सऊदी अरब में पहली बार महिलाओं को गाड़ी चलाने का हक़

मुस्लिम महिला

इमेज स्रोत, Reuters

सऊदी अरब के सरकारी मीडिया के मुताबिक सऊदी शाह सलमान ने एक आदेश जारी किया है जिसमें महिलाओं को पहली बार ड्राइविंग की इजाज़त दी गई है.

सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक सऊदी मंत्रालयों को इस मामले में तीस दिन के अंदर रिपोर्ट तैयार करनी है और ये आदेश जून 2018 से लागू होगा.

सऊदी अरब अकेला ऐसा देश है जहां महिलाओं के गाड़ी चलाने पर प्रतिबंध है.

महिलाओं को ड्राइविंग का अधिकार दिलाने के लिए सालों तक अभियान चलाया गया, कई महिलाओं को इस पाबंदी को तोड़ने के लिए सज़ा भी दी गई.

सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक इस फ़ैसले से ट्रैफिक नियमों के कई प्रावधानों को लागू किया जाएगा जिसमें महिलाओं और पुरुषों के लिए एक जैसे ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना भी शामिल है.

महिलाएं

इमेज स्रोत, GCSHUTTER

इस आदेश में शरिया क़ानून का भी ध्यान रखने की बात कही गई है, हालांकि इस बारे में विवरण नहीं दिया गया है.

सऊदी प्रेस एजेंसी ने कहा है कि वरिष्ठ धार्मिक विद्वानों की परिषद के सदस्यों ने बहुमत में इस फ़ैसला का समर्थन किया है.

अमरीकी विदेश मंत्रालय ने इसका स्वागत करते हुए इसे सही दिशा में उठाया गया क़दम बताया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)