल की ये तस्वीर एलोन मोर बस्ती में ली गई. वो अपनी बस्ती के अंदर होने पर ही लिफ्ट लेते हैं. बाहर जाते हुए वो लिफ्ट तभी लेते हैं जब आस-पास सुरक्षाबल मौजूद हों.

वेस्ट बैंक

इमेज स्रोत, GERALDINE HOPE GHELLI

वेस्ट बैंक

इमेज स्रोत, GERALDINE HOPE GHELLI

बस स्टॉप पर लगे इस साइन बोर्ड में लिफ्ट लेने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए सलाह दी गई है. इस बोर्ड पर पर पांच नियम लिखे हैं:

1. लिफ्ट लेने के लिए हमेशा हिचहाइकिंग स्टेशन की सुरक्षा रेखा के पीछे खड़े रहें. रोड पर खड़े ना हों, नहीं तो आती-जाती गाड़ियां टक्कर मार सकती हैं.

2. संदिग्ध लगने वाली गाड़ियों में ना चढ़ें.

3. जो कार आपके लिए रुकी हो, उसमें चढ़ने से पहले कार में मौजूद लोगों से पहले थोड़ी बात कर लें.

4. अगर आप अकेले हैं और रात अधिक हो गई है तो अपने नज़दीकी सिचुएशन रूम से संपर्क करें. आपकी सुरक्षा के लिए सुरक्षाबलों को भेजा जाएगा.

5. मदद के लिए शोमरोन हॉटलाइन और रिजनल सिचुएशन रूम का नंबर सेव करें और इसे क्विक डायल पर रखें. दुर्घटना होने पर ये मददगार साबित होंगे.

वेस्ट बैंक

इमेज स्रोत, GERALDINE HOPE GHELLI

वेस्ट बैंक

इमेज स्रोत, GERALDINE HOPE GHELLI

वेस्ट बैंक

इमेज स्रोत, GERALDINE HOPE GHELLI

वेस्ट बैंक

इमेज स्रोत, GERALDINE HOPE GHELLI

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)