24 जून से ड्राइविंग कर पाएँगी सऊदी महिलाएँ

सऊदी महिला

इमेज स्रोत, Getty Images

सऊदी अरब में महिलाएँ 24 जून से गाड़ी चला पाएँगी. क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पिछले साल ही इस फ़ैसले की घोषणा कर दी थी.

लेकिन अब जनरल डिपार्टमेंट ऑफ़ ट्रैफ़िक के महानिदेशक मोहम्मद अल बसामी ने तारीख़ का ऐलान कर दिया है.

प्रिंस सलमान

इमेज स्रोत, Reuters

महिलाओं को वाहन चलाने की अनुमति देने का क्राउन प्रिंस का फ़ैसला काफ़ी सुर्खियां में भी रहा. सऊदी अरब के शहरों में इसके लिए कई ड्राइविंग स्कूल खोले गए.

सऊदी अरब अकेला ऐसा देश है जहां दशकों से महिलाओं के गाड़ी चलाने पर प्रतिबंध है. अल बसामी ने बताया, "18 साल और उससे अधिक उम्र की महिलाएं ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकती हैं."

सेर्टिफिकेट प्राप्त करती सऊदी महिला.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ड्राइविंग स्कूल से कोर्स खत्म करने के बाद सेर्टिफिकेट प्राप्त करती सऊदी महिला.

सऊदी अरब के पांच शहरों में महिलाओं के लिए ड्राइविंग स्कूल शुरू किए गए हैं और सिखाने के लिए सऊदी महिलाओं को रखा गया है, जिन्होंने विदेश में ड्राइविंग लाइसेंस हासिल किया है.

सऊदी अरब की महिलाओं ने गाड़ी चलाने पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए सरकार से अपील की थी. प्रतिबंध हटाने का श्रेय 32 वर्षीय क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को दिया जाता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)