सीरिया: केमिकल हमले की जगह पहुंचा जांच दल

केमिकल हमले की जगह

इमेज स्रोत, EPA/YOUSSEF BADAWI

सीरिया में राजधानी दमिश्क के नज़दीक डूमा में कथित रासायनिक हमले की जगह पर आख़िरकार अंतरराष्ट्रीय रासायनिक हथियारों के विशेषज्ञ पहुंच गए हैं और उन्होंने जगह का जायज़ा लिया है.

ऑर्गनाइज़ेशन फ़ॉर द प्रोहिबिशन ऑफ़ केमिकल वीपन्स (ओपीसीडब्ल्यू) ने सीरिया के डूमा में जाकर वहां से नमूने और अन्य सबूत इकट्ठा किए हैं.

डूमा में फिलहाल सीरिया और रूस का नियंत्रण है और दोनों ने किसी तरह के रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से इनकार किया है.

बताया जा रहा है कि 7 अप्रैल को हुए रासायनिक हमले में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इन कथित रासायनिक हमले को मुद्दा बनाते हुए कई बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चर्चा और आरोपों का दौर चला जिसके बाद अमरीका, फ्रांस और ब्रिटेन ने सीरिया पर मिसाइलें दाग़ी.

ओपीसीडब्ल्यू की लैब

इमेज स्रोत, JOHN THYS/AFP/Getty Images

ओपीसीडब्ल्यू ने एक प्रेस रिलीज़ में कहा है कि उनकी टीम में हमले की जगह का निरीक्षण किया और इकट्ठा किए गए नमूने जांच के लिए द हेग के रिजस्विक में मौजूद अपने लैब में भेजे हैं.

ओपीसीडब्ल्यू ने कहा है कि हमले की जगह से जांचकर्ताओं ने कुछ अन्य सामान भी इकट्ठा किया है.

आईटीवी के एक संवाददाता ने ओपीसीडब्ल्यू की टीम के डूमा से वापिस दमिश्क जाने का वीडियो बनाया है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

बीते एक सप्ताह से दमिश्क में नौ सदस्यों की ओपीसीडब्ल्यू की जांच टीम डूमा में हमले की जगह पर जाने का इंतज़ार कर रही थी.

ये टीम बीते बुधवार को इलाके का दौरा करने वाली थी लेकिन मंगलवार को स्थिति का जायज़ा लेने गए संयुक्त राष्ट्र के एक दल पर हमला होने के बाद इस दौरे को टाल दिया गया था.

पश्चिमी देशों के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें डर है कि रसायनिक हमले की जगह पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई हो सकती है.

बुलेट प्रूफ जैकेट

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, द हेग में ओपीसीडब्ल्यू के दफ्तर में बुलेट प्रूफ जैकेट और हेलमेट रखे गए हैं जिसे ऐसे दौरों के लिए इस्तेमाल किया जाता है

डूमा बीते कुछ वक्त से हमले के केंद्र में रहा है. हाल तक रूस के समर्थन में सीरियाई सेना ने दमिश्क के नज़दीक डूमा में विद्रोहियों को निकालने के लिए हमले किए गए थे. यहां अब भी इमारतों के मलबे के ढ़ेर लगे हुए हैं और इस कारण यहां जांच करने जाना भी ख़तरे से खाली नहीं है.

7 अप्रैल के बाद रूसी सेना के साथ हुए एक समझौते के तहत विद्रोहियों ने यहां से बाहर निकलने का फ़ैसला किया.

हालांकि इस बात का संदेह जताया जा रहा है कि यहां रासायनिक हथियारों के फोरेंसिक सबूतों को मिटाने की कोशिशें की जा सकती हैं, लेकिन कई विदेशी पत्रकार पहले से ही इस शहर का दौरा कर चुके हैं.

वीडियो कैप्शन, केमिकल हमले की जांच

रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर ओपीसीडब्ल्यू पर आरोप लगाया है कि वो कथित हमले की जगह में जांच दल भेजने में देरी कर रही है.

रूस ने मांग की है कि "अधिकतम निष्पक्षता के साथ मामले की जांच" और जितनी जल्दी हो सके अपनी "रिपोर्ट" देने की मांग की है.

वीडियो कैप्शन, अमरीका, फ़्रांस और ब्रिटेन ने शनिवार सुबह सीरिया में अलग-अलग सरकारी ठिकानों पर बमबामी शुरू

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)