नज़रिया: क्या रोहिंग्या चरमपंथियों ने हिंदुओं को मारा?

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, रवि नायर
- पदनाम, मानवाधिकार कार्यकर्ता, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
'म्यांमार के रखाइन प्रांत में रविवार को 28 हिंदुओं के शव बरामद किए गए.'
म्यांमार की सेना के इस दावे को भारत ही नहीं दुनिया भर के मीडिया के बड़े तबके में जगह दी गई.
बर्मा की सरकार के हवाले से अपुष्ट दावे किए गए कि रोहिंग्य चरमपंथियों ने पिछले महीने कथित रूप से इन हिंदुओं की हत्या कर दी थी. हालांकि स्वतंत्र सूत्रों से पुष्टि नहीं हो सकी.
वहीं अराकान रोहिंग्या साल्वेशन आर्मी (एआरएसए) ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा है कि उसने नागरिकों पर हमले नहीं किए हैं.
इससे पहले पांच सितंबर को म्यांमार सेना के प्रमुख ने फ़ेसबुक पर पोस्ट किया था, 'एआरएसए के बंगाली चरमपंथी विदेशी सरकार की मदद से म्यांमार के प्रमुख शहरों में हमला करने की योजना बना रहे हैं.'

इमेज स्रोत, Getty Images
सेना का दावा
ना कोई सबूत, न प्रेस विज्ञप्ति, न ही पत्रकारों के लिए सवाल पूछने का कोई मौका. सिर्फ़ फ़ेसबुक पोस्ट!
म्यांमार सेना के पुरातनपंथी लोग, नई तकनीक के प्रेमी 21वीं सदी के युवा बन गए हैं.
म्यांमार सेना के दावे इसलिए भी रोचक हैं क्योंकि सेना ने चरमपंथ को विदेश से मिल रहे समर्थन की बात संयोगवश उसी दिन की, जिस दिन मिज़्ज़िमा ने भारत और बांग्लादेश के अज्ञात सूत्रों के हवाले से प्रकाशित ख़बर में ये दावा किया कि पाकिस्तान और इस्लामिक स्टेट ने अराकान रोहिंग्या साल्वेशन आर्मी की 25 अगस्त को तड़के पुलिस चौकियों पर हमला करने में मदद की थी. इन्हीं हमलों के बाद रखाइन प्रांत में हिंसा और वहां मौजूदा मानवीय संकट शुरू हुआ.
मिज़्ज़िमा की रिपोर्ट में ये दावा भी किया गया कि पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई ने बांग्लादेश में चिटगांव की पहाड़ियों पर एआरएसए के लड़ाकों को प्रशिक्षण देने में मदद की है.

इमेज स्रोत, Getty Images
ख़बर का भारतीय कनेक्शन
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट के इराक़ में भर्ती करने वाले लड़ाके ने म्यांमार में सेना, बौद्धों और हिंदु कट्टरपंथियों के ख़िलाफ़ जिहादी अभियान के लिए एआरएसए को मुबारकबाद भी दी.
ये भारतीय ख़ुफिया एजेंसियों की तरफ़ के रिकॉर्ड की गई एक कॉल के हवाले से कथित तौर पर बताया गया.
ये कड़ा प्रहार था. ये म्यांमार में इस्लामिक स्टेट के पहुंचने का एलान था. ये बिल्कुल ऐसा था जैसे 'घर-घर कम्युनिस्ट पहुंच गए हैं!
चिटगांव की पहाड़ियां बांग्लादेश में सबसे ज़्यादा सैन्य मौजूदगी वाला इलाक़ा है. बांग्लादेश की ख़ुफ़िया सेवा सैन्यबल ख़ुफ़िया निदेशालय (डीजीबीएफ़आई) कोई अनाड़ी एजेंसी नहीं है.
जब शेख़ हसीना की सरकार चरमपंथियों के साथ बड़े संघर्ष में उलझी हो, ऐसे में ये कहना भोलापन ही होगा कि बांग्लादेश की सेना, बांग्लादेश राइफ़ल्स, डीजीबीएफ़आई और रैपिड एक्शन बटालियन- सबने अपने सर रेत में घुसा रखे हैं.
म्यांमार की न्यूज़ वेबसाइट
ये भी नहीं भूलना चाहिए कि मिज़्ज़िमा को भारत में निर्वासित रहे म्यांमारवासी ने ही स्थापित किया था. उन पर लगे हाइजैकिंग के आरोपों को आपसी बातचीत से निबटा दिया गया था.
निर्वासन के दौरान उन्हें भारत सरकार ने उन्हें दुनियाभर में आने-जाने के लिए भारतीय पासपोर्ट भी दिया था.
लुइस कैरोल के शब्दों में कहा जाए तो यह और रोचक होता जा रहा है. दिल्ली से संचालित एक वेब पोर्टल के संचालक जो ख़ुद भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियों के साथ संबंध को स्वीकार करता हो, वो एक ऐसी अपुष्ट ख़बर को प्रकाशित करे जिसमें दावा किया गया हो कि एएसआरए के लड़ाके बौद्धों और हिंदुओं की हत्याएं कर रहे हैं.
ये कहानी रंगून से चलने वाले एक वेबसाइट पर भी छपी. हालांकि रंगून से चलने वाली इस वेबसाइट की शुरुआत पहले थाईलैंड में हुई थी. इसी ख़बर के आधार पर बर्मा के सेना प्रमुख ने अपना फेसबुक पोस्ट लिखा. और फिर सब लोग एक पहेली में उलझ कर रह गए.
म्यांमार का सच
म्यांमार ने अभी तक संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संधि के तहत एक भी जांच प्रक्रिया को स्वीकार नहीं किया है.
न ही म्यांमार ने राजनीतिक और नागरिक अधिकारों पर अंतरराष्ट्रीय समझौते को स्वीकार किया है.
इसके अलावा उसने न तो उत्पीड़न के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र समझौते को माना है और ना ही किसी भी तरह के नस्लीय भेदभाव को ख़त्म करने के लिए या ज़बरदस्ती ग़ायब किए जाने के ख़िलाफ़ सुरक्षा देने वाले अंतरराष्ट्रीय समझौते को स्वीकार किया है.
19 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में बोलते हुए म्यांमार पर स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय फ़ैक्ट फ़ाइंडिंग मिशन के प्रमुख मारज़ूकी दारुसमान ने कहा था कि वो अभी तक म्यांमार नहीं जा पाए हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
जांच से हीलाहवाली
म्यांमार में मानवाधिकारों की जांच करने के लिए 30 मई को गठित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की तीन सदस्यीय टीम को रखाइन जाने की अनुमति नहीं दी गई.
पूर्व संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान की अध्यक्षता वाली इस समिति को मानवाधिकार उल्लंघन के व्यक्तिगत मामलों की जांच के अधिकार भी नहीं दिए गए हैं.
म्यांमार सरकार की रखाइन प्रांत के मोंगडॉ में मानवाधिकारों की जांच के लिए गठित जांच आयोग ने 8 अगस्त 2017 को अपनी अंतिम रिपोर्ट पेश की.
हैरत की बात नहीं है कि ये जांच आयोग कई आरोपों की पुष्टि नहीं कर सका और आगे जांच की ज़रूरत बताई. जांच आयोग ने मानवाधिकार उल्लंघन के गंभीर आरोपों को ख़ारिज़ कर दिया.
अंतरराष्ट्रीय जांच
अगर म्यांमार की सेना को इस बात पर पक्का यकीन है कि एआरएसए के सदस्यों ने ही हिंदू लोगों की हत्याएं की हैं तो उन्हें तुरंत सामूहिक कब्रों पर पीड़ितों की पहचान के लिए बने अंतरराष्ट्रीय जांच आयोग को तुरंत आमंत्रित करना चाहिए.
इस अंतरराष्ट्रीय जांच आयोग के मुताबिक सामूहिक कब्रों की दो कारणों से उच्च स्तरीय फोरेंसिक जांच ज़रूरी है. पहला ये कि सबूतों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अभियोजनों में इस्तेमाल किया जा सके.
दूसरा, परिवार को ये हक़ है कि उन्हें पता चल सके कि उनके प्रियजनों के साथ क्या हुआ था और वो अपने प्रियजनों की पहचान के बाद विधिवत अंतिम संस्कार भी कर सकें.
म्यांमार की सेना
संघर्ष के दौरान ग़लत जानकारियां देने का एक बड़ा खेल है.
आपको हाल के दशकों के दौरान इराक़ के महाविनाश के हथियार या कुवैत में मरते हुए बच्चों से इन्क्यूबेटर्स छीन लिए जाने की रिपोर्टों तो याद ही होंगी.
दूसरे विश्व युद्ध से पहले की राइख़स्टॉग अग्निकांड या पहले विश्व युद्ध का जिम्मरमैन टेलीग्राम याद है?
ये ख़ुफ़िया ब्रिगेड अच्छी तो है लेकिन अपने पैरों के निशान छुपाना भूल गईं. रोहिंग्या मामले में सभी कहानी का स्रोत म्यांमार की सेना के प्रमुख का फ़ेसबुक पेज ही है.
मीडिया के लिए इस कहानी के क्या सबक हैं? वो ये कि तथ्य पवित्र हैं, टिप्पणी तो कोई भी कर सकता है.
(रवि नायर, साउथ एशिया ह्यूमन राइट्स डॉक्यूमेंटेशन सेंटर से जुड़े हैं.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















